इमोशनल शायरी हिंदी में ! भावनात्मक उद्धरण ; Emotional Shayari In Hindi

Emotional Shayari

भावनाओं को व्यक्त करती शायरी Emotional Shayari In Hindi For Expressing Feelings – 51 इमोशनल शायरी हिंदी में 

Contents

भावनात्मक शायरी ; 51 Emotional Shayari In Hindi

 

“न जाने किस गम को छुपाने के तमन्ना है उसे,
आज हर एक बात पर हँसते हए देखा उसको। !”


“मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबें देखना,
क्या पता रुमाल गीला मिले !”


“अगर आ जाएँ आँख में आंसू तो खुद ही पोंछ लेना,
दूसरे पोछेंगें तो सौदा करेंगे !”


“थक कर बैठा हूँ हार कर नहीं,
सिर्फ बाज़ी हाथ से निकली है ज़िन्दगी नहीं।”


“बहुत ही मजबूत हो जाते हैं वो लोग,
जिनके पास खोने को कुछ नहीं होता।”

Sad Emotional Shayari In Hindi

 

“हम तो तुम्हें खुदा मान बैठे थे, मगर ये भूल बैठे कि
खुदा किसी एक का नहीं होता।”


“जिसे कभी डर ही नहीं था मुझे खोने का,
उसे क्या फर्क पड़ेगा मेरे न होने का।”


“सबसे पहले दूर होने वालों में वही शामिल थे,
अपने पैन का शोर जिन्होंने मचाया बहुत था।”


“कभी कभी इंसान न टूटता है, न बिखरता है,
बस हार जाता है, कभी खुद से, कभी किस्मत से
तो कभी अपनों से।”


“जख्म खाने की कोई उम्र नहीं होती,
हर उम्र के अपने जख्म होते हैं।”

One Line Emotional Shayari In Hindi

 

“जो लोग चुप होते हैं उनका दिल सबसे बड़ा होता है।”


“छोटा सा फांसला ….किसे क्या बताना।”


“आपकी भावनाएं आपको उन चीजों में परेशान करती हैं जिन्हें आप अपना कहते हैं।”


“काश मैं तुम्हें माफ़ कर सकूँ लेकिन मेरे Emotions मुझे ऐसा करने नहीं देंगे।”


“जो लोग अन्दर से मर जाते है, अक्सर वही लोग दूसरो को जीना सिखाते है।”


“कैसे भरोसा करू गैरो के प्यार पर अपने ही मजा लेते हैं अपनों की हार पर।”


“जब मुसीबतें करीब आती हैं, तो पता चलता है कि रिश्ता कितना करीब है।”


“वो लोग कभी नहीं रूठते जिन्हें मनाने वाला कोई न हो !”


“दर्द को समझने वाले कभी दर्द का कारण नहीं बनते।”


“जहर तो मैं पी गया लेकिन तकलीफ लोगो को तब हुई जब मैं जी गया।”


“दिल टूट जाता है जब दोस्ती टूट जाती है।”


“आज़ाद कर दिया आज उस पंछी को, जिसमें मेरी जान थी।”


“आपकी भावनाएं आपके विचारों की गुलाम हैं, और आप अपनी भावनाओं के गुलाम हैं।”


“हँसकर दर्द छुपाने का हुनर मशहूर था, पर कोई हुनर काम न आया जब तेरा नाम आया।”


“एहम और दूसरा वहम – ये दो बातें रिश्तों में कड़वाहट डाल देती हैं.”


“सोचता हूँ की कुछ किस्से कहूँ, पर किससे कहूं”


“मेरी खामोशी हज़ार आवाज़े लगाती है पर अफ़सोस वो तुम सुन नहीं सकतें।”


“जब फर्क सोच का हो तो शब्दों से कोई फर्क नहीं पड़ता।”


“बहुत थक गया हूँ, खुद को साबित करते करते।”


“भले ही छल में बल है, लेकिन काफी आज ही हल है।”


Two Line Emotional Shayari In Hindi

 

“कुछ को अपनी नज़रों में गिरना छोड़ दो,
जब कोई तुम्हें न समझे तो उसे समझाना छोड़ दो।”


“यहां किसी को कौन भूलता है,
सिर्फ अहंकार ही रिश्ते को खत्म करता है।”


“देने वाले की हैसियत है साहब।
कोई प्यार देता है, कोई धोका।”


“कौन सीखता है सिर्फ बातों से,
सबको एक हादसा जरूरी है।”


“कीमत दोनों की चुकानी पड़ती है
बोलने की भी और चुप रहने की भी।”


Popular Emotional Shayari In Hindi

 

“कुछ इस अदा से तोड़े हैं ताल्लुकात उसने
एक मुद्दत से ढूढ़ रहा हूँ कसूर अपना।”


“इच्छाएं बड़ी बेवफ़ा होती हैं,
कमबख्त पूरा होते ही बदल जाती हैं।”


“शीशे की तरह आर पार हूँ,
फिर भी कई लोगों की समझ के बाहर हूँ।”


“बिछड़ कर फिर मिलोगे 
यकीन कितना है …
महज़ ख्याल है पर…
हसीन कितना है।”


“क़द्र और वक्त भी कमाल के होते हैं,
जिसकी क़द्र करो वो वक्त नहीं देता
जिसको वक्त दो वो कद्र नहीं करता।”


“जीवन का सबसे सुंदर और सरल नियम
आप चाहते हैं जो आपके साथ न हो
वो आप दूसरों से साथ न करें।”


“तुम्हें जहाँ लगे तुम्हारी जरूरत नहीं है,
वहां से खुद को चुप चाप अलग कर लेना चाहिए।”


“मुझे अकेले चलने में बड़ा मजा आता है,
न कोई आगे भागता है और न कोई पीछे रह जाता है।”


“समझ नहीं आता वफ़ा करें तो किस से करें,
मिट्टी से बने लोग कागज़ के टुकड़ों के लिए बिक जाते हैं।”


“खामोश हैं तो बस तेरी ख़ुशी के लिए,
ये मत सोचना के दिल को दर्द नहीं होता।”

Top Emotional Shayari In Hindi

 

“कुछ बातों से मतलब है कुछ मतलब की बातें हैं,
जब यह फर्क समझा तो ज़िन्दगी आसान हो गई।”


“दिल की चाहत
कल भी तुम थे आज भी तुम हो
मेरी जरूरत
कल भी तुम थे आज भी तुम हो
भले ही तुमने भुला दिया पर
मेरी आदत
कल भी तुम थे आज भी तुम हो।”


“तुम अगर चाहो तो पूछ लिया करो खैरियत हमारी
कुछ हक दिए नहीं जाते लेे लिए जाते है।”


“जितने एहसास हैं मेरे अंदर तुम्हारे लिए,
उतने तो शब्द भी नही होते किताबों में…”


“खुशी मेरी तलाश में यूँ ही भटकती रही साहब !
कभी उसे हमारा घर न मिला तो कभी हम उसे घर पर न मिले।”


“न जाने कौन सी शिकायतों के हम शिकार हो गए,
जितना रखा दिल साफ़ उतने ही गुनेहगार हो गए।”

Read More ….

देश के प्रति भक्ति में सराबोर शायरी

प्रेरणादायक हिन्दी शायरी !! Motivational Shayari | Inspirational Shayari

दोस्ती पर शानदार शायरी

सफलता पर जोरदार शायरी – सफलता की शायरी

गुलजार साहब की कुछ मशहूर शायरी

“51 इमोशनल शायरी हिंदी में ! भावनात्मक उद्धरण ; Emotional Shayari In Hindi″ आपको कैसी लगीं, कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

One Reply to “इमोशनल शायरी हिंदी में ! भावनात्मक उद्धरण ; Emotional Shayari In Hindi”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *