नवनाथ येवले ; चायवाले से करोड़पति बनने तक के सफल जीवन की कहानी | Navnath Yewale Success Story In Hindi

Navnath Yewale Success Story

नवनाथ येवले ; चायवाले से करोड़पति बनने तक के सफल जीवन की कहानी – Navnath Yewale Success Story In Hindi नमस्कार मित्रो आज की अपनी इस सक्सेस स्टोरी की श्रंखला में हम आपको बताने जा रहा है कहानी नवनाथ येवले की जो कि चाय बेचते-बेचते अपनी मेहनत और लगन से करोड़पति बन चुके है | इनकी कहानी भी हमारे माननीय प्रधानमंत्री से मिलती-जुलती है जो गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे और अपनी मेहनत और ईमानदारी के बलबूते देश के प्रधानमंत्री भी बने | अब बात करे नवनाथ येवले के बारे में तो इसके लिए पढ़े उनकी पूरी कहानी विस्तारपूर्वक : –

Contents

नवनाथ येवले ; चायवाले से करोड़पति बनने तक के सफल जीवन की कहानी | Navnath Yewale Success Story In Hindi

जाने दशरथ येवले के बारे में

दशरथ येवले नवनाथ येवले के पिताजी थे जिन्होंने 16 वर्ष पहले पुणे आकर दूध बेचने से शुरुआत की और फिर शहर के कैंप डिस्ट्रिक्ट में एक दुकान किराए पर लेकर चाय बेचना शुरू किया और उसके बाद वर्ष 1983 सॅल्ज़बरी पार्क में खुद की एक दुकान खरीद ली | जैसे ही उनका बिज़्नेस बढ़ने लगा उन्होंने चाय के साथ कई तरह के स्नैक्स भी बेचने शुरू कर दिए और फिर पुणे के अप्पा बलवंत चौक के साथ-साथ ढंकावडि के भारती विद्यापीठ के पास अपनी एक दुकान और खोल दी | इतना सबकुछ करने के बाद उनका वर्ष 2001 में निधन हो गया |

जाने नवनाथ येवले के बारे में

नवनाथ येवले पुणे शहर में येवले टी हाउस के फाउंडर और मालिक है जो अपने 4 और भाई  गणेश येवले, नीलेश येवले, मंगेश येवले और तेजस येवले के साथ अपने ब्रांड को लगातार आगे बढ़ा रहे है | उन्होंने अपने पिताजी के निधन के बाद से ही चाय बेचने के व्यापार पर ध्यान करना शुरू कर दिया था और अपनी अच्छी खासी नौकरी भी छोड़ दी |

जाने नवनाथ येवले के द्वारा चाय की दुकान खोलने का आईडिया सोचने की कहानी

नवनाथ येवले इस बात को बहुत अच्छी तरह से समझ चुके थे कि पुणे समेत पूरे भारत में लोग चाय के बहुत शौक़ीन होते है और तब से ही उनके मन में चाय की दुकान खोलने का आईडिया की सोच आने लगी |

जाने नवनाथ येवले के द्वारा चाय की दुकान खोलने के लिए की गई रिसर्च की कहानी

नवनाथ येवले के द्वारा चाय की दुकान खोलने के लिए पूरे 4 वर्ष तक रिसर्च की और देखा कि पुणे जैसे शहर में हर चीज़ की बड़ी दुकान और शोरूम है लेकिन चाय के लिए कुछ भी नहीं | इसके साथ ही उन्होंने चाय के गुणवता को बढाने के लिए कई प्रयोग किये |

जाने नवनाथ येवले के द्वारा चाय की दुकान शुरू करने की कहानी

नवनाथ येवले ने आख़िरकार अपने 4 और भाइयो के साथ मिलकर अपनी जमा पूँजी से वर्ष 2011 में येवले टी हाउस की शुरुआत की और इसको अपनी पूरी मेहनत और लगन से लगातार आगे बढ़ाया |

जाने येवले टी हाउस के अबतक के सफर की कहानी

आज पुणे शहर में येवले टी हाउस के 3 ब्रांच खुल चुकी है जिसमे हर शाखा में 12-12 के हिसाब से 36 लोग कार्य करते है | आज येवले टी हाउस की मासिक आय 10-12 लाख और वार्षिक आय लगभग डेढ़ करोड़ के आसपास है |

जाने नवनाथ येवले का भविष्य का लक्ष्य

नवनाथ येवले का येवले टी हाउस को लेकर भविष्य में बहुत बड़ा लक्ष्य है | वो इसे अब  अंतरराष्ट्रीय ब्रांड बनाने जा रहे हैं जिसकी 1000 से ज्यादा ब्रांच पूरे देश के टॉप शहरों और विदेशो में खोली जायेंगी जिससे हज़ारो युवाओ को नौकरी भी मिलेंगी |

आज येवले टी हाउस जिस मुकाम और ऊँचाई पर पहुंचा है वो सब मुमकिन हुआ है नवनाथ येवले की दूरगामी सोच और अपना कुछ खुद का बड़ा व्यवसाय करने से जुड़ी सोच के कारण ही | जहाँ आज के युवा पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी करके अपना भविष्य बनाना चाहते है वही दूसरी ओर नवनाथ येवले चाय के बिज़नेस को बड़ा करके कुछ नया करने की ठानी और उस तरफ प्रयासरत भी है |

यह भी अवश्य पढ़े ;

चाय ठेला स्टार्टअप : 2 पार्टनर की सक्सेस स्टोरी

फुटपाथ पर पकौड़े बेचने से लेकर करोड़पति ज्वैलर बनने की कहानी

पौष्टिक और सात्विक फ़ूड प्रोडक्ट Sattviko Startup Success Story

MDH Masala Founder धर्मपाल गुलाटी की सफलता की कहानी

Swiggy की सफलता की कहानी

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “नवनाथ येवले ; चायवाले से करोड़पति बनने तक के सफल जीवन की कहानी | Navnath Yewale Success Story In Hindi” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *