15 रुपये मज़दूरी से 1,600 करोड़ रुपये का सफर : Sudip Dutta Real Life Motivational Success Story :

Sudip Dutta Success Story

नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपके लाये है Sudip Dutta Success Story जिनकी कहानी पूरी दुनिया को सीख देती है कि अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए जीवन में चाहे कितनी भी मुसीबते आ जाये पर यदि आपकी सोच पक्की है और मन में हार ना मानने का इरादा है तो जीवन में आप उस लक्ष्य को हासिल कर सकते है | 

Contents

Sudip Dutta Real Life Motivational Success Story In Hindi 

तो चलिए जाने थोड़ा विस्तारपूर्वक Sudip Dutta Real Life Motivational Success Story हिंदी में :-

जाने Sudip Dutta के बचपन से जुड़ी कहानी

Sudip Dutta का जन्म पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था | उनके पिता भारतीय फ़ौज में थे | वर्ष 1971 में भारत-पाकिस्तान की लड़ाई में उनके पिता को गोली लग गई और साथ में लकवा भी हो गया | अब पूरा घर उनके बड़े भाई पर निर्भर था और उनके बड़े भाई ने मेहनत करके परिवार का पालन-पोषण शुरू कर दिया लेकिन कुछ समय बाद बड़े भाई का भी स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण बीमार रहने लगे | घरवालो की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के कारण भाई का इलाज नही हो पाया और उनकी मौत हो गई |

Sudip Dutta के परिवार की मुसीबत यहीं ख़त्म होने वाली नही थी बेटे की मौत का सदमा बीमार पिता नही झेल पाये और उनका भी निधन हो गया | आख़िरकार घर में इन परिस्थितियों के चलते Sudip Dutta ने 12वी करके महज 17 वर्ष की आयु में उम्र में परिवार के लालन-पोषण के लिए दोस्तों और रिश्तेदारों की सलाह पर मुंबई जाने का निर्णय किया |

जाने Sudip Dutta के मुंबई में संघर्ष की कहानी

Sudip Dutta परिवार के 7 सदस्यों का पेट पालने की खातिर काम की तलाश में मुंबई पहुँच गये | वहाँ उन्होंने रोज 15 रुपये की दिहाड़ी में एक पैकेजिंग कंपनी में पैकिंग लोडिंग और डिलवरिंग का कार्य करना शुरू किया | मुंबई जैसे शहर में रहना खाना पीना बहुत कठिन है इसीलिए Sudip Dutta वहाँ रहने और पैसे बचाने की खातिर लगातार 2-3 वर्षो तक 15-20 लोगो के साथ एक ही कमरे में रहे और कई बार 40 किलोमीटर पैदल चलकर काम पर जाया करते थे | इस बीच वो इस कंपनी के कामकाज और कार्य करने के तरीको की भी अच्छी जानकारी रखने लगे |

जाने Sudip Dutta के जीवन में मोड़ की कहानी

Sudip Dutta के जीवन में मोड़ की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है | जिस कंपनी में वो कार्यरत थे कुछ वर्षो बाद घाटे के कारण बंद होने के कगार पर आ गई तब Sudip Dutta ने उस कंपनी को खरीदने का फैसला किया और अपनी नौकरी से जमा राशि और कुछ पैसे उधार लेकर उसी कंपनी के मालिक को 16,000 रुपये उधार चुकाने के लिए दे दिए।  पैसे कम पड़ने पर कंपनी के मालिक को अगले 2 वर्षो तक कंपनी से होने वाले मुनाफे को देने का भी वादा करके उसके मालिक बन गये | इसके बाद उन्होंने अपनी कंपनी के उत्पादों की गुणवता में लगातार मार्किट की परिस्तिथियों के अनुसार सुधार किया,कई छोटे कंपनी के आर्डर हासिल किये |आख़िरकार उनकी मेहनत रंग लाने लगी और जिस इंडस्ट्री में जिंदल लिमिटेड और इंडिया फॉयल जैसी कंपनी का दबदबा माना जाता था उस इंडस्ट्री में उनकी कंपनी ESS DEE ALUMINIUM PVT LTD  को SUN PHARMA और Nestle जैसी बड़ी कंपनियों के आर्डर मिलने लग गये | 

जाने Sudip Dutta को बिज़नेस में चुनौतियों का सामना करने की कहानी

कहते है अगर बिज़नेस में बड़ी सफलता प्राप्त होती है तो बड़ी चुनौतियों का सामना करना भी पड़ता है कुछ यहीं हुआ Sudip Dutta के साथ भी | अभी उन्होंने इंडस्ट्री में सफलता प्राप्त करनी शुरू ही किया था कि उद्योग जगत की नामी कंपनी वेदांता द्वारा इंडिया फॉयल नामक कंपनी खरीदने से अपने पैकेजिंग क्षेत्र के बिज़नेस में वेदांता से चुनौती मिलने लगी |

Sudip Dutta हार मानने वालो में से कहाँ थे। उन्होंने इन हालातो में भी रात-दिन एक करके अपने कंपनी के उत्पादों की गुणवता में और सुधार जारी रखे और अंत में वेदांता कंपनी ने इंडिया फॉयल को उन्हें 130 करोड़ रुपये में बेचकर इस  इंडस्ट्री से हटने का निर्णय लिया | ये Sudip Dutta की बिज़नेस में बहुत बड़ी विजय थी | इसके बाद उन्होंने लगातार अपनी कंपनी को नये आयाम दिलाये और फार्मा कंपनियों के बीच अपनी कंपनी एसडी एल्युमीनियम की बहुत बेहतर और बड़ी पहचान बनाई | यहीं नहीं वर्ष 1998-2000 में उन्होंने  अपनी कंपनी के पूरे देश के विभिन्न शहरों में 20 प्रोडक्शन यूनिट भी  स्थापित किये | ESS DEE ALUMINIUM PVT LTD  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर भी सूचीबद्ध है |

जाने Sudip Dutta के निजी जीवन के बारे में 

Sudip Dutta  की पत्नी का नाम Aarti Dutta है और उनके 2 बच्चे भी हैं | उन्होंने गरीब और जरुरतमंदो की सहायता के लिए Sudip Dutta Foundation की भी स्थापना की है । कई लोग Sudip Dutta को पैकेजिंग इंडस्ट्री का नारायणमूर्ति भी कहते है | आज उनकी कम्पनी ESS DEE ALUMINIUM PVT LTD का कारोबार 1,600 करोड़ रुपये को पार कर चुका है और उनका लक्ष्य अपनी कंपनी को वर्ल्ड की टॉप कंपनियों की लिस्ट में शुमार करने का है |

तो देखा आपने Sudip Dutta  ने अपने इरादों और जुनून से जीवन की नई ऊँचाईयो को प्राप्त किया और पूरे समाज के लिए भी एक मिसाल पेश की | हमे आशा है कि आप लोगो को हमारी ये Sudip Dutta Real Life Motivational Success Story पसंद आयेंगी |

यह भी अवश्य पढ़े ;

Chotu Sharma : चपरासी से लेकर मालिक बनने की कहानी

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “Jessica Cox Motivational Story ” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

2 Replies to “15 रुपये मज़दूरी से 1,600 करोड़ रुपये का सफर : Sudip Dutta Real Life Motivational Success Story :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *