शहीद दिवस पर उद्धरण (अनमोल विचार) Shaheed Diwas Quotes In Hindi

Shaheed Diwas Quotes

आज का यह लेख उद्धरण (हिंदी कोट्स) अनमोल विचार (Shaheed Diwas Quotes) के माध्यम से उन शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि हैं जिन्होंने भारत देश की आज़ादी के लिए संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहुति दी। आज का दिन यानि २३ मार्च शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे Martyrs’ Day भी कहा जाता है, इस दिन, हर हिंदुस्तानी उन वीरों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता के संघर्ष में अपनी जान गंवा दी थी। इस दिन, विभिन्न संस्था, राजनितिक दाल और भारतीय लोग स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं। आज हम अपने भारतीये होने पर गर्व महसूस करते हैं और अमर शहीदों के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

आखिर २३ मार्च को ही शहीद दिवस क्यों मनाया जाता है ?

शहीद दिवस पर, भारतीय विशेष रूप से भगत सिंह, सुखदेव थापर और शिवराम राजगुरु को श्रद्धांजलि देते हैं। इन स्वतंत्रता सेनानियों ने भारत की आजादी के लिए संघर्ष के दौरान 23 मार्च 1931 को अपनी जान गंवा दी थी। उन्हें 1928 में ब्रिटिश अधिकारी जॉन सॉन्डर्स की हत्या के लिए फांसी दी गई थी। आइये जानते हैं शहीद दिवस पर उद्धरण (हिंदी कोट्स) अनमोल विचार और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं !

शहीद दिवस पर उद्धरण (अनमोल विचार) Shaheed Diwas Quotes In Hindi

भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को सच्चे दिल से यही कह सकते हैं –

“उनके लिए फांसी का फंदा भी फूलो से कम न था,
वो भी डूब सकते थे किसी के इश्क में पर,
वतन उनके लिए माशूक के प्यार से कहीं अधिक था !”

हर वतन परस्त का यही कहना था –

ऐ वतन ऐ वतन हमको तेरी कसम,
तेरी राहों में जान तक लुटा जायेंगे
फूल क्या चीज है, तेरे कदमो में हम,
भेंट अपने सरो की चढ़ा जायेंगे !

सच्चे वतन-परस्त के दिल से एक ही आवाज निकलती थी

ख़ौफ़-ए-आफ़त से कहाँ दिल में रिया आएगी
बात सच्ची है जो वो लब पे सदा आएगी
दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त
मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

वीर मरते नहीं नहीं, अमर होते हैं, जो देश पर मर मिटें वो शहीद होते हैं

मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूँ
जो मिट गया वतन पर, मैं वो शहीद हूँ

देश की रक्षा के लिए हंसते हुए भी जो सीने पर गोली खा लेते हैं वो शहीद मतवाले होते हैं !

कभी वतन के लिए सोच कर देख लेना
कभी धरती माँ के चरण चूम के देख लेना
कितना मजा आता है मरने में यारो
कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना !

युद्ध में जख्मी सैनिक साथी से कहता है

साथी घर जाकर मत कहना,
संकेतो में बतला देना,
यदि हाल मेरी माता पूछे तो,
जलता दीप बुझा देना !

दुश्मनों के सामने सर झुकाने से बेहतर जो सर कटा लेते हैं वो शहीद होते हैं !

अपनी आज़ादी को हम हरगिज भुला नहीं सकते,
सर कटा सकते है लेकिन सर झुका नहीं सकते !

यह भी पढ़ें –

शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचार

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अनमोल विचार

भारतीय सेना की शान में कहे गये अनमोल विचार

दिल छू लेने वाली गणतंत्र दिवस पर शायरी

स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कोट्स

“शहीद दिवस पर उद्धरण (अनमोल विचार) Shaheed Diwas Quotes In Hindi ने आपको  कितना इंस्पायर्ड किया, मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल (Guest Post) या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *