हल्दी और इसके चमत्कारी औषधीय गुण : Turmeric Amazing Medicinal Properties In Hindi

Turmeric Amazing Medicinal Properties

हेल्थ की बात की जाये और हल्दी का नाम ना आये यह हो नहीं सकता। हम सभी हल्दी (Turmeric ) के लाभों के बारे में भली भाति परचित हैं। लेकिन क्या आप हल्दी के चमत्कारी औषधीय गुणों के बारे में पता हैं। यदि नहीं तो हम आज के इस अंक में आपको बताने जा रहे है हल्दी और इसके चमत्कारी औषधीय गुणों (Turmeric Amazing Medicinal Properties) के बारे में। आइयें जानते हैं –

Contents

जाने हल्दी और इसके चमत्कारी औषधीय गुणों के बारे में –
Turmeric And Its Amazing Medicinal Properties 

नमस्कार मित्रो, आज के इस अंक में हम आपको बताने जा रहे है हल्दी (Turmeric) के बारे में जो भारत में हर घर की रसोई में विभिन्न प्रकार के व्यंजनों में उपयोग किया जाता है | आपको ये जानकर आश्चर्य होंगा कि भारत पूरे विश्व में हल्दी का सबसे बड़ा उत्पादक, उपभोक्ता और निर्यातक भी है और इसके चमत्कारी औषधीय गुणों के कारण यहाँ पर हल्दी का उपयोग खाने के साथ-साथ आयुर्वेदिक हर्बल दवाओं के निर्माण में भी किया जाता है | हल्दी असल में पीले रंग का सूखा पाउडर है जिसे एक पौधे की जड़ से निकालने के बाद उबाला जाता है और फिर सुखाकर तैयार किया जाता है | चलिए हम अब विस्तार से जाने हल्दी के चमत्कारी औषधीय गुणों के बारे में :-

हल्दी(Turmeric) के चमत्कारी औषधीय गुण लीवर से सम्बन्धित रोगों में है लाभदायक

आप लोगो को शायद ये पता ना हो कि हल्दी के चमत्कारी औषधीय गुण लीवर से सम्बन्धित रोगों की रोकथाम में बहुत लाभदायक होते है | हल्दी में मौजूद प्राकृतिक तत्व हमारे लीवर में उत्त्पन्न होने वाले विषाक्त पदार्थो को बाहर निकालकर उसे स्वस्थ बनाते है और साथ ही हेपेटाइटिस बी और सी के वायरस को बढ़ने से भी रोकते है।

हल्दी (Turmeric) के चमत्कारी औषधीय गुण मधुमेह के रोग में है लाभदायक

आप लोगो को शायद ये पता ना हो कि हल्दी के चमत्कारी औषधीय गुण मधुमेह के रोग की रोकथाम में  बहुत लाभदायक होते है |हल्दी में मौजूद प्राकृतिक तत्व रक्त में ग्लूकोज के स्तर को कम करते है और टाइप 2 डायबिटीज की रोकथाम में लाभदायक होते है | यदि एक ग्लास दूध में  चुटकी भर हल्दी नियमित पी जाए तो शरीर में इन्सुलिन की मात्रा बढ़ती जिससे शरीर में उर्जा बनी रहती है |

हल्दी (Turmeric) के चमत्कारी औषधीय गुण शरीर के घाव भरने और सूजन को कम करने में है लाभदायक

आप लोगो को शायद ये पता ना हो कि हल्दी के चमत्कारी औषधीय गुण शरीर के घाव भरने और सूजन को कम करने में है बहुत लाभदायक होते है | हल्दी में मौजूद प्राकृतिक एंटीसेप्टिक और जीवाणुरोधी तत्व शरीर के घावो में होने वाले संक्रमण की रोकथाम करते है और क्षतिग्रस्त त्वचा की सूजन को भी कम करते है |

हल्दी (Turmeric) के चमत्कारी औषधीय गुण पाचन क्रिया के रोगों में है लाभदायक

आप लोगो को शायद ये पता ना हो कि हल्दी के चमत्कारी औषधीय गुण पाचन क्रिया से सम्बन्धित रोगों की रोकथाम में बहुत लाभदायक होते है | हल्दी में मौजूद प्राकृतिक तत्व शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थो को बाहर निकालकर मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देते हैं, ब्लोटिंग और गैस के लक्षणों को कम करते है जिससे शरीर का पाचन तंत्र मजबूत होता है |

हल्दी (Turmeric) के चमत्कारी औषधीय गुण कैंसर के रोग में है लाभदायक

आप लोगो को शायद ये पता ना हो कि हल्दी के चमत्कारी औषधीय गुण कैंसर के रोग की रोकथाम में बहुत लाभदायक होते है | हल्दी में मौजूद प्राकृतिक तत्व कैंसर कोशिकाओं को खत्म करते है और ट्यूमर के विकास को भी रोकते है।इसके सेवन से कीमोथेरेपी के प्रभाव को भी बढ़ाने में सहायता मिलती है |

हल्दी(Turmeric) के चमत्कारी औषधीय गुण शरीर का वजन कम करने में है लाभदायक

आप लोगो को शायद ये पता ना हो कि हल्दी के चमत्कारी औषधीय गुण शरीर का वजन कम करने में अत्यंन्त लाभदायक होते है | हल्दी में मौजूद प्राकृतिक तत्व घटक पित्त के प्रवाह को बढ़ाने में सहायता करते है जो आहार से वसा को तोड़ने में एक महत्वपूर्ण भूमिका का निभाता है।यदि आप एक कप हल्दी की चाय का सेवन नियमित रूप से करते है तो आपका वजन बहुत तेजी से कम हो जाता है जिससे शरीर में नई उर्जा भी बनती है |

हल्दी (Turmeric) के चमत्कारी औषधीय गुण अल्जाइमर के रोग में है लाभदायक 

आप लोगो को शायद ये पता ना हो कि हल्दी के चमत्कारी औषधीय गुण अल्जाइमर के रोग की रोकथाम करने में बहुत लाभदायक होते है | हल्दी में मौजूद प्राकृतिक तत्व मस्तिष्क की कोशिकाओं की मरम्मत करके प्लाक के गठन को हटाने और ऑक्सीजन के प्रवाह को सुधारने में सहायता करते है जिससे अल्जाइमर रोग में स्मृति में सुधार होता है |

हल्दी (Turmeric) के चमत्कारी औषधीय गुण गठिया के रोग में है लाभदायक 

आप लोगो को शायद ये पता ना हो कि हल्दी के चमत्कारी औषधीय गुण गठिया  के रोग के रोग की रोकथाम करने में बहुत लाभदायक होते है | हल्दी में मौजूद प्राकृतिक तत्व शरीर में मौजूद मुक्त कणों को नष्ट करके गठिया के रोग में होने वाले जोड़ो के दर्द और शरीर की सूजन को कम करते है |

उम्मीद है हमे कि आपको हमारा हल्दी और इसके चमत्कारी औषधीय गुणों से सम्बन्धित ये लेख पसंद आया होगा | इस प्रकार के और Health सम्बन्धित नये लेखो को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर विजिट करना ना भूले | धन्यवाद !

यह भी पढ़ें :

नींबू के 15 चमत्कारी फायदे आपको हैरान कर देंगे

अखरोट खाने से क्या होता है : फायदे और नुकसान

प्याज है खास ~ जानिये प्याज के गुण व फायदे | Onion Benefits In Hindi

चौक जायेंगे लहसुन के इन चमत्कारी औषधीय गुणों को जानकर

जाने ग्रीन टी के चमत्कारी गुण और पीने के फायदे

वजन कम करना है तो ये टिप्स हैं लाभकारी !

जल्दी और अच्छी नींद के तरीके। Tips of quick & good sleep in Hindi

…Read More Article Like This 

यह आर्टिकल  ‘हल्दी और इसके चमत्कारी औषधीय गुण : Turmeric Amazing Medicinal Properties In Hindi’ आपको कैसा लगा अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “हल्दी और इसके चमत्कारी औषधीय गुण : Turmeric Amazing Medicinal Properties In Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *