आचार्य चाणक्य के अनुसार यह बातें हमेशा गुप्त रखें नहीं तो होगा बड़ा नुकसान। Acharya Chanakya Niti : Always keep these things secret

Acharya Chanakya Niti

Acharya Chanakya Niti : Always keep these things secret – महान ज्ञानी, नीतिकार एवं महान विचारक आचार्य चाणक्य ने ऐसी बातें बताई हैं जो प्रत्येक मनुष्य को गुप्त रखनी चाहिए। अर्थात यह बातें किसी को भी नहीं बतानी चाहिए वरना उसे धन व मान सम्मान दोनो की हानि होगी। आइये जानते हैं कौन सी हैं यह बातें –

यह बातें हमेशा गुप्त रखें नहीं तो होगा बड़ा नुकसान। Acharya Chanakya Niti : Always keep these things secret

1- हम सभी यह अच्छी तरह जानते हैं की धन इंसान का बल बढ़ता है। धनी व्यक्ति को मान सम्मान मिलता है। तो यदि आपको कोई भी धन की हानि हुई हैं या आपका पैसा बर्बाद हो गया है तो यह बात किसी से न कहें। क्योंकि जब लोगों को इस बात का पता चलता हैं की आपके पास धन नहीं है तो वो आपसे बचने को कोशिश करते हैं। आपका मान सम्मान करना बंद कर देते हैं। समाज में आपकी प्रतिष्ठा धूमिल कर देते हैं। धन की हानि होने पर कोई भी व्यक्ति आपकी मदद को आगे नहीं आता बल्कि आपका मज़ाक बनाते हैं। इसलिए यदि किसी भी प्रकार से धन की हानि होती यह तो यह बात अपने तक ही सीमित रखें। धन का आना जाना किसी से साझा न करें।

2- अपनी कोई भी राज की बात किसी दूसरे व्यक्ति को न बताएं। चाहें वो व्यक्ति आपका मित्र ही क्यों न हो। क्योंकि ऐसा करना आपको मुसीबत में डाल सकता है। कोई भी विपरीत परिस्थिति या दोस्ती टूटने पर आपके द्वारा बताई गई राज की बातें सार्वजनिक हो सकती हैं जो आपके लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है। आप लोगों के बीच मज़ाक के पात्र बन सकते हैं। और लोग आपके राज जानकर इसका फायदा भी उठा सकते हैं।

3- चाणक्य नीति कहती है कि पुरुष को अपनी व्यक्तिगत बातें और घर की बातों को हमेशा अपने तक ही सीमित रखनी चाहिए। खास कर पत्नी और उसके चरित्र के बारे में कभी किसी से बात नहीं करनी चाहिए। इसके साथ ही अपनी पत्नी का मान सम्मना भी करना चाहिए। जो व्यक्ति अपनी पत्नी का सम्मान नहीं करता, समाज में उसे भी कोई सम्मान नहीं मिलता। इसलिए अपनी पत्नी और अपने परिवार की बात किसी को न बताएं।

4- हर व्यक्ति का मान ही उसे आगे बढ़ता है। यदि कभी भी आपका कोई अपमान हुआ है या आप किसी के द्वारा ठगे गए हैं अथवा आपको किसी ने धोखा दिया है तो इसकी चर्चा किसी से न करें। क्योंकि ऐसा करने से आप अपना खुद के सम्मान स्वयं ही गिराने का कारण बनते हैं। क्योंकि संसार में सच्चे हितैषी बहुत कम होते हैं। हो सकता है कि आप विश्वास में आकर अपने मन की बात कहना चाहते हों परंतु अगर सुनने वाला व्यक्ति दूसरों को इसके बारे में बता दे तो इससे अपमान में वृद्धि हो जाती है। आपके पीठ पीछे लोग आपका मज़ाक बनाते हैं और आपका मान गिरने लगता है। इसलिए यह बात किसी को न बताएं।

चाणक्य की यह नीति हर व्यक्ति को अपने जीवन में जरूर उतारना चाहिए, जिससे वह समाज में अपना मान-सम्मान बनाए रखे।

यह भी पढ़ें –

यदि अपनाई आचार्य चाणक्य की ये 5 बातें तो बुरा समय नहीं आएगा !

Chanakya Niti~आचार्य चाणक्य की 12 नीति सुनकर सफलता आपके कदम चूमेगी।

आचार्य चाणक्य के सर्वश्रेष्ठ विचार | Acharya Chanakya Best Quotes In Hindi

यह पोस्ट “आचार्य चाणक्य के अनुसार यह बातें हमेशा गुप्त रखें नहीं तो होगा बड़ा नुकसान। Acharya Chanakya Niti : Always keep these things secret” आपको कैसी लगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *