राजस्थान राज्य से जुड़े 28 अद्भूत रोचक तथ्य | Rajasthan Facts In Hindi

Rajasthan Facts In Hindi

Knowledgeable Facts In Hindi about Rajasthan

नमस्कार मित्रो आज के इस लेख के जरिये हम आपको भारत के बहुत खूबसूरत राज्य राजस्थान (Rajasthan) से जुड़े 28 अद्भूत रोचक तथ्यों (Interesting Facts) के विषय में बताने जा रहे है जों कि अपनी परम्पराओ, रहन-सहन और मनमोहक द्रश्यो के कारण देश समेत पूरे विश्व में प्रसिद्ध है | इससे सम्बन्धित वो सभी रोचक तथ्य Rajasthan Facts In Hindi इस प्रकार है :-

राजस्थान राज्य से जुड़े 28 अद्भूत रोचक तथ्य | Rajasthan Facts In Hindi

1. राजस्थान राज्य का अस्तित्व 30 मार्च 1949 को 22 शाही राज्यों और रियासतों के विलय के बाद हुआ था इसलिए प्रतिवर्ष 30 मार्च को राजस्थान दिवस मनाया जाता है |

2. राजस्थान राज्य का कुल क्षेत्रफल 342,239 वर्ग किलोमीटर और इसी कारण ये क्षेत्रफल के लिहाज से भारत का सबसे बड़ा राज्य है जिसकी सीमाएँ गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से लगती है |

3. राजस्थान राज्य की आधिकारिक राजधानी जयपुर है जिसकी स्थापना महाराजा जय सिंह द्वितीय द्वारा वर्ष 1727 में की गई थी |

4. राजस्थान राज्य हमेशा से ही वीरो की भूमि कहलाती रही है जिसमे महाराणा प्रताप जैसे कई वीर योधाओ ने जन्म लिया जिन्होंने कभी भी मुगलों समेत किसी भी बाहरी आक्रमणकारियों से हार नही मानी और सभी विदेशी ताकतों का हर बार डटकर मुकाबला किया |

महाराणा प्रताप के बारे में 31 रोचक तथ्य

Interesting Rajasthan Facts In Hindi

5. राजस्थान राज्य में विश्व की दूसरी सबसे लम्बी दीवार मेवाड़ के कुंभलगढ़ फोर्ट में ग्यारह सौ मीटर की ऊंचाई पर स्थित जिसकी लम्बाई कुल 36 किलोमीटर की है |

6. राजस्थान राज्य में स्थित जैसलमेर 39,313 वर्ग किमी क्षेत्र के साथ भारत के कच्छ और लेह के बाद सबसे बड़ा तीसरा जिला है |

7. राजस्थान राज्य में स्थित थार रेगिस्तान भारत का सबसे बड़ा रेगिस्तान है जो 120,000 वर्ग मील क्षेत्र में फैला हुआ है जिसका 90 फीसदी हिस्सा भारत में और 10 फीसदी हिस्सा पाकिस्तान में आता है |

8. राजस्थान राज्य के लगभग हर शहर को रंगों के आधार पर जाना जाता है जैसे कि जयपुर को गुलाबी शहर, जोधपुर को नीला शहर , उदयपुर को सफेद शहर और झालावाड़ को बैंगनी शहर के नाम से पूरे देश और विदेशो में जाना जाता है |

9. राजस्थान राज्य में पूरे 5 राष्ट्रीय उद्यान हैं जिसमे भरतपुर स्थित बर्ड सेंचुरी, दर्राह नेशनल पार्क, डेजर्ट नेशनल पार्क, सरिस्का टाइगर रिजर्व और रणथंभौर नेशनल पार्क आदि है |

10. राजस्थान राज्य में यूनेस्को द्वारा घोषित 8 विश्व धरोहर स्थल देखने को मिलते है जिनके नाम है केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान, जंतर मंतर, चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, अंबर फोर्ट ( आमेर दुर्ग ), जैसलमेर का किला, गैगरॉन का किला |

11. राजस्थान राज्य में विश्व के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल जैसे कि अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह, पुष्कर में ब्रह्माजी का एकमात्र मंदिर ब्रह्मा मंदिर और चूहों के मंदिर के नाम से प्रसिद्ध करनी माता का मंदिर स्थित है |

12. राजस्थान राज्य में भारत की सबसे पुरानी अरावली पर्वत श्रृंखला स्थित है जिस पर राजस्थान का एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू बसता है जो कि अपने झरने, झीलें और हरे भरे जंगलो की ख़ूबसूरती के कारण पूरे विश्व में प्रसिद्ध है |

13. राजस्थान राज्य में भारत के 10 विख्यात भूतियाँ स्थानों में से प्रसिद्ध भानगढ़ का किला और कुलधारा गाँव भी स्थित है |

14. राजस्थान राज्य में भारत की एकमात्र खारे पानी की नदी जिसका नाम लूनी है, राजस्थान के थार रेगिस्तान से गुजरात के कच्छ के रण तक बहती है |

15. राजस्थान राज्य में भारत का परमाणु परिक्षण केंद्र पोखरण भी स्थित है जहाँ अबतक वर्ष 1974 और वर्ष 1998 में 2 बार परमाणु परिक्षण हो चुके है |

16. राजस्थान राज्य में स्थित मनमोहक ऐतिहासिक स्थलों के कारण ये राज्य हमेशा से ही भारतीय समेत विदेशी फिल्मकारों और कलाकारों के लिए शूटिंग की पसंद रहा है |

17. राजस्थान राज्य का उदयपुर शहर अपने बहुतायत में पाई जाने वाली झीलों के कारण झीलों के शहर के नाम से भी प्रसिद्ध है |

 18. राजस्थान राज्य अपने कई सारे प्राचीन किलों के कारण देश समेत पूरे विश्व में प्रसिद्ध है | इसके जयपुर स्थित हवा महल, उदयपुर में लेक पैलेस, जैसलमेर में गोरबंद पैलेस, डूंगरपुर में उदय बिलास पैलेस, जोधपुर में उमीद भवन पैलेस और डेल्हा गढ़ में देवी गढ़ पैलेस को देखने हर वर्ष लाखो-करोड़ो सैलानी राजस्थान की यात्रा करने आते है |

19. राजस्थान राज्य के निवासी पुरानी परम्पराओ के अनुसार मानते है कि रावण की पत्नी मंदोदरी का जन्म राजस्थान के मन्दौर शहर में हुआ था इसलिए रिश्ते से रावण राजस्थान का जमाई लगता है |

20. राजस्थान राज्य का हस्तशिल्प बाजार पूरे देश का सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा बाजार है जहाँ आपको जगह-जगह रंगबिरंगी और सुन्दर कलाकृतियों से सजे हुए बाजार देखने को मिल जायेंगे | यहीं नही आपको घरो की दीवार पर भी किसी न किसी तरह की कला देखने को मिल जायेंगी जिसमे सीमेंट या साइकिल या बरतन के विज्ञापन तक हो सकते है |

21. राजस्थान राज्य में आपको किसी भी अन्य मवेशियों की तरह ऊँट देखने को मिल जायेंगे जिनका यहाँ के बीकानेर शहर में हर वर्ष जनवरी के माह में अंतर्राष्ट्रीय ऊँट मेला भी लगता है |

22. राजस्थान राज्य के निवासी यहाँ के पाली जिले में एक विचित्र मंदिर जिसे बुलेट बाबा का मंदिर कहा जाता है, उनकी पीठासीन देवता मानकर उनमे बहुत श्रध्दा और विश्वास रखते है |

23. राजस्थान राज्य बाहर से आने वाले लोगो के लिए शादी करने और हनीमून बनाने के लिए भी एक अत्यंत प्रिय जगह है |

24. राजस्थान राज्य का ताजमहल से भी गहरा सम्बन्ध है क्योंकि ताजमहल को बनाने के लिए उपयोग किये गये सफेद संगमरमर के पत्थर यहाँ के नागौर जिले के मकराना से खनन किये गये है |

25. राजस्थान राज्य में भारत की सबसे बड़ी इनलैंड साल्ट लेक सांभर साल्ट लेक थार रेगिस्तान में स्थित है |

26. राजस्थान राज्य के आभूषणों और परिधानों की कला और साथ में इसके शाही व्यंजन पूरे देश समेत विश्व में प्रसिद्ध है |

27. राजस्थान राज्य स्थित बीकानेर में शहर से लगभग 200 किलोमीटर दूर कालीबंगन में आज भी दुनिया की सबसे पुरानी सिन्धु घाटी सभ्यता से जुड़े प्रमाण देखने को मिलते हैं |

28. राजस्थान राज्य में रेतीली भूमि के अतिरिक्त उपजाऊ भूमि और शानदार वनस्पति भी पाई जाती जो यहाँ की प्रक्रति को और मनमोहक बनाते है |

यह भी पढ़ें –

भानगढ़ के किले (भूतहा किला) से जुड़े अनसुलझे रोचक तथ्य

मेहंदीपुर बालाजी मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें

छत्तीसगढ़ राज्य से जुड़े रोचक तथ्य

क्या आप जानते है सुंदरवन के इन अनसुने रोचक तथ्यों को

अजब गजब मजेदार रोचक तथ्य

‘राजस्थान राज्य से जुड़े 28 अद्भूत रोचक तथ्य | Rajasthan Facts In Hindi’ आपको कैसे लगे Comments द्वारा अवश्य बतायें। यदि आपका कोई सुझाव है या इस विषय पर आप कुछ और कहना चाहें तो आपका स्वागत हैं। कृपया Share करें और जुड़े रहने की लिए Subscribe जरूर करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *