स्वामी विवेकानंद की 10 बातें दिलाएंगी आपको सफलता ~ 10 Inspiring Thoughts Swami Vivekananda for get Success

Inspiring Thoughts Swami Vivekananda

Inspiring Thoughts Swami Vivekananda स्वामी विवेकानंद की 10 बातें हर उस व्यक्ति को याद रखनी चाहियें जो जीवन में सफलता चाहता है। स्वामी विवेकानंद के प्रेरक अनमोल विचार, जो आपके जीवन की दिशा को बदल सकते हैं !

सफलता दिलाने वाले स्वामी विवेकानंद की १० बातें
10 Inspiring Thoughts Swami Vivekananda for get Success

1- “सफल होना है तो अपने जीवन में जोखिम जरूर उठाएं, यदि आप जीतते हैं, तो आप नेतृत्व कर सकते हैं! यदि आप हारते हैं, तो आप मार्गदर्शन कर सकते हैं!

(“Take risks in your life, If you win, you can lead! If you loose, you can guide!)

दोस्तों, बिना किसी रिस्क के सफलता की कामना नहीं की जा सकती। जब आप कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं तो आप प्रयास करते है और जोखिम उठाते हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता परिणाम क्या होगा। किसी भी तरह से, हम प्रक्रिया के माध्यम से बढ़ते हैं और अधिक लचीला और आत्मविश्वासी बन जाते हैं। “लक्ष्य के प्रति जब कुछ करते हैं तो वो कुछ न करने से लाख बेहतर है.”


2- “पढ़ने के लिए जरूरी है एकाग्रता, एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान. ध्यान से ही हम इन्द्रियों पर संयम रखकर एकाग्रता प्राप्त कर सकते है.”

(“Concentration is necessary for reading, attention is necessary for concentration. Through meditation we can attain concentration by keeping control over the senses.”)

सफल होने के एकाग्रता बहुत जरूरी है। छात्र जीवन में अध्यन बहुत जरूरी है और एकाग्रता के लिए जरूरी है ध्यान। ध्यान के द्वारा आप एकाग्र हो सकते हैं और आपके लक्ष्य पर फोकस कर सकते हैं।


3- “यदि आप खुद को मजबूत समझते हैं, तो आप मजबूत होंगे।”

(“If you think yourselves strong, strong you will be.”)

जैसा आप विचार करते हैं वैसे आप बन जाते हैं। सफल होने के लिए आपकी सोच का सकारात्मक होना बहुत जरूरी हैं। यदि आप खुद को मज़बूत समझते हैं तो आप हैं और इसका उल्टा भी उतना ही सही है।


4- “एक विचार लो, उस एक विचार को अपना जीवन बनाओ। इसके बारे में सोचो, इसके सपने देखो, उस विचार पर जियो, मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, आपके शरीर के हर हिस्से को उस विचार से भरा होने दो, और हर दूसरे विचार को अकेला छोड़ दो। यही सफलता का मार्ग है।”

(“Take up one idea, make that one idea your life. Think of it, dream of it, Live on that idea let the brain, muscles, nerves, every part of your body be full of that idea, and just leave every other idea alone. This is the way to success.”)

आप तभी सफल हो सकते हैं जब आप लक्ष्य के प्रति पूरी तरह समर्पित हो जाते हैं।


5- “तुम्हें दास के रूप में नहीं, बल्कि स्वामी की तरह काम करना चाहिए; निरन्तर काम करो, परन्तु दास का काम मत करो।”

(“You should work like a master and not as a slave; work incessantly, but do not do a slave’s work.”)

यदि आपको अपने सपने पूरे करने हैं तो आपको अपने सपनों का मालिक बनना पड़ेगा। दास बन कर आप सिर्फ औपचारिकता निभा सकते हैं सफल नहीं हो सकते।


6- “जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते।”

(“You cannot believe in god until you believe in yourself.”)

आप क्या कर सकते हैं जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते। खुद पर विश्वास यानि भगवान पर विश्वास और भगवान पर विश्वास यानि खुद पर विश्वास।


7- “एक समय में एक काम करो , और ऐसा करते समय अपनी पूरी आत्मा उसमे डाल दो और बाकी सब कुछ भूल जाओ।”

(“Do one thing at a time, and while doing so put your whole soul into it and forget everything else.”)

कोई भी काम करते समय पूरा ध्यान उसमें लगा दो। उस क्षण आपको सिर्फ वही काम दिखाई देना चाहिए जो आप कर रहें हैं। जिस प्रकार निशाना भेदते समय पूरा ध्यान अपने लक्ष्य पर लगा कर आप सही निशाना लगा सकते हैं।


8- “दिन में एक बार अपने आप से बात करें.. अन्यथा आप इस दुनिया में एक उत्कृष्ट व्यक्ति से मिलने से चूक सकते हैं।”

(“Talk to yourself once in a day.. otherwise you may miss meeting an excellent person in this world.”)

स्वयं को पहचाने आप उत्कृष्ट हैं। अपनी खूबियों को पहचाने। ब्राह्मण की सारी शक्तियां आपके अंदर है। सफल होने के लिए अपने आपको प्रोत्साहित करें।


9- “जब आप कोई काम कर रहे हों.. पूजा के रूप में, सर्वोच्च पूजा के रूप में करें, और अपना पूरा जीवन कुछ समय के लिए समर्पित करें।”

(“When you are doing any work.. do it as worship, as the highest worship, and devote your whole life to it for the time being.”)

अपने लक्ष्य के लिए किया कोई भी काम बहुत महत्वपूर्ण है। इसे पूरे फोकस और ईमानदारी के साथ करें। इस कार्य में अपनी पूरी क्षमता लगा दें। तभी आप सफल हो सकते हैं।


10- “हम वही हैं जो हमारी सोच ने हमें बनाया है; इसलिए इस बात का ध्यान रखें कि आप क्या सोचते हैं। शब्द गौण हैं। विचार रहते हैं; वे दूर की यात्रा करते हैं। ”

(“We are what our thought have made us; So take care about what you think. Words are secondary. Thoughts live; They travel far.”)

अभी आप जो भी हैं ; सफल हैं या असफल है, वो आपकी सोच का ही परिणाम है। आप जैसे सोचते हैं आप वैसे ही बन जाते हैं। इसलिए सकारात्मक सोच के साथ कारवाही करें, आपको सफल होने से कोई नहीं रोक पायेगा।


यह भी पढ़ें –

स्वामी विवेकानंद के 40 ज्ञानमय विचार

स्वामी विवेकानंद के सुविचार / अनमोल विचार

विवेकानंद द्वारा शिकागो में दिया सम्मेलन भाषण

‘’स्वामी विवेकानंद की 10 बातें दिलाएंगी आपको सफलता ~ 10 Inspiring Thoughts Swami Vivekananda for get Success ” आपको कैसे लगे। ‘स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचारों ने आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *