सामान्य ज्ञान-रोचक-तथ्य एवं जानकारी General Knowledge Interesting Facts

General Knowledge Interesting Facts

आज हम लेकर आएं हैं आपके लिए वो जानकारियां जो सामान्य हैं पर शायद आपके लिए अनसुनी हों। सामान्य ज्ञान-रोचक-तथ्य एवं जानकारी General Knowledge Interesting Facts ! चलिए शुरू करते हैं 50 ऐसी जाकारियाँ जो आपके ज्ञान के भंडार को और बढ़ा देंगी।

सामान्य ज्ञान (GK) रोचक तथ्य एवं जानकारी General Knowledge Interesting Facts in English & Hindi

GK Fact 1- “The strongest muscle in the body is the tongue.”

Fact In Hindi – शरीर की सबसे मजबूत मांसपेशी जीभ होती है।


GK Fact 2- “Hot water will turn into ice faster than cold water.”

Fact In Hindi – गर्म पानी ठंडे पानी की तुलना में तेजी से बर्फ में बदलेगा।


GK Fact 3- “Ant’s take rest for around 8 Minutes in 12 hour period.”

Fact In Hindi – चींटी 12 घंटे में लगभग 8 मिनट आराम करती है।


GK Fact 4- “People who chew the ends of their pens are more creative.”

Fact In Hindi – जो लोग पेन के आखिरी सिरे को चबाते हैं, वो ज्यादा क्रिएटिव होते हैं।


GK Fact 5- “Like fingerprints, everyone’s tongue mark is different.”

Fact In Hindi – उंगलियों के निशान की तरह, हर किसी की जीभ का निशान भी अलग होता है।


GK Fact 6- “The cigarette lighter was invented before the match.”

Fact In Hindi – सिगरेट लाइटर का आविष्कार माचिस से पहले हुआ था।


GK Fact 7- “Rats multiply so quickly that in 18 months, two rats could have over million descendants..”

Fact In Hindi – चूहे इतनी तेजी से गुणा करते हैं कि 18 महीनों में दो चूहों के दस लाख से अधिक वंशज हो सकते हैं।


GK Fact 8- “The electric chair was invented by a dentist.”

Fact In Hindi – इलेक्ट्रिक कुर्सी का आविष्कार एक दंत चिकित्सक ने किया था।


GK Fact 9- “The human heart creates enough pressure when it pumps out to the body to squirt blood 30 feet.”

Fact In Hindi – मानव हृदय पर्याप्त दबाव बनाता है जब वह शरीर को 30 फीट रक्त प्रवाहित करने के लिए पंप करता है।


GK Fact 10- “Elephants are the only animals that can’t jump.”

Fact In Hindi – हाथी एकमात्र ऐसे जानवर हैं जो कूद नहीं सकते।


GK Fact 10- “You can’t kill yourself by holding your breath.”

Fact In Hindi – आप अपनी सांस रोककर खुद को नहीं मार सकते।


GK Fact 11- “The longest muscle in the body is the tongue.”

Fact In Hindi – शरीर की सबसे लंबी मांसपेशी जीभ है।


GK Fact 12- “The blood of mammals is red.”

Fact In Hindi – स्तनधारियों का रक्त लाल होता है।


GK Fact 13- “The blood of insects is yellow in colour.”

Fact In Hindi – कीड़ों के खून का रंग पीला होता है।


GK Fact 14- “The blood of lobster is blue.”

Fact In Hindi – झींगा मछली का खून नीला होता है।


GK Fact 15- “Butterflies taste with their feet.”

Fact In Hindi – तितलियाँ अपने पैरों से स्वाद लेती हैं।


GK Fact 16- “The hummingbird, the loon, the swift, the kingfisher, and the greb are all birds that cannot walk.”

Fact In Hindi – हमिंगबर्ड, लून, तेज, किंगफिशर और ग्रीब सभी ऐसे पक्षी हैं जो चल नहीं सकते।


GK Fact 17- “Shimla is considered to be the youngest city in the country as 55% of the people here are between 16 and 55 years old.”

Fact In Hindi – शिमला को देश का सबसे जवां शहर माना जाता है क्योंकिं यहाँ 55 % लोगों की उम्र 16 से 55 के बीच है।


GK Fact 18- “A snail can sleep for three years.”

Fact In Hindi – एक घोंघा तीन साल तक सो सकता है।


GK Fact 19- “Apple is more effective than coffee for sleeplessness.”

Fact In Hindi – नींद भगाने के लिए सेब कॉफी से ज्यादा असरदार होता है।


GK Fact 20- “A crocodile cannot stick its tongue out.”

Fact In Hindi – मगरमच्छ अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता।


GK Fact 21- “Honey is the only food that does not spoil.”

Fact In Hindi – शहद एकमात्र ऐसा भोजन है जो खराब नहीं होता है।


GK Fact 22- “It is impossible to lick your elbow.”

Fact In Hindi – शहद एकमात्र ऐसा भोजन है जो खराब नहीं होता है।


GK Fact 23- “It is physically impossible for pigs to look up into the sky”

Fact In Hindi – सूअरों के लिए आकाश की ओर देखना शारीरिक रूप से असंभव है।


GK Fact 24- “Women blink nearly twice as much as men!”

Fact In Hindi – महिलाएं पुरुषों की तुलना में लगभग दोगुनी पलकें झपकाती हैं!


GK Fact 25- “Chocolate can kill dogs, as it contains theobromine, which affects their heart and nervous system.”

Fact In Hindi – चॉकलेट कुत्तों को मार सकती है, क्योंकि इसमें थियोब्रोमाइन होता है, जो उनके दिल और तंत्रिका तंत्र को प्रभावित करता है।

यह भी पढ़ें –

Samanya Gyan … ऐसा क्यों होता है ?

दुनिया की अजब गजब रोचक बातें Ajab Gajab Tathya | Amazing Facts In Hindi

विज्ञान से जुड़े दिलचस्प तथ्य | Interesting Science Facts In Hindi

मानव मस्तिष्क के बारे में अद्भुत रोचक तथ्य

मानव शरीर के बारे में 100 अद्भुत एवं रोचक तथ्य – Amazing Facts About the Human Body

‘सामान्य ज्ञान-रोचक-तथ्य एवं जानकारी General Knowledge Interesting Facts’ आपको कैसे लगे Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *