सफल होना चाहते हैं तो खुद से यह बातें करें ! Positive Self-Talk Quotes in Hindi

Positive Self-Talk Quotes

हर व्यक्ति चाहता है वो अपने जीवन में सफलता प्राप्त करे। लोग उसका सम्मान करें। लेकिन यह असंभव लगने लगता है और आपके मन में विचार आते हैं जैसे – पता नहीं क्यों कुछ भी अच्छा नहीं हो पाता।, मेरे साथ ही ऐसा क्यों होता है।, लगता है अब गिवअप कर दूँ। यदि आपके मन में भी ऐसे विचार आते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है। यहां आपको Positive Self-Talk Quotes दिए जा रहें हैं। यदि आप अपने व्यक्तित्व में निखार लाना चाहते हैं और सफलता प्राप्त करना चाहते हैं तो यह वो बाते हैं जो आपको अपने आप से करनी है।

जिस तरह से आप अपने बारे में सोचने और बोलने के लिए चुनते हैं (अपने और दूसरों के लिए), यह एक विकल्प है! हो सकता है कि आपने अपना पूरा जीवन अपने बारे में नकारात्मक तरीके से बात करते हुए बिताया हो, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आपको उस रास्ते को जारी रखना होगा।” — मिया यामानौचि

Contents

Positive Self-Talk Quotes in Hindi

Positive Self-Talk Quotes आपके अंदर Positivity Develpe होगी। आपको यह बातें बार बार पढ़नी होगी जिससे यह आपके जहन में बैठ जाएँ और आप उसे वयवहार में लाने लगें। तो चलिए जानते हैं वो सकरात्मत बातें जो आपको खुद से करनी हैं।

I am confident in my abilities….

मुझे अपनी क्षमताओं पर भरोसा है। मुझे अपने निर्णय, अपने गुणों पर पूरा भरोसा है। पूरा भरोसा है।

I am proud of myself…

जब मैं विशिष्ट चीजें करता हूं तो मुझे खुद पर गर्व होता है। मुझे गर्व होता है कि भगवान ने मुझे इस धरती पर भेजा है।

I can name, accept, and manage my emotions…

मैं अपनी भावनाओं को काबू में कर सकता हूँ। मैं अपनी भावनाओं को नाम दे सकता हूं, स्वीकार कर सकता हूं और प्रबंधित कर सकता हूं।

I am giving myself the care that I deserve…

मैं अपना ख्याल रखता हूँ। अपने शरीर को स्वस्थ रखता हूँ। मैं खुद को वह देखभाल दे रहा हूं जिसके मैं हकदार हूं।

I am at peace with who I am…

मैं जैसा हूँ, जो हूँ मैं इसके साथ खुश हूँ। मैं हर हाल में शांत रहता हूँ।

I am grateful for certain people in my life…

मैं अपने माता पिता का आभारी हूँ। मैं उन सभी लोगों का आभारी हूँ जिन्होंने मेरा साथ दिया।

I have talents that I am using…

मेरे पास प्रतिभा है जिसका मैं उपयोग कर रहा हूं। मैं हमेशा अपनी प्रतिभा को निखरता हूँ और विकसित करता हूँ।

I have the ability to conquer challenges…

मैं चुनौतियों को स्वीकार करना हूँ। मेरे पास चुनौतियों को जीतने की क्षमता है।

I have the courage to speak up for myself…

मैं अपनी बात पूरी हिम्मत से कहता हूँ। यानि मुझमें अपनी बात कहने की हिम्मत है।

I am adopting positive habits…

मैं सकारात्मक आदतें अपनाता हूँ, जिससे मुझमे सकारात्मक परिवर्तन आता है।

I am capable…

मैं सक्षम हूं। हर काम को इसी तरह लेता हूँ।

I am choosing to rise above negative feelings….

किसी भी हालत में नकारात्मकता को अपने ऊपर हावी नहीं होने देता। मैं नकारात्मक भावनाओं से ऊपर उठना चुन रहा हूं।

I am resilient and strong….

मैं लचीला और मजबूत हूँ।

I cannot control others, but I am in control of my responses….

मैं दूसरों को नियंत्रित नहीं कर सकता, लेकिन मैं अपनी प्रतिक्रियाओं के नियंत्रण में हूं। यानि में अपने मन को नियंत्रण में रखना जनता हूँ।

I am learning and growing….

मैं हमेशा सीखता हूँ और आगे बढ़ रहा हूं।

I trust myself….

मैं स्वयं पर विश्वास करता हूं।

I Know this moment in life won’t last long….

मुझे पता है कि जीवन में यह क्षण लंबे समय तक नहीं रहेगा। मैं जनता हूँ, अच्छा हो या बुरा समय एक सा नहीं रहता।

I always do better….

काम चाहे कितना भी छोटा हो या बड़ा, मैं हमेशा बेहतर करता हूँ। मैं जो कुछ भी कर सकता हूं वह मेरा सर्वश्रेष्ठ है।

I am paying attention to what brings me joy….

मैं उस पर ध्यान दे रहा हूं जिससे मुझे खुशी मिलती है।

यह भी पढ़े ;

सकारात्मक सोच पर महापुरुषों द्वारा अनमोल विचार

सकारात्मक सोच पर महापुरुषों द्वारा अनमोल विचार

ऐटीट्यूड स्टेटस हिंदी Best Attitude Status Hindi

जीवन में शक्ति देते प्रेरणादायक विचार

“सफल होना चाहते हैं तो खुद से यह बातें करें ! Positive Self-Talk Quotes in Hindi” आपको कैसे लगे। Positive Self-Talk Quotes ने आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *