कोरोना काल में इन बिजनेस में आएगा भारी उछाल | Businesses During Coronavirus In Hindi

Businesses During Coronavirus In Hindi

Businesses During Coronavirus – दोस्तों, आप सभी जानते हैं की इस Corona Kaal – कोरोना काल में Economy की हालत चरमरा गई है। देश की ही नहीं बल्कि पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था लगातार गिर रही है और इसका सीधा सा परिणाम हमारे व्यापार बिज़नेस पर पड़ रहा है। आज पूरी दुनिया एक बहुत बड़ी चुनौती से लड़ रही हैं। पूरी दुनियां के सामने मुसीवतों के बादल मडरा रहे हैं। पर कहते हैं न जितनी बड़ी समस्या उतना बड़ा अवसर। तो आज इस पोस्ट में हम आपको कुछ ऐसे व्यवसायों के बारे में बताएँगे जो कोरोना काल के बाद भी तेज़ी से डेवेलप होंगे। ऐसे बिज़नेस जो आने वाले समय में सफल होंगे। 

दोस्तों, आज बहुत से लोगों की नौकरी रोज़गार या तो बंद हो गए हैं या उतने अच्छे नहीं चल रहे जितना चलना चाहियें। लोग Social Distancing का बहुत ध्यान रख रहे हैं। इसलिए यह समस्या लम्बी चलने वाली है, जिसके चलते हमें अपने व्यापार अपने काम करने के तरीके को बदलता होगा। जो व्यक्ति अपने काम करने के तरीकों में बदलाव नहीं करेगा उसका व्यापार या तो घट जायेगा या फिर बंद हो जायेगा। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे टॉप बिज़नेस को जो कोरोना काल से लेकर उसके बाद भी बहुत सफल होंगे।

Contents

Businesses During Coronavirus In Hindi 

Lock Down में सिर्फ वही बिज़नेस चले जिन्होंने जरूरी सामान या जरूरी सेवाएं प्रदान की।  वहीं दूसरी और Luxury Goods या luxury services का बिज़नेस downfall में रहा और आने वाले कई वर्षों तक शायद ऐसा होने की सम्भावन हैं जब Luxury Goods या luxury services के जगह  जरूरी सामान या जरूरी सेवाओं के मांग ज्यादा रहने वाली है। इस बात को ध्यान में रखते हुए आज हम ऐसे कुछ बिज़नेस (Career ) लाये हैं जो आप  Corona Kaal – कोरोना काल में कर सकते हैं और सफल हो सकते हैं। 

Online Education System

सोशल डिस्टन्सिंग के चलते ऑनलाइन शिक्षा प्रणाली Online Education System का काफी चलन देखने को मिला जिसे सभी ने पसंद भी किया। Guardians आगे भी यही चाहेंगे की उनके बच्चे घर बैठकर Tuition Attend करें। भारत में निजी कॉलेज जो पहले से ही पिछले दो दशकों से ऑनलाइन शिक्षा की पेशकश कर रहे थे, अब ई-लर्निंग की मांग को पूरा करने के लिए बड़े पैमाने पर वृद्धि हुई है। इसलिए व्यावसायिक दृष्टि से आने वाले समय में Online Education एक सफल बिज़नेस Businesses During Coronavirus के रूप में उभर कर सामने आएगा। Online Education में BYJU’S जैसे App इसलिए सफल हो रहे हैं क्योंकि Online Education आने वाले समय की मांग हैं। यदि आप भी Education Industry से जुड़े हैं तो Online Education देने के बारे में जरूर फोकस करें।

ECommerce Business

हालाँकि E Commerce Business कुछ सालों से ग्रो कर रहा है पर Corona Kaal – कोरोना काल से E Commerce Business में काफी तेज़ी आई हैं। लोग अपने जरूरत का सामान अपने घर पर ही मंगा रहे हैं और आगे भी E Commerce Business Grow करेगा ही करेगा। BigBasket जैसी E Commerce Business इसलिए ही सफल हो रहे हैं। आप भी E Commerce Industry के साथ मिल कर या फिर अपनी खुद की E Commerce Industry शुरू कर के एक अच्छी सफलता हांसिल कर सकते हैं। आप अपने प्रोडक्ट को Amazon, Flipkart जैसे कम्पनीज के द्वारा बेच सकते हैं। इसके आलावा यदि आप जॉब करना चाहते हैं तो आप E Commerce Industry में जॉब में लिए अप्लाई कीजिये।

IT Industry

IT Industry में वो सारी चीज़े आती हैं जिनमे हम प्रोडक्ट और सर्विसेज को शामिल करते हैं जैसे लेपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फ़ोन, या इनकी Accessories जैसे चार्जर, बैटरी, कनेक्टर, माउस आदि। IT Industry के तहत आने वाले इंटरनेट, ब्रॉडबैंड सेवाएं भी इसमें शामिल हैं। आप IT Industry के साथ जुड़ कर सफल हो सकते हैं। आप  जो लोग इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़े हुए हैं उन लोगों के बिज़नेस में काफी तेज़ी आएगी। आप इनकी मनुफक्चरिंग, मार्केटिंग, व्होलसेल, रिटेल, ऑनलाइन ट्रेड, या इस क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं। 

Digital Marketing Industry

Digital Marketing पहले से ही ग्रो करता हुआ आ रहा बिज़नेस हैं पर लॉक डाउन होने के बाद Digital Marketing में काफी उछाल आया है। तो आने वाले समय में Businesses During Coronavirus – Digital Marketing में बहुत ही ब्राइट फ्यूचर है। इसके अंतर्गत SEO (Search Engine Optimization), SMM (Social Media Marketing), Email Marketing, Social Media Marketing, Whatsapp Marketing, Video Marking, YouTube, Website Designing, Content Writing, Blog Writing, Affiliate Marketing, web, Software, Apps, Online Business आदि आते हैं। 

Pharmaceutical Industry

Pharmaceutical / Medical Industry हमेशा से ही ग्रो करती आई है और Corona Kaal – कोरोना काल के बाद पूरे विश्व में इसमें बहुत तेज़ी आई हैं। Medical Industry में Allopathic, Homeopathic, Ayurvedic, Naturopathy का बिज़नेस तेज़ी से ग्रो होगा।

आप Pharmaceutical Industry से जुड़ कर इस ट्रेड में आप सफल हो सकते हैं। इसके आलावा Medical Industry में Safety Equipment की खासी डिमांड है जैसे – Sanitizer, Mask, Testing Kit, Medical Equipment देखने को मिलेगी। आप इस फिल्ड में ट्रेडिंग, मनुफैक्टरिंग, व्होलसेल, रिटेल या ऑनलाइन ecommerce platform के साथ मिलकर भी इस बिज़नेस को कर सकते हैं। 

Fitness Industry

लोग समझ चुके हैं की आने वाले समय में हमें अपनी Immunity System को मज़बूत रखना होगा। इसे देखते हुए आने वाले समय में Gym, Heath Products, Yoga Classies, Fitness Equipment आदि कर बिज़नेस अच्छा Grow करेगा। यदि आप इस ट्रेड से जुड़े हैं तो ऑफ लाइन के साथ इस बिज़नेस को ऑनलाइन पर भी लें जाएँ। आप ऑनलाइन क्लास्सेस के माध्यम से भी फिटनेस ट्रेनिंग दे। आप ecommerce platform के साथ मिलकर अपने gym equipment को सेल कर सकते हैं। इसके साथ ही Fitness Industry में service provider के डिमांड भी बढ़ेगी, जिसमे Gym Instructor, Gym Trainer, Yoga Teacher आदि की डिमांड बढ़ेगी।

यह भी जरूर पढ़ें ;

कम टाइम में अधिक काम कैसे करें ?

Side Business शुरू करने से पहले जान लें इन बातों को

वित्तीय सफलता के 3 कदम

गूगल सीईओ सुंदर पिचाई द्वारा सफलता के नियम

अपने लक्ष्य को कैसे प्राप्त करें 12 तरीके

आशा करता हूँ की आपको ये Post “ कोरोना काल में इन बिजनेस में आएगा भारी उछाल | Businesses During Coronavirus In Hindi ” अच्छी लगी होगी। किसी भी Question, Comment, एवं Suggestions का स्वागत है। कृपया Comment कर बतायें। आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है।कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *