पिता पर कहे गए अनमोल विचार ~ Fathers Day Quotes, Status & Shayari In Hindi

Fathers Day Quotes

बेस्ट फादर्स डे कोट्स, स्टेटस एंड शायरी, पिता के लिए सम्मान और हमारे जीवन में पिता के महत्व को बताते  पिता पर कहे गए अनमोल विचार ‘Fathers Day Quotes, Status & Shayari’ Happy Fathers Day Quotes In Hindi, Father Per Anmol Vichar 

Contents

पिता पर अनमोल विचार Happy Fathers Day 2020

फादर्स डे क्यों मानते हैं ?

हर साल  फादर्स डे यानि पिता का दिन जून में तीसरे रविवार को मनाया जाता है। फादर्स डे अपने पिता के लिए सम्मान को दर्शाने का तरीका है जिसे हम पिता दिवस के रूप में मानते हैं।

माना जाता है सबसे पहले 1909 में फादर्स डे श्रीमती सोनोरा डोड ने अपने पिता के सम्मान में पहली बार मनाया था। उसके बाद पहला पिता दिवस 19 जून, 1910 को यूएसए में मनाया गया था और आज लगभग ये पूरी दुनियाँ में मनाया जाता है।

क्यों है फादर्स डे महत्वपूर्ण ?

एक पिता की जो अपने बच्चों की लिए जिम्मेदारी होती है एक पिता उससे कहीं अधिक निभाता है क्योंकि एक पिता के लिए महज़ ये एक जिम्मेदारी नहीं होती बल्कि एक पिता का असीम प्यार होता है। यानि एक पिता अपनी हद से ज्यादा अपने बच्चों के लिए करता है।

एक पिता अपने बच्चों को अनुशासन सिखाता है। एक पिता बिना किसी लोभ के अपने बच्चों के लिए पूरी जिंदगी मेहनत करता है ताकि उनका बच्चा पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बने और उनका नाम गर्व से ऊँचा हो।

फादर्स डे एक उत्सव है और इस दिन लोग अपने पिता को सम्मानित करते हैं क्योंकि उनका हमारे जीवन में महान योगदान होता है। इस दिन का लक्ष्य पिताओं का सम्मान करना और उन्हें यह महसूस कराना है कि वे कितने खास हैं।

कैसे मानते हैं फादर्स डे ?

हर कोई अपने अपने तरीके से फादर्स डे मनाता है। कुछ लोग अपने पिता को उपहार देते है, कुछ कार्ड, या फूल देते हैं, कुछ डिनर के लिए बाहर ले जाना पसंद करते हैं और कुछ अपने पिता के साथ पूरा दिन बिताते हैं। सबका अपना अपना तरीका है।

आइये जानते हैं ~ पिता पर 101 अनमोल विचार ~ Fathers Day Quotes, Status & Shayari 

Best Quotes & Status On Father's Day
Best Quotes & Status On Father’s Day In Hindi

Fathers Day Quotes & Status | पिता पर कहे गए हिंदी कोट्स 

“मेरे लिए यह सबसे ज्यादा मायने रखता है कि मैं एक पिता हूँ। इससे ज्यादा और कुछ मायने नहीं रखता।”

“हर पिता चाहता है कि उसके बच्चे उससे भी ज्यादा कामियाब हों।”

“एक पिता अपने बच्चों के अनुशासन का सबसे बड़ा गुरु होता है।”

“इस दुनियाँ में माता पिता का कर्ज सबसे बड़ा होता है जिसे कभी उतारा नहीं जा सकता।”

“मैं आज कितना भी कमा लूँ। पर संतुष्टि तो पापा के दिए उन सिक्कों से ही होती थी। “

“एक पिता ढाल बनकर खड़ा हो जाता है पर अपने परिवार पर दुखों की परछाई नहीं आने देता।”

“एक पिता अपने बच्चों के लिए सपने देखता है और उसे पूरा करने के लिए पूरी कोशिश करता है।”

“जब माँ गुस्से से डांट रही थी तो पीछे से कोई हंसा रहा था। वो थे मेरे पापा।”

“एक पिता नीम के पेड़ की तरह होता है। भले ही नीम की पत्तियाँ कड़बी क्यों न हों पर उसकी छाया हमेशा धूप से बचाती है।”

“एक पिता अपने बेटे का गुरूर होता है जिसे कोई नहीं तोड़ सकता।”

“भले ही एक पिता कितना भी नाराज़ हो जाये पर अपने दिल से अपने बच्चे की हर गलती माफ़ कर देता है।”

“मेरे पिता इस दुनियां के सबसे ज्यादा मज़बूत इंसान हैं।”

“एक बेटा अगर रास्ता भूल जाये तो पिता उसे रास्ता दिखता है और यदि एक बेटा रास्ते से भटक जाये तो एक पिता उसे रास्ते पर लाता है।”

“एक पिता सूरज की तरह होता है। वो गर्म जरूर होता है पर यदि न हो तो अंधेरा छा जाता है।”

“हर बेटी के लिए उसके पापा सुपर मैन होते हैं।”

“माँ के बगैर घर सुना होता है और बाप के बिना जिंदगी।”

“इस दुनियां के लिए आप कितने भी बड़े क्यों न हो जाओ पर एक पिता के लिए आप हमेशा बच्चे रहते हो।”

“एक बेटा तब तक अपने पिता के प्यार को नहीं समझ सकता जब तक वो एक पिता न बन जाये।”

“हर बेटी के भाग्य में एक पिता होता है पर हर पिता के भाग्य में एक बेटी नहीं होती।”

“इस धरती पर एक माता पिता ही हैं जो हमसे निस्वार्थ प्यार करते हैं।”

“मैं जब भी गिरने लगता हूँ अपने पिता का हाँथ थामने से पहले वो खुद ही मेरा हाँथ थाम लेते हैं।”

“पिता नारियल की तरह होते हैं। भले ही ऊपर से वो कड़क दिखाई दें पर अंदर से हमारे लिए उनमे असीम प्रेम होता है।”

“दुनिया के दो सबसे असंभव काम माँ की ममता और पिता की क्षमता का अंदाजा लगा पाना।”

“जब मैं छोटा था तब मैं वह करता था जो मेरे पिताजी चाहते थे और अब मैं वह करता हूँ जो मेरा बेटा चाहता है।”

“एक पिता अपने बच्चे को हारा हुआ नहीं देख सकता। पिता अपने बच्चे का उत्साह तब तक बढ़ाता रहता है जब तक बच्चा जीत नहीं जाता।”

“अपने परिवार को छाँव देने के लिए एक पिता धूप में जलाता है।”

“माता पिता ही अपनी संतान का चरित्र निर्माण करते हैं।”

“माता-पिता की जितनी जरूरत हमें बचपन में होती है, उतनी ही जरूरत उन्हें बुढ़ापे में हमारी होती हैं।”

Fathers Day Shayari | पिता दिवस पर शायरी

Fathers Day Shayari
Best Shayari On Fathers Day

Happy Father’s Day Shayari in Hindi

कोई जरूरत नहीं उसे पूजा पाठ की जिसने सेवा की हो अपने माँ – बाप की।

जहाँ दुनियां के प्यार में मतलब की मार है,
वहीँ पिता के गुस्से में छिपा उनका प्यार है।

भले ही जेब खाली हो, पर वो मना नहीं करते। मैंने पापा से अमीर आदमी कोई नहीं देखा।

मेरे पापा मेरे लिए नया खिलौना ले आये पर अपने फटे जूते अभी तक नहीं सिलवाए।

हर लम्हा ख़ुशी का अहसास होता है जब पिता पास होता है।

उंगली पकड़कर चलना सिखाया,
अपनी नींद खोकर तुम्हें सुलाया।
अपने आंसू छिपाकर तुम्हें हंसाया,
कभी कोई दुःख न देना उनको,
जिन्होंने तुम्हें जीना सिखाया।

मेरे पिता मेरे लिए पूरा जहान हैं
मेरे पिता मेरे लिए पूरा आसमान हैं।
उनसे ही हैं मेरी जिंदगी में उजाला
वो मेरा सूरज हैं वो मेरी पहचान हैं।

आज भी मेरी फरमाइशें कम नहीं होती, तंगी के आलम में भी पापा की आँखें कभी नम नहीं होती।

मेरी जितनी भी शोहरत है, मेरे पापा की बदौलत है।

पापा मेरे खुदा मेरे भगवान हैं, मेरे जीवन का उजाला, मेरा अभिमान हैं,
उनसे ही हैं मेरी ज़िन्दगी रोशन, उन्होंने किया है मेरा पालन पोषण,
मेहनत की है बहाया है पसीना, उनसे ही सीखा है मैंने जीना
पापा को हज़ारों सलाम हैं, पापा मेरे खुदा मेरे भगवान हैं।

 

यह भी पढ़ें –

माँ पर कहे गए अनमोल विचार और शायरी

‘पिता पर कहे गए अनमोल विचार ~ Fathers Day Quotes, Status & Shayari In Hindi’ आपको कैसी लगीं अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप भी पिता के बारे में कुछ कहना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें।

यदि आप किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

2 Replies to “पिता पर कहे गए अनमोल विचार ~ Fathers Day Quotes, Status & Shayari In Hindi

  1. Well done your article. In your opinion, we all got to learn something or something. Give us some help too. Thank you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *