Eco Friendly Diwali Slogans In Hindi इको फ्रेंडली दिवाली के नारे हिंदी में …

Eco Friendly Diwali Slogans

दीपावली खुशियों का त्यौहार है और यह ख़ुशी हमें तभी मिलेगी जब हम पर्यावरण को दूषित होने से बचा पाएंगे। इसके लिए हम सभी को प्रदुषण मुक्त दिवाली मनानी चाहियें। इसे पटाखों के शोर और प्रदूषण फैलाकर न मनाएं। दिवाली पर खुशियों का माहौल बनायें ना कि प्रदूषण का माहौल। तो आइयें जानते हैं इको फ्रेंडली दिवाली के नारे ( Eco Friendly Diwali Slogans ) और शेयर कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को Eco Friendly Diwali मनाने के लिए जाग्रत करते हैं  – दीपावली की शुभकामनाएं इको फ्रेंडली दिवाली के नारे देकर सभी को भेजें।

पर्यावरण को दूषित होने से बचाएं इको फ्रेंडली दिवाली मनाये
Eco Friendly Diwali Slogans & Quotes

1

दीपावली सौभाग्य और सफलता के पर्व है न कि प्रदूषित वातावरण का।

2

बिना पटाखें दिवाली मनाओ, इस धरती को दूषित होने से बचाओ।

3

एक ही नारा प्रदूषण मुक्त दिवाली से महके यह जहाँ सारा।

4

दिवाली पर अपनी बुराइयों, अपने आलस्य और अपने समय बर्बादी को को जलाकर मनायें न कि पटाखे जलाकर।

5

आओं सब मिलकर वातावरण को बचाएं रोके उसको जो हमारी विरासत को निगल जाएँ।

6

दीप जलाकर मनायें दिवाली, स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें और प्रदूषण से मुक्त रहें।

7

दिवाली अपनों से साथ मनाएं न कि पटाखों के साथ।

8

भविष्य को बचाएं, पटाखें जलाकर प्रदूषण न फैलाएं।

9

पटाखें अभी नहीं कभी नहीं, क्योंकि खुशियां पटाखें जलाने से नहीं आपसी भेद भाव जलाने से आती हैं।

10

इको फ्रेंडली दिवाली मनाओ, इसको इसको प्रदूषण की भेंट न चढ़ाओ।

11

मिट्टी के दिए हैं दीवापली की पहचान, इस्सके बिना न होगी दिवाली की शान।

12

Deepawali is a festival of good fortune and success, not of polluted environment. – Eco Friendly Diwali Slogans

13

सोच बदलो, बदलो नजरिया,
इको फ्रेंडली होगी दिवाली,
तभी होंगी सही मायने में खुशियां।

14

दिवाली शुभ त्यौहार है पर कुछ घरों में पटाखों से उनके लिए अशुभ हो जाता है।

15

दिवाली पर अनार से अंगारों की बरसात नहीं बल्कि,
मिलकर खुशियां की बौछार करो।

16

क्यों आँखों को जला रहे हो,
सांस के मरीज़ों को क्यों सता रहे हो।
पटाखे की धमक से, थम जाती है धड़कर दिल के मरीज़ की।
क्यों अपने को गुनेहगार बना रहे हो।
क्यों आखों को जला रहे हो।

17

इस बार दिवाली की आजादी मनाओ,
पटाखों पर पाबंदी लगाओ।

18

19

मिठाई खाओ, मिठाई खिलाओ, मिट्टी के दीप जलाओ
इको फ्रेंडली दिवाली मनाकर खुशियों के इस त्यौहार को मनाओ।

20

पटाखें जलाकर नहीं मिलेगी ख़ुशी।
किसी गरीब के घर दिया जलाओ, देखो कितनी मिलेगी ख़ुशी।

21

बच्चों की नादानी में मत हो शामिल, उन्हें समझाएं, प्रदूषण का अर्थ बतायें।
बिना पटाखें खुशियां मनाकर बच्चों के भविष्य को चमकाएं।

22

न पटाखें जलाएंगे न जलने देंगें, अब नहीं चलेगी पटाखों की मार,
पटाखे हटाओ, प्रदूषण नहीं बल्कि दिवाली मनाओ।

23

इस बार पटाखों की एक जगह पेड़ लगाएं
और इको फ्रेंडली दिवाली मनाएं।

24

Celebrate Diwali without firecrackers, save this earth from contamination.

25

कृपया शांति के त्यौहार पर पटाखे बजाकर अशांति न फैलाएं।

26

इस दीपावली हमने ठाना है, प्रकृति को स्वच्छ बनाना है।

27

हमारी धरती हम ही बचाये , बिना पटाखे दिवाली मनाये।

28

जब दीयों से हो सकता है उजियारा , तो क्यों ले हम पटाखों का सहारा।

29

चाईनीज लाईट नहीं मिट्टी के दिए जलाऐंगे,
फिर गरीब भी खुशी से दिवाली मना पाऐंगे।

30

सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाएं प्रकृति की सुंदरता बढ़ायें,
ग्रीन दिवाली मनाएं पटाखे से बचें प्रकृति का जश्न मनाएं।

31

अबकी बार दीपों की दिवाली क्योंकि पटाखों से होगी हानि।

32

चलो सोना और फूल के साथ घर भरें, विस्फोटक और धुएं से नहीं।

33

आइए हमारी प्रकृति को न भूलें, इस दिवाली एक ईको-फ्रेंडली दिवाली मनाएं।

34

पर्यावरण के अनुकूल दीवाली मनाएं, प्रदूषण के अनुकूल नहीं। एक पेड़ लगाएं इस दिवाली पटाखे न फोड़ें। पटाखे को न कहें लेकिनहरियाली के लिए हां । अपनी बुरी आदतों के कारण दिवाली पर प्रकृति को मत भूलना।

35

Celebrate eco-friendly diwali not pollution-friendly. Plant a tree this Diwali not burst crackers. Say no to fire crackers but yes to greenery. Don’t forget the nature at Diwali instead your bad habits.

यह भी पढ़ें –

दिवाली दिल से…Diwali Dil Se Slogan In Hindi

Why Dhanteras Is Celebrated धनतेरस मनाने के पीछे एक पौराणिक कथा है।

‘Eco Friendly Diwali Slogans In Hindi इको फ्रेंडली दिवाली के नारे हिंदी में …’

यह लेख Eco Friendly Diwali Slogans In Hindi इको फ्रेंडली दिवाली के नारे हिंदी में … आपको कैसा लगा. अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए E-mail Subscribe करें . धन्यवाद

यदि इसके आलावा आप कोई और जानकारी देना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं जिससे हम सभी लाभ ले सकें।

यदि आप किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *