सुखी और सफल जीवन जीना है तो इन बातों को जल्द से जल्द सीख लो। Anmol Gyan Ki Baatein in Hindi

Anmol Gyan Ki Baatein

ज्ञान की अनमोल बातें हिंदी में (Anmol Gyan Ki Baatein) : हर व्यक्ति चाहता है कि उसे ज़िन्दगी में कामयाबी मिले, खुशियां मिलें और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण मन की शांति मिले। और इसे पाने के लिए व्यक्ति हर प्रयास करता है। यदि आप भी मन की शांति चाहते है और सफलता चाहते हैं, हमेशा खुश रहना चाहते है तो ज्ञान की अनमनोल बातें आपके लिए बहुत ही महत्पूर्ण होने वाली हैं।

इन ज्ञान की बातों को यदि आप अपने जीवन में उतार लेते हैं तो आपको न सिर्फ सफलता मिलेगा बल्कि सुख और शांति भी मिलेगी। ये कहना भी उचित रहेगा की यह ज्ञानमय विचार आपके जीवन में एक बड़ा बदलाव लायेगें। आइयें जानते हैं इन ज्ञान की अनमोल बातों को –

सुखी और सफल जीवन के लिए ज्ञान की अनमोल बातें Anmol Gyan Ki Baatein in Hindi

1- समझदार वह व्यक्ति नहीं है जो ईंट का जबाब पत्थर से दे। बल्कि वह व्यक्ति है जो उस ईंट से अपना घर बना ले। इसलिए बदला लेने ही नहीं बल्कि बदलाव लाने की सोचिये। किसी को छोटा दिखाने की नहीं बल्कि अपने को बड़ा बनाने की सोचिए।

2- कुए में उतरने वाली बाल्टी झुकती है, तभी पानी भरकर बाहर आती है। जो पेड़ झुकता है वही फल देता है। जो पेड़ तना रहता है वही कटता है। जीवन का भी यही गणित है, जो झुकता है वही प्राप्त करता है।

याद रखें ; “कद नहीं बढ़ता, एड़ियां उठाने से , ऊंचाईया तो मिलती है सर झुकाने से।”

मिट्टी नरम होकर खेत बन जाते हैं।
लोहा नरम होकर औजार बन जाता है।
सोना नरम होकर जेवर बन जाता है।
आटा नरम होकर रोटी बन जाती है।
और यदि इंसान नरम हो जाये
तो हर किसी के दिल में जगह बना लेता है।

3- उदार बनो पर खुद का इस्तेमाल मत होने दो।
दूसरों से प्यार करो पर खुद को ठेस न लगने दो।
विश्वास भी करो पर इतने भोले भी मत बनो।
सबकी सुनों पर अपनी आवाज़ भी मत दबने दो।
न तो इतने कड़वे बनों की कोई बर्दाश्त न कर सके
और न ही इतने मीठे बनों की हर कोई निगल जाए।

4- जीवन में किसी पर दया करोगे, तो वो याद करेगा…क्योंकि दया का उल्टा याद होता है। जिसमे दया नहीं, धर्म नहीं निज भाषा से प्रेम नहीं, चरित्र नहीं आत्मबल नहीं वह बिना आत्मा के जीवित व्यक्ति के समान है।

5- क्रोध मत करो, बुद्धि को खा जाता है।
चिंता मत करो, उम्र को खा जाती है।
अहंकार मत करो, ज्ञान को खा जाता है।
लालच मत करो, ईमानदारी को खा जाती है।
ताकत अपने शब्दों में डालो आवाज़ में नहीं, क्योंकि
फसल बारिश में उगती है बाढ़ में नहीं।
फर्क सोच का है वरना जो सीढ़ियां ऊपर ले
जाती हैं वही नीचे भी लाती हैं।

Youtube पर देखें ! << Click Here >>

यह भी पढ़े ;

सक्सेस पर 21 फेमस कोट्स इन हिंदी

जीवन में शक्ति देते प्रेरणादायक विचार

सकारात्मक सोच पर महापुरुषों द्वारा अनमोल विचार

लक्ष्य के प्रति उत्साहित करते अनमोल विचार

“सुखी और सफल जीवन जीना है तो इन बातों को जल्द से जल्द सीख लो। Gyan Ki Anmol Baatein in Hindi” आपको कैसे लगे। ज्ञान की अनमोल बातों ने आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *