सौ रुपये से शुरुआत की आज हैं 15000 हज़ार करोड़ के मालिक ! Rakesh Jhunjhunwala Success Story In Hindi

Rakesh Jhunjhunwala Success Story

नमस्कार मित्रो, आज के इस अंक में हम आपसे बात करने जा रहे है Rakesh Jhunjhunwala Real Life Motivational Success Story की | जिन्होंने मात्र सौ रुपये से शुरुआत की आज हैं 15000 हज़ार करोड़ के मालिक हैं…

Contents

Rakesh Jhunjhunwala Success Story In Hindi

दोस्तों आज Rakesh Jhunjhunwala किसी पहचान के मोहताज नही है वो Indian Stock Market के वो नामचीन सितारे बन चुके है जिनको आज लोग Indian Stock Market king के नाम से जानते है | उन्होंने भी आज इस मुकाम तक पहुँचने के लिए बहुत मेहनत की और मात्र कुछ सौ रुपये से शुरुआत करके आज लगभग 15000 हज़ार करोड़ के मालिक बन गये | तो चलिये जाने राकेश झुनझुनवाला के सफलता की कहानी। 

जाने Rakesh Jhunjhunwala की निजी जीवन के बारे में

राकेश झुनझुनवाला जन्म 5 जुलाई 1960 में मुंबई के एक परिवार में हुआ था | उनके पिताजी पेशे से Income tax officer थे जिनका Stock Market में पैसा निवेश करने का भी काम था | राकेश झुनझुनवाला अक्सर अपने पिताजी को उनके दोस्तों के साथ Stock Market में निवेश से सम्बन्धित चर्चा करते हुए भी देखते थे और धीरे-धीरे Rakesh Jhunjhunwala की रूचि भी Stock Market में होने लगी तब उनकी उम्र लगभग 15-16 वर्ष रही होंगी |

एक दिन उन्होंने अचानक अपने पिताजी से उत्सुकतापूर्वक Stock Market से सम्बन्धित जानना चाहा तब पिताजी ने इस पर उनको अखबार रोज पढ़ने की सलाह दे दी | इसके बाद उन्होंने पिताजी के बताये रास्ते के अनुसार रोज अखबार पढ़ना शुरू किया और  Stock Market Investment से सम्बन्धित जानकारी जुटानी शुरू कर दी | इसके बाद अगले कुछ वर्षो में उन्होंने Sydenham College से कॉमर्स विषय में स्नातक और 1985 में इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया से सीए पूर्ण किया |

Rakesh Jhunjhunwala द्वारा Indian Stock Market में Investment की कहानी 

जब राकेश झुनझुनवाला ने अपनी पढाई एवं व्यवसायिक शिक्षा पूर्ण करने के बाद अपने पिताजी से Indian Stock Market में Investment करने की इच्छा जताई तब पिताजी द्वारा पैसे देने से मना करने पर कुछ समय बाद पहली बार अपनी बचत के 5000 रुपये से BSE Sensex के Share के रूप में Indian Stock Market में Investment करना शुरू किया | इस तरह राकेश झुनझुनवाला की Indian Stock Market में Investment की कहानी शरू हुई और उनका Stock Market Investor बनने का कैरियर भी |

जाने Rakesh Jhunjhunwala द्वारा Indian Stock Market में सफलता प्राप्त करने की कहानी

राकेश झुनझुनवाला को वर्ष 1986 में Indian Stock Market में सफलता तब प्राप्त हुई जब उन्होंने Tata Tea के 5000 शेयर 43 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे और 3 महीने बाद ही 143 रूपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिये जिससे उनको लाखो का फायदा हुआ | यहीं से शुरू हुई उनकी Indian Stock Market में आगे बढ़ने की कहानी | 

उसके बाद Rakesh Jhunjhunwala को 1986 से 1989 के बीच Indian Stock Market  में 20 से 25 लाख रूपये का लाभ हुआ | इसके अगले 2-3 वर्षो तक Indian Stock Market की हालत सही नही थी फिर भी उन्होंने  Tata Power के 1100-1200 शेयर बना लिए थे जिनकी Net worth 50-55 रुपये लाख की थी । उन्होंने इसी पूँजी से फॉरवर्ड ट्रेडिंग के माध्यम से Iron Mining Company Sesa Goa के चार लाख शेयर खरीद डाले जिनकी Net worth लगभग एक करोड़ थी जिनमे से Rakesh Jhunjhunwala लगभग 2.5 लाख शेयर उन्होंने 50-55 प्रति शेयर और 1 लाख शेयर 150-175 प्रति शेयर की दर से बेच दिए और उनकी  Net worth 2 से 2.5 करोड़ रुपये की हो गई । 

इसके बाद Titans Company के शेयर 6 करोड़ कुल 3 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदकर 390 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बेच दिए उसके बाद आज के समय में Rakesh Jhunjhunwala  के  Share Market Portfolio में कई नामी गिरामी कंपनियों के शेयर उपलब्ध हैं जिनको उन्होंने काफी सस्ती दरों पर ख़रीदकर वर्तमान में उनसे लिए अच्छी खासी कमाई कर रहे हैं। 

आज Rakesh Jhunjhunwala Aptech Limited Hungama और digital Media Entertainment के चेयरमैन है और 11 कंपनियों के बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर के मेम्बर हैं | 

उनकी कामयाबी का मूलमंत्र है ” Buy Right and Hold Tight” जिसका अर्थ है सही खरीदकर उसे जकड़कर रखो | आज वो अपनी दम और काबिलियत के कारण ही Indian Stock Market के Warren Buffet  और King कहे जाते है |

यह भी अवश्य पढ़े ;

कभी मेले में भजिया बेचते थे Dhirubhai Ambani

पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी

पहले भीख मांगता था आज है करोड़पति

5 रुपए की मजदूरी से $5 million टर्नओवर | Jyothi Reddy Success Story

जाने CEO FusionCharts Pallav Nadhani Real Life Inspirational Story के बारे में

डोसा प्लाजा के संस्थापक प्रेम गणपति की सफलता की कहानी

Others Success Stories…

प्रेरक कहानियां .. HINDI STORIES

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको Rakesh Jhunjhunwala Success Story In Hindi ” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *