सुप्रभात सुविचार (Suprabhat Suvichar In Hindi) ~ Good Morning Whatsapp Messages In Hindi Subh Vichar

Good Morning Whatsapp Messages

सुप्रभात सुविचार ( Good Morning Whatsapp Messages) हिंदी में आपके साथ साझा करते हुए काफी अच्छा महसूस हो रहा हैं। यदि प्रत्येक सुबह हम एक सुविचार को पढ़ते हैं तो हमें जीवन के प्रति एक अच्छी सीख मिलती  है, हमारा मनोबल बढ़ता हैं और साथ ही साथ हम अपनी सोच और अपने व्यक्तित्व को भी ऊँचा करते जाते हैं। यह शब्द सुविचार ही नहीं बल्कि जीवन के मंत्र भी हैं।  यहाँ मैं पाठकों के लिए सर्वश्रेष्ठ संग्रह साझा कर रहा हूँ जो आप पढ़ें और शेयर करें। तो आइयें जानते हैं ज़िन्दगी से जुडी बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ –

Suprabhat Suvichaar, Good Morning Whatsapp Messages In Hindi ~ ज़िन्दगी से जुडी बहुत ही सुन्दर पंक्तियाँ –

“आपके कर्म ही आपकी पहचान है, वरना एक नाम के हजारो इंसान है !”

 

“रिश्तों” की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए
क्योंकि दोनों को कमाना मुश्किल है, पर गँवाना आसान।”

 

“किसी को खुश रखने का मौका मिले तो छोड़िये मत
फरिश्ते होते हैं वह लोग जो दूसरों की खुशी का ख्याल रखते हैं”

 

“यदि हम अभी भी उस व्यक्ति को ढूंढ रहे हैं, जो हमारी जिंदगी बदल सकता है.
तो हमें एक बार आईने में देखना चाहिए, क्यू कि खुद से ज्यादा हमे और कोई नही बदल सकता.”

 

“बहुत आसान होता है , उदाहरण पेश करना ,
बहुत मुश्किल होता है , स्वंय कोई उदाहरण बनना….!”

 

“जिदंगी का खुबसूरत
लम्हा कौन सा होता है??
Fantastic Answer :
जब आपका परिवार आपको
दोस्त समझने लगे और
आपके दोस्त आपको
अपना परिवार”

 

“हमारा ‘व्यवहार’ कई बार
हमारे ‘ज्ञान’ से अधिक ‘अच्छा’
साबित होता है।
क्योंकि जीवन में जब
‘विषम’ परिस्थितियां आती हैं,
तब ज्ञान ‘हार’ सकता है,
परन्तु ‘व्यवहार’ से हमेशा
‘जीत’ होने की ‘संभावना’ रहती है।”

 

“गुणों के सहारे ही व्यक्ति सफल हो पाता है, मगर विनय और विवेक साथ हो तो शिखर छू जाता है !
जब हम अकेले हों तब अपने विचारों को संभालें और जब हम सबके बीच हों तब अपने शब्दों को संभालें…..!!”

Best Collection of Good Morning Whatsapp Messages

“कैसे हो पायेगी
अच्छे इंसान की पहचान

दोनो ही नकली हो गए है
आँसू और मुस्कान….

संबंध उसी आत्मा से,
जुड़ता है जिनका हमसे,

पिछले जन्मों का कोई रिश्ता’
होता है’
वरना दुनिया के इस भीड़ में,,
कौन किसको जानता है..”

 

“इंसान नीचे बैठा दौलत गिनता है
कल इतनी थी – आज इतनी बढ गयी..

ऊपर वाला हंसता है और इंसान की सांसे गिनता है…
कल इतनी थीं – आज इतनी कम हो गयीं..”

 

“दुनियां के रैन बसेरे में..
पता नही कितने दिन रहना है,
“जीत लें सबके मन को..
बस यही जीवन का गहना है..!!”

 

“चमचा जिस बर्तन में होता है
उसे ही ख़ाली कर देता है…
बात बहुत गहरी है , परन्तु
सत्य है……..!!!”

 

“कुछ इकट्ठा भी उन्हीं के पास होता है जो बांटना जानते हैं फिर चाहे भोजन हो प्यार हो अपनापन हो या सम्मान !”

 

“रिश्ता”बारिश जैसा नहीं होना चाहिए, जो बरसकर खत्म हो जाय।
बल्कि
“रिश्ता” हवा की तरह होना चहिये, जो खामोश हो मगर सदैव आस पास हो…”

 

“जिन्हें फ़िक़र थी कल की
वे रोए रात भर
जिन्हें यकीन था रब पर
वे सोए रात भर.”

 

“भलाई करते रहिए बहते पानी की तरह…!!!
बुराई खुद ही किनारे लग जाएगी, कचरे की तरह…”

 

“सब के दिलों का
एहसास अलग होता है …
इस दुनिया में सब का
व्यवहार अलग होता है …
आँखें तो सब की
एक जैसी ही होती है …
अंदाज़ अलग होता है !”

 

“खुशियां उगे न खेत में,
मिले न हाट बाजार…. ।
अपने अंदर ढूंढ लो,
भरा अतुल भंडार… ।।”

 

“मन के अनुकूल” हो तो
“हरि कृपा”
और
“मन के विपरीत” हो तो
“हरि इच्छा”
इस तथ्य को धारण कर लें तो जीवन में आनंद ही आनंद है।”

 

“जब मन खराब हो
तब बुरे शब्द ना बोलें,
क्योंकि..
खराब मन को
बदलने के मौके बहुत मिल जायेंगे
लेकिन शब्दों को बदलने के मौके
फिर नहीं…मिलेंगे.!!!!”

Life Related Good Morning Whatsapp Messages

“जब आँसू आपका हो और पिघलता कोई और हो तब ये समझ लेना की वो रिश्ता उच्च से उच्चकोटि का है फिर चाहे वो रिश्ता प्रेम का हो या मित्रता का !”

 

“देश में राजा
समाज में गुरु
और परिवार में पिता
कभी साधारण नहीं होते,
निर्माण और प्रलय
दोनों उन्हीं के हाथों में होता है..!”

 

“बहुत खुश किस्मत होते है वे लोग जिन्हें
”समय” और ”समझ” एक साथ मिलती है,

क्योंकी अक्सर ”समय” पर ”समझ” नही
आती और जब ”समझ” आती है तो
”समय” हाथ से निकल जाता है!!!”

 

“यादों के पन्नो से भरी है
जिंदगी
सुख और दुःख कि पहेली है
जिंदगी
कभी अकेले बैठ कर
सोच कर तो देखो
संबंधों के बगैर अधूरी है जिंदगी​​”

 

“जीवन में खुशी का अर्थ लड़ाइयाँ लड़ना नहीं, बल्कि उन से बचना है ।
कुशलता पूर्वक पीछे हटना भी अपने आप में एक जीत है ।
क्योकि
“अभिमान” की ताकत फरिश्तो को भी “शैतान” बना देती है, और
“नम्रता” साधारण व्यक्ति को भी “फ़रिश्ता” बना देतीहै ।
हँसते रहिये हंसाते रहिये”

 

“किसी रिश्ते में निखार, सिर्फ अच्छे समय में हाथ मिलाने से नहीं आता।
बल्कि
नाज़ुक समय में हाथ थामने से आता है।
कुछ लोग “ज़िन्दगी” होते हैं,
कुछ लोग “ज़िन्दगी” में होते हैं।
कुछ लोगों से “ज़िन्दगी” होती है,
“पर”
कुछ “लोग होते हैं” तो “जिंदगी”होती है।।”

 

“चावल अगर कुमकुम के साथ मिल जाऐं
तो किसी के मस्तक तक पहुंच जाते हैं
और दाल के साथ मिल जाऐं
तो खिचड़ी बन जाते है
अर्थात …..हम कौन हैं उसके महत्व से ज्यादा…… *किनकी संगत में हैं , यह बहुत महत्वपूर्ण है ।”

 

“मधुमक्खियाँ केवल अँधेरे में काम करती हैं।
विचार केवल मौन में काम आते हैं,
नेक कार्य भी गुप्त रहकर ही कारगर होते हैं।..”

 

“जो यह सोचते हैं कि वे किसी प्रकार की सेवा करने योग्य नहीं हैं…
वे शायद पशुओं और वृक्षों को भूल जाते हैं…
कितने देव, कितने धर्म, कितने ही पंथ चल पड़े इस शोकग्रस्त संसार में.
पर संसार को दयावानों की आवश्यकता है।”

 

एक बुज़ुर्ग ने बहुत ही सुंदर बात कही है,
“आज की पीढ़ी इकठ्ठा करने के लिए जी रही है “……….
और हमारी पीढ़ी इकठ्ठा रहने के लिए जीती रही।

 

“अभिमान” तब आता है, जब हमें लगता है कि हमने कुछ किया है और,
“सम्मान” तब मिलता है जब दुनिया को लगता है कि आपने कुछ किया है …..!

Selected Collection of Good Morning Whatsapp Messages

“एक चीज़ जो रोज घट रही है, वो है आयु।
एक चीज़ जो रोज बढ़ रही है, वो है तृष्णा।
एक चीज़ जो सदा एक सी रहती है,
वो है “विधि का विधान।”

 

“एक सुखद जीवन के लिए,
मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और
हृदय में पवित्रता जरूरी है।
जिसका मन मस्त है.. उसके पास समस्त है..!!”

 

“मजबूत होने मे मज़ा ही तब है जब सारी दुनिया कमज़ोर कर देने पर तुली हो।
काबिलियत इतनी बढाओ कि आपको हराने के लिये कोशिशें नही साजिशें करनी पड़ें…॥”

 

“परमात्मा कभी ……
भाग्य नहीं लिखता।
जीवन के हर कदम पर…..हमारी सोच, हमारा व्यवहार एवं हमारे कर्म ही हमारा……
भाग्य लिखते हैं।”

Nice Collection of Good Morning Whatsapp Messages

“नाराज न होना कभी,
यह सोचकर कि…
काम मेरा_
और_
नाम किसी का_
हो रहा है..?

घी और रुई सदियों से,
जलते चले आ रहे हैं…,
और
लोग कहते हैं…,
दिया जल रहा है।”

 

“इच्छाएँ,
सपने,
उम्मीदें
और नाखून.
इन्हें समय-समय
पर काटते रहें,
अन्यथा ये दुखः
का कारण बनते हैं……!!!”

 

अगर “जिंदगी” को “कामयाब”
बनाना हो तो याद रखें,
“पाँव” भले ही “फिसल” जाये
पर “जुबान” को
कभी मत फिसलने देना..

 

The most difficult task is to make everybody happy, the simplest task is to be happy with everyone.

 

“जो ज्ञानी होता है
उसे समझाया जा सकता है,
जो अज्ञानी होता है उसे भी
समझाया जा सकता है।
परन्तु जो अभिमानी होता है
उसे कोई नहीं समझा सकता। उसे केवल “वक्त”ही
समझा सकता है।”

 

मनुष्य को अपनी ओर खींचने वाला यदि
दुनिया में कोई असली चुम्बक है., तो
वह है आपका प्रेम
और..,
आपका व्यवहार…!!

 

“भावनाओं को व्यक्त करने का सही तरीका होना चाहिए
प्रत्येक लिखी हुई बात को पढ़ने वाला नहीं समझ सकता क्योंकि लिखने वाला भावना लिखता है और लोग केवल शब्द पढ़ते है !”

 

“माना कि आप
किसी का भाग्य नहीं
बदल सकते,
लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्ग-दर्शन तो कर सकते हैं।
भगवान कहते हैं जीवन में कभी मौका मिले तो—–
“सारथी” बनना,
स्वार्थी नही।।”

 

“भगवान ने सभी को
धनुष के आकार के
होठ दिये है….,

मगर इनसे शब्दों के बाण
ऐसे छोड़िये,

जो सामने वाले के
दिल को छू जाये,.

ना की
दिल को छेद जाये……!!!”

आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं है,
जो आपके सामने कहे गए,
बल्कि उन शब्दों में है,
जो आपकी अनुपस्थिति में
आपके लिए कहे जाते है।

 

“शरीर में कोई सुन्दरता नहीं है
सुन्दर होते हैं
व्यक्ति के कर्म, उसके विचार
उसकी वाणी, उसका व्यवहार
उसके संस्कार
और उसका चरित्र !
जिसके जीवन में यह सब है वही इंसान दुनियां का सबसे सुंदर शख्स है।”

 

Best Hindi Good Morning Whatsapp Messages For Life

 

Lovely times of life
will not return back
But
the lovely relation
and
missing memories
of lovely people
will stay in the heart
forever

* Good Morning *

 

“जीवन “गणित” है।
सांसें “घटती” है
अनुभव “जुड़ते” है।

अलग अलग “कोष्ठकों” में
बंद हम
बुनते रहते हें “समीकरण” ।
लगाते रहते हैं “गुणा”- “भाग”
जबकि
अंतिम सत्य “शून्य है ।”

 

“कभी कभी उदासी की
आग हैं जिंदगी..
कभी कभी खुशियों का
बाग हैं जिंदगी…
हंसता और रुलाता
राग हैं जिंदगी…
कड़वे और मीठे अनुभवों
का स्वाद हैं जिंदगी..
पर अंत मे तो
अपने
किये हुए कर्मो का
हिसाब है जिंदगी..!!”

 

“पाप निसंदेह बुरा है!
लेकिन
उस से भी बुरा है,
पुण्य का अहंकार!”

 

“फोटोग्राफर कहता है:
स्माइल प्लीज
पता है क्यों?
ताकि फोटो
सुन्दर आ सके।
जब दो पल मुस्कुराने
से फोटो सूंदर आ सकता
है तो सदा मुस्कुराने की
आदत डालने से क्या जीवन
सुन्दर नहीं हो सकता?
सदा हसते मुस्कुराते रहिए”

 

दो तथ्य आपके व्यक्तित्व
को परिभाषित करते हैं :-
आपका धैर्य
जब आपके पास कुछ
न हो
आपका व्यवहार
जब आपके पास सब
कुछ हो..!
शुभ प्रभात

 

“जिदंगी मे दो शब्द बहुत खास है:-
‘प्रेम’ और ‘ध्यान’….
क्योंकि ये अस्तित्व के मंदिर के दो विराट दरवाजे हैं,
चाहो तो ‘प्रेम’ से प्रवेश कर जाओ,
चाहो तो ‘ध्यान’ से प्रवेश कर जाओ।
शर्त एक ही हैः अहंकार दोनों में छोड़ना होता है।”

 

“लगन” व्यक्ति से वो करवा लेती हैं…
जो वह नहीं कर सकता…!!!
“साहस” व्यक्ति से वो करवाता है…
जो वह कर सकता हैं…!!!
किन्तु
“अनुभव” व्यक्ति से वही करवाता है..
जो वास्तव में उसे करना चाहिए..!!!

 

जीवन में सुख साधन संपन्न व्यक्ति भाग्यशाली होते हैं,,
‘लेकिन परम सौभाग्यशाली वो हैं जिनके पास.,,..
“भोजन है और भूख भी है,
‘सेज है और नींद भी है,
‘धन है साथ में धर्म भी है,
‘विशिष्टता के साथ शिष्टता भी है,””.
सुप्रभात

 

मुस्कराना जिन्दगी का वो खूबसूरत लम्हा है..
जिसका अंदाज सब रिश्तो से अलबेला है..!
जिसे मिल जाये वो तन्हाई में भी खुश,
और जिसे ना मिले वो भीड़ में भी अकेला है..!!

 

कैसे खिलेंगे जिंदगी के फूल ,
अगर
ढुंढते रहेंगे एक – दुसरे की भूल…!!

जिंदगी मे कुछ खोना पडे तो
यह दो लाइन याद रखना..!!

जो खोया उसका गम नही, पर जो
पाया है वह किसी से कम नही..!!

जो नही है वह एक ख्वाब है पर जो
जो मिला है वह लाजवाब है…!!

Top Good Morning Whatsapp Messages

इंसान जब हथेली की रेखाओं में
भविष्य ढूंढने लगे,
तब समझ लेना कि,
उसकी बाजुओं में ताकत,
और
मन में विश्वास खत्म हो गया है..

 

सृष्टि का एक नियम हैं
जो बांटोंगे
वही आपके पास
बेहिसाब होगा
फिर वह चाहे
धन हो , अन्न हो
सम्मान हो , अपमान हो
नफरत हो
या
मोहब्बत

Good Morning Whatsapp Messages For Life

सच्चे और शुभचिंतक लोग..
हमारे जीवन में…
सितारों की तरह होते है…!!
वो चमकते तो सदैव ही रहते है,
परंतु…दिखायी तभी देते है,
जब अंधकार छा जाता है.

 

जिंदगी खेलती भी उसी के साथ है, जो खिलाड़ी, बेहतरीन होता है.!
दर्द सबके एक से है, मगर हौंसले सबके अलग अलग है, कोई हताश हो के बिखर जाता है, तो कोई संघर्ष करके निखर जाता है.
!!Good Morning!!

 

बहुत सौदे होते हैं संसार में
मगर..
सुख बेचने वाले
और
दुःख खरीदने वाले नहीं मिलतें,
पता नहीं क्यों ?
लोग रिश्ते छोड़ देते हैं
लेकिन जिद नहीं..!

 

न का “अर्थ” है
भीतर से मुस्कुराना
और
सेवा का “अर्थ” है
इस मुस्कुराहट को औरों तक पँहुचाना…

इस संसार मे अनेक कलाएं है,
लेकिन इन कलाओं मे सबसे अच्छी कला है, दूसरों के “ह्रदय” को छू लेना…

 

जीवन को इतना शानदार बनाओ,की आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आखों में भी चमक आ जाए..!!

 

खामोशियां भी रिश्ते खा जाती है..!
थोडा ही सही ताल्लुक़ जिंदा रखिये….
सुप्रभात

 

जब तक साँस है,
“टकराव” मिलता रहेगा।
जब तक रिश्ते हैं,
“घाव” मिलता रहेगा।
पीठ पीछे जो बोलते हैं,
उन्हें पीछे ही रहने दो।
अगर हमारे कर्म,
भावना और रास्ता सही है ..
तो,
गैरों से भी ” लगाव ” मिलता रहेगा..

 

इंसान जब हथेली की रेखाओं में
भविष्य ढूंढने लगे,
तब समझ लेना कि,
उसकी बाजुओं में ताकत,
और मन में विश्वास खत्म हो गया है..

 

गुरूर में इंसान को कभी
इंसान नहीं दिखता !
जैसे छत पर चढ़ जाओ तो
अपना ही मकान नहीं दिखता !!

 

” छोटी सोच ” शंका को जन्म देती है….और बड़ी सोच
” समाधान ” को…

सब दुःख दूर होने के
बाद मन प्रसन्न होगा
ये आपका भ्रम है..!

मन प्रसन्न रखो
सब दुःख दूर हो जायेंगे
यही हकीकत है… !!!!

 

“सुनना” सीख लो तो “सहना” सीख जाओगे, और “सहना” सीख लिया तो “रहना” सीख जाओगे।

 

इंसान नहीं बोलता,
उसके दिन बोलते हैं।।
जब दिन नहीं बोलते तो,
इंसान लाख बोले,
उसकी कोई नहीं सुनता।।

नीयत साफ़ और मक़सद सही हो तो, यकीनन किसी न किसी रूप में ईश्वर भी आपकी मदद करते है…

 

तारीफ़ करने वाले बेशक आपको
पहचानते होंगे,
मगर फ़िक्र करने वालो को आपको
ही पहचानना होगा ।
जिस तरह सिलाई मशीन
में धागा नहीं डालने पर
वो चलती तो है
पर कुछ सिलती नहीं..
इसी तरह….
रिश्तों में अपनापन नहीं डालोगे
तो ज़िन्दगी चलेगी ज़रूर
पर रिश्तों को जोड़ नहीं पायेगी !!

Good Morning Whatsapp Messages Please Share

अर्जुन ने कृष्ण से पूछा ;
” ज़हर क्या है “..?
कृष्ण ने बहुत सुन्दर जबाब दिया …
” हर वो चीज़ , जो ज़िन्दगी में
आवश्यकता से अधिक होती है ,
👉 वही ” ज़हर ” है❗
फ़िर चाहे वो *ताक़त हो , धन हो , भूख हो , लालच हो , अभिमान हो , आलस हो , महत्वकाँक्षा हो , प्रेम हो या घृणा ..,
” जहर ही है “…‼

 

श्रेष्ठ वही है जिसमें…
दृढ़ता हो, जिद नहीं.
बहादुरी हो, जल्दबाजी नहीं.
दया हो, कमजोरी नहीं.
ज्ञान हो, अहंकार नहीं
करूणा हो, प्रतिशोध नहीं
निर्णायकता हो, असमंजस नहीं….
अगर लोग आपकी अच्छाई को
आपकी कमजोरी समझने लगते हैं,
तो यह उनकी समस्या है, आपकी नहीं…

 

नसीहत वो सच्ची बात है,
जिसे हम कभी ग़ौर से नहीं सुनते..
और तारीफ वह धोखा है,
जिसे हम पूरे ध्यान से सुनते हैं..

 

कभी-कभी अच्छे लोगों से
भी गलतियां हो जाती है…
इसका ये मतलब नहीँ है कि
वो बुरे हैं, बल्कि इसका ये …
मतलब हैं, कि वो भी…..!!
एक इंसान हैं…..!!!

 

दर्पण में मुख और संसार मे सुख,
होता नही है, बस दिखता है।

 

भगवान मेरा ये सम्बन्ध सबसे हमेशा बनाए रखे
मैं कैसा हूँ ?
मुझे नहीं मालूम।
लेकिन~
मुझे मिला हुआ हर व्यक्ति,
बहुत ही अच्छा है,
मै उनका ह्रदय से सम्मान करता हूँ..!

 

” मनचाहा ” बोलने के लिए ,
” अनचाहा ” सुनने की ताकत होनी चाहिए l

मै दीपक हूँ, मेरी दुश्मनी तो
सिर्फ़ अंधेरे से है,,,,
हवा तो बेवजह ही मेरे
ख़िलाफ़ है!
हवा से कह दो कि खुद को
आज़मा के दिखाए,,,,,,
बहुत दीपक बुझाती है,
एक जला के दिखाए !!

 

आओ,किसी को परखने की साजिश छोड़कर
समझने की कोशिश करते हैं,
फिर आसान रिश्तो को जी भर के जीते हैं..!!

 

“उनके लिये सवेरे नही होते …,
जो जिन्दगी मे कुछ भी पाने की
उम्मीद छोड चुके है….,

उजाला तो उनका होता है….,
जो बार बार हारने के बाद कुछ
पाने की उम्मीद रखे है…!!

 

कभी कभी “गुस्सा”
मुस्कुराहट से भी ज्यादा ‘स्पेशल’ होता है !!!!
“क्योंकि”

“स्माइल” तो सबके लिए होती है,
मगर “गुस्सा” सिर्फ उसके लिए होता है……

जिसे हम कभी “खोना” नहीं चाहते.

 

जरूर कोई तो लिखता होगा
“कागज” और “पत्थर”
का भी नसीब..
वरना ये मुमकिन नहीं कि,
कोई पत्थर “ठोकर” खाये..!
और कोई पत्थर “भगवान्” बन जाये..!!
और
कोई कागज “रददी”और
कोई कागज” गीता” बन जाये..!

 

डाली से टूटा फूल फिर से
लग नहीं सकता है
मगर
डाली मजबूत हो तो उस पर
नया फूल खिल सकता है
उसी तरह ज़िन्दगी में🍁
खोये पल को ला नहीं सकते
मगर
हौसलें व विश्वास से
आने वाले हर पल को
खुबसूरत बना सकते हैं।

 

सोच का प्रभाव
मन पर होता है
मन का प्रभाव
तन पर होता है
तन और मन दोनों का प्रभाव
सारे जीवन पर होता है
इसलिये सदा अच्छा सोचें और खुश रहें…
हंसते मुस्कराते रहिये…..

 

ऊँचा उठने के लिए पंखों की
ज़रुरत केवल पक्षियों को ही
पड़ती है..
मनुष्य तो जितना विनम्रता से
झुकता है
उतना ही ऊपर उठता है।।

 

क्या खुब कहा है किसीने…
“नादान” इंसान ही जिंदगी का
‘आनंद‘ लेता है…
ज्यादा “होशियार” तो हमेशा
‘उलझा‘ हुआ रहता है…

Good Morning Whatsapp Messages 

 

देश में “राजा”
समाज में “गुरु”
परिवार में “पिता”
घर में “स्त्री”
ये कभी “साधारण” नहीं होते
क्योंकि
~ निर्माण और प्रलय ~
इन्हीं के “हाथ” में होता है !!

 

“न संघर्ष न तकलीफें
फिर क्या मजा है जीने में
तूफान भी रूक जाएगा
जब लक्ष्य रहेगा सीने में”

 

पसीने की स्याही से लिखे पन्ने
कभी कोरे नहीं होते
जो करते है मेहनत दर मेहनत
उनके सपने कभी अधूरे नहीं होते

 

“वक़्त हँसाता है वक़्त रुलाता है
वक़्त ही बहुत कुछ सिखाता है!

वक़्त की कीमत जो पहचान ले
वही मंज़िल को पाता है,
खो देता है जो वक़्त को
जीवन भर पछताता है

क्योंकि गुजरा हुआ वक़्त
कभी लौटकर नहीं आता है।”

 

हम तो खुशियाँ उधार देने का
कारोबार करते हैं!
कोई वक़्त पे लौटाता नहीं
इसीलिए घाटे में चल रहे हैं….

 

जिंदगी के सफर से बस इतना ही सबक सीखा है ..
सहारा कोई – कोई ही देता है धक्का देने को हर शख्स तैयार बैठा है..

 

अच्छे रिश्तों को वादे और…….!
शर्तों की जरूरत नहीं होती …..!!
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए…….!
एक निभा सके……!
और दूसरा इसको समझ सके……..!!

 

सभी शब्दों का अर्थ मिल सकता है
परन्तु
जीवन का अर्थ जीवन जी कर
और
सबंध का अर्थ
सबंध निभाकर ही मिल सकता है!

 

कहते हैं कि छोड़ने वाले, छोड़ जाते हैं, मुक़ाम कोई भी हो!
पर निभाने वाले, निभा ही जाते हैं, चाहे हालात कैसे भी हों!

 

“मुझे तैरने दे या
फिर बहना सिखा दे,
अपनी रजा में
अब तू रहना सिखा दे,
मुझे शिकवा ना हो
कभी भी किसी से,
ऐ कुदरत…
मुझे सुख और
दुख के पार
जीना सिखा दे…

 

“मेरा मजहब तो
ये दो हथेलियाँ बताती है…
जुड़े तो “पूजा”
खुले तो “दुआ”
कहलाती हैं….

 

बारिश में चलने से
एक बात याद आई..!!
इंसान जितना संभल के कदम
बारिश में रखता है !!
उतना संभल कर ज़िन्दगी में
रखे तो गलती की
गुन्जाईश ही न हो

 

कर्म के पास_
न कागज़ है, न किताब है;
लेकिन फिर भी,
_सारे जगत का हिसाब है:
दुनिया के चार स्थान
कभी नहीं भरते
समुद्र
शमशान
तृष्णा का गड्ढा
और मनुष्य का मन…!

 

परखता तो वक्त है,
कभी हालात के रूप मे ,
कभी मजबूरीयों के रूप मे !!!

भाग्य तो बस आपकी और हमारी
काबिलियत देखता है !

 

“शब्द” ही जीवन को
“अर्थ” दे जाते है,
और,
“शब्द” ही जीवन में
“अनर्थ” कर जाते है.
इसीलिए जो भी बोले,
सोच समझकर बोले,

 

रिश्ते निभाने के लिए बुद्धि नहीं,
दिल की शुद्धि होनी चाहिये..!!
सत्य कहो, स्पष्ट कहो, सम्मुख कहो,
जो अपना हुआ तो समझेगा,
जो पराया हुआ तो छुटेगा.!!

 

कोई सराहना करे या
निंदा
लाभ तुम्हारा ही है
कारण …
प्रशंसा प्रेरणा देती है
और निंदा
सुधरने का अवसर … !!!

 

क्या खूब कहा है किसी ने..
गंदगी तो, देखने वालों की,
‘नज़रों में होती है..’
वरना कचरा चुनने वालों को तो,
“उसमें भी रोटी नज़र आती है…..

 

गलतियाँ भी होगी,
और
गलत समझा भी जायेगा…
यह जिन्दगी है जनाब
यहाँ तारीफें भी होगी और कोसा भी जायेगा…

 

“व्यक्तित्व” की भी
अपनी वाणी होती है,
जो “कलम”‘ या “जीभ”
के इस्तेमाल के बिना भी,
लोगों के “अंर्तमन” को छू जाती है..!!!

 

सुंदरता हो न हो
सादगी होनी चाहिए ,
खुशबू हो न हो
महक होनी चाहिए ,
रिश्ता हो न हो ,
भावना होनी चाहिए ,
मुलाकात हो न हो ,
बात होनी चाहिए..
यूं तो उलझे है सभी
अपनी उलझनों में
पर सुलझाने की कोशिश
हमेशा होनी चाहिए।

 

दो पल ” की जिन्दगी के, ” दो नियम “
किसी को प्रेम देना सबसे बड़ा उपहार है,
और किसी का प्रेम पाना सबसे बड़ा सम्मान है.
ध्यान रहे कि, रूठी हुई खामोशी से, बोलती हुई शिकायतें अच्छी होती है !

 

मुट्ठी दुआओं की*
माता-पिता ने
चुपके से सिर पर छोड़ दी…
खुश रहो… कहकर
और हम, नासमझ, जिंदगी भर
मुक़द्दर का अहसान मानते रहे…

 

फर्क मीलों की दूरी में नहीं, सोच में होने वाली दूरी से पड़ता है !

 

जिस मनुष्य में स्वयं का विवेक, चेतना और बोध नहीं हैं, उसके लिए शास्त्र  क्या कर सकता हैं, जैसे की आखों से हीन अर्थात अंधे मनुुष्य के लिए दर्पण क्या कर सकता हैं!!

 

छोटी सी जिन्दगी है, हर बात में खुश रहो,
जो चेहरा पास ना हो उसकी आवाज में खुश रहो,
कोई रूठा हो आप से उसके अंदाज में खुश रहो,
जो लौट के नही आने वाले उनकी याद में खुश रहो,
कल किसने देखा अपने आज में खुश रहो।

Good Morning Whatsapp Messages

चील की ऊँची उड़ान देखकर चिड़िया कभी डिप्रेशन में नहीं आती, वो अपने अस्तित्व में मस्त रहती है।
मगर इंसान, इंसान की ऊँची उड़ान देखकर बहुत जल्दी चिंता में आ जाते है।
इसलिए तुलना से बचें और हमेशा खुश रहें
ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से होड़,
सबकी अपनी मंजिलें सबकी अपनी दौड़…

 

ख्वाहिश ये ना रखें कि,
“तारीफ” हर कोई करे
कोशिश यही करे कि,
बस कोई बुरा ना कहे!

 

वक्त और समझ एक साथ खुशकिस्मत लोगों को मिलती हैं…
क्योंकि
अकसर वक्त पर समझ नही होती और समझ आने तक वक्त नही रहता…

 

ख्वाहिशों से नहीं गिरते हैं फूल झोली में….कर्म की शाख को हिलाना होगा।
कुछ नहीं होगा कोसने से अँधेरे को, अपने हिस्से का दीया खुद ही जलाना होगा।

 

जिंदगी वहीं है,
जो हम आज जी रहे हैं….
कल जो जिएंगे, वो उम्मीद होगी..!!

 

“मन” बड़ा चमत्कारी शब्द है, इसके आगे “न” लगाने पर यह “नमन” हो जाता है
और
पीछे “न” लगाने पर
“मनन” हो जाता है
जीवन में “नमन” और “मनन” करते चलिए,
जीवन “सफल” ही नहीं
“सार्थक” भी हो जायेगा ।

 

दौलत से सिर्फ सुविधायें मिलती हैं
सुःख नहीं!!
सुख मिलता है आपस के प्यार से व अपनों के साथ से
अगर सिर्फ सुविधाओं से सुःख मिलता तो धनवान लोगों को कभी दुःख न होता

 

“मौन” और “मुस्कान” दो
शक्तिशाली हथियार होते है.
“मुस्कान” से कई समस्याओ को
हल किया जा सकता है
और *”मौन” * *रहकर कई समस्याओ
को दूर रखा जा सकता है ।।

 

प्यार बांटा तो रामायण लिखी गई और सम्पत्ति बांटी तो महाभारत।।।
कल भी यही सत्य था आज भी यही सत्य है!!

 

✍ भाव बिना बाजार में,
वस्तु मिले ना मोल,,,,
तो भाव बिना “हरी ” कैसे मिले,
जो है अनमोल…
इस संसार में
भूलों को माफ करने की क्षमता
सिर्फ तीन में है
माँ… महात्मा…और परमात्मा…

 

माना कि आप
किसी का भाग्य नहीं
बदल सकते,
लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्ग-दर्शन तो कर सकते हैं।
भगवान कहते हैं जीवन में कभी मौका मिले तो—–
“सारथी” बनना,
स्वार्थी नही।।

 

पलट कर न बोलने का मतलब
ये बिलकुल भी नही के जवाब नही मेरे पास।
मगर कई बार रिश्तों को जिताने के लिये
खुद का खामोश रहकर हार जाना बेहतर होता है।

 

हमारी नीयत से ईश्वर प्रसन्न होते हैं, और
दिखावे से इंसान !
यह हम पर निर्भर करता है कि
हम किसे प्रसन्न करना चाहते है!!

 

“रत्न तो लाख मिले, एक ह्रदय धन न मिला,
दर्द हर वक्त मिला,चैन किसी क्षण न मिला,
ढूँढ़ते-ढूँढ़ते ढल गई धूप जीवन की मगर,
दूसरी बार लौट के हमें बचपन न मिला…

Don’t ever give up. Don’t ever give in. Don’t ever stop trying. Don’t ever sell out. And if you find yourself succumbing to one of the above for a brief moment, pick yourself up, brush yourself off, whisper a prayer, and start where you left off. But never, ever, ever give up.
Good Morning!

 

“वेद ” पढ़ना आसान हो सकता है
लेकिन
जिस दिन आपने किसी की
“वेदना “।
को पढ़ लिया तो समझो
आपने ईश्वर को पा लिया।
Good morning.

ईश्वर… सिर्फ मिलाने का काम करता हैं..
संबंधों में नजदीकियाँ या…दूरियाँ बढ़ाने का काम व्यक्ति..स्वयं करता है.. सुप्रभात

शब्द कितनी भी समझदारी से इस्तेमाल किजिए
फिर भी
सुनने वाला अपनी योग्यता और मन के विचारों के अनुसार ही उसका मतलब समझता है…

 

अपना वजूद ऐसा
बनाओ
की कोई आपको
छोड़ तो सके पर
भुला ना सके… !

“किसी के लिए समर्पण करना,
मुश्किल नहीं है……
मुश्किल है उस व्यक्ति को ढूंढना,
जो आप के “समर्पण” की कद्र करे !”

 

जो दिल मे है
उसे कहने की हिम्मत रखिए
और जो दूसरो के दिल में है
उसे समझने का हुनर रखिए
रिश्ते कभी नहीँ टूटेंगे..

 

कदर करना सिख लो..
ना जिंदगी वापस आती है…
ना जिंदगी में आये हुये लोग….

 

Expression of eyes can be read by everyone but depression of HEART can be read only by best one. Care for everyone , but don’t lose the best one.
Have excellent day..

 

खुद को समय जरूर दे
आपकी पहली जरूरत खुद आप है!!
समय के पास इतना
समय नही की
आपको दोबारा समय दे
सके….

 

कुछ नेकियाँ
और
कुछ अच्छाइयां..
अपने जीवन में ऐसी भी करनी चाहिए,
जिनका ईश्वर के सिवाय..
कोई और गवाह् ना हो
सुप्रभात

यह भी पढ़ें –

महापुरुषों के प्रेरणादायक अनमोल विचार
महान विचार-101 अनमोल वचन हिंदी में

सुप्रभात सुविचार ~ Good Morning Whatsapp Messages In Hindi आपको कैसे लगे। कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Email Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “सुप्रभात सुविचार (Suprabhat Suvichar In Hindi) ~ Good Morning Whatsapp Messages In Hindi Subh Vichar”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *