निवेश देता है आपको सुरक्षित भविष्य ! जानिए क्यों ? Investment Gives Secure Future

Investment Gives Secure Future

नमस्कार मित्रो आज के इस लेख के जरिये हम आपको बताने जा रहे है निवेश करने से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि निवेश (Investment) क्या होता है आपके सुरक्षित भविष्य के लिए ये क्यों इतना जरुरी है | Investment Gives Secure Future चलिए जाने सभी बाते थोड़ा विस्तार से

Contents

Investment Gives Secure Future

जाने निवेश (Investment) क्या और किसे कहते हैं

निवेश (Investment) का सही मतलब होता है कि अपनी पूँजी या धन को ऐसी जगह या उस कार्य में लगाना जहाँ से भविष्य में ज्यादा से ज्यादा अतिरिक्त धन, पूँजी और आय प्राप्त हो सके |

आसान भाषा में कहे तो अपने पैसो को ऐसी जगह लगाना जहाँ से भविष्य में ज्यादा पैसा मिल सके | महान निवेशक वॉरेन बफेट के अनुसार भविष्य में और अधिक धन प्राप्त करने के लिए “पैसा लगाने की प्रक्रिया” को निवेश कहते है।

आप इसको ऐसे भी समझ सकते है कि किसी भी वित्तीय सम्पत्ति की खरीद इस उम्मीद से करना कि भविष्य में हमें उससे बहुत लाभ मिलेगा |

यह भी पढ़ें ; इन्वेस्टमेंट करने से पहले जानने योग्य 6 जरूरी बातें Investment Tips Before Invest In Hindi

जाने निवेश सुरक्षित भविष्य के लिए क्यों जरुरी होता है Investment Gives Secure Future

निवेश (Investment) की आदत आपके भविष्य के लक्ष्य जैसे कि मकान खरीदना, बच्चो की अच्छी पढाई और उनकी शादी आदि को पूर्ण कर सकते है |

Investment की आदत भविष्य के लिए आपको आर्थिक आजादी प्रदान करती है जिसके जरिये आप अपनी मनपसंद जिदगी जीने और वो करने के लिए आजाद हो जो आप करना चाहते है |

आपके द्वारा निवेश (Investment) की आदत आपके भविष्य के लिए एक अच्छा रिटायरमेंट फंड तैयार कर सकता है जिसका आप अपने रिटायरमेंट के बाद कैसे भी उपयोग कर सकते है |

एक तरीके से Investmenting आपके आने वाले भविष्य के एक आय का साधन होता है जिसमे या तो आपको ब्याज प्राप्त होता है या आपके द्वारा कुछ भी बेचीं या खरीदी गई चीजों का समय के साथ मूल्य बढ़ता है |

निवेश (Investment) की आदत आपके भविष्य को भी सुरक्षित बनाती है क्योंकि यदि आने वाले समय में आप या आपके परिवार के लोग किसी भी भयंकर बिमारी या दुर्घटना के शिकार हो जाते है तो ऐसे में कहीं भी निवेश (Investment) में लगाया फण्ड आपके बहुत काम आ सकता है |

भविष्य में नये व्यापार के लिए पूंजी निर्माण का कार्य आपके द्वारा निवेश की गई धनराशि से संभव हो जाता है जिससे आप भविष्य में अपना कुछ नया व्यापार बड़े आराम से शुरू कर सकते है |

बढ़ती मंहगाई हमारे पैसे की वैल्यू कम करती है और जीवन में निवेश (Investment) की आदत हमे इस समस्या से छुटकारा दिला सकती है |

यह भी पढ़ें ;

यह हैं पैसा निवेश करने के सबसे सुरक्षित तरीके बस जरूरत है तो सही जानकारी की !

स्मार्ट तरीका मनी मैनेजमेंट का

Gold में निवेश करने के विभिन्न तरीके

वित्तीय सफलता के 3 कदम

म्यूचुअल फंड क्यों जरूरी है, म्यूचुअल फंड्स में निवेश कैसे और कब करें और म्यूचुअल फंड्स खरीदते समय क्या क्या सावधानियां रखें।

हमे आशा है कि आपको हमारा ये निवेश(Investment) और इसकी जरुरत से सम्बन्धित जानकारी के बारे में लेख अवश्य पसंद आयेगा |

मित्रों ! यह आर्टिकल “निवेश देता है आपको सुरक्षित भविष्य ! जानिए क्यों ? Investment Gives Secure Future” आपको जरूर पसंद आया होगा और आपके लिए फायदेमंद भी होगा . कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें .

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *