प्रसिद्ध उद्यमी सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी की सफलता दास्तान | Sulajja Firodia Motwani Success Story In Hindi

Sulajja Firodia Motwani

Successful Women Entrepreneurs की Motivational Success Story की इस श्रंखला में आज जिस शख्सियत की सफलता की कहानी हम आपके साथ साझा कर रखे है वो हैं  प्रसिद्ध भारतीय उद्यमी सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी जो कि आज काइनेटिक मोटर कंपनी लिमिटेड और काइनेटिक इंजीनियरिंग लिमिटेड के संयुक्त प्रबंध निदेशक हैं। आज वो भारत में बढ़ती महिला सशक्तिकरण की ताकत का पूरी दुनिया के लिए उदहारण बनकर उभरी है | आज भारत में उनका नाम गिनी-चुनी शीर्ष महिला उद्योगपतियों की श्रेणी में शामिल हैं | उन्होंने इस बात को साबित किया है कि अवसर मिलने पर आज की बेटी बेटो से कुछ कम नही होती और हर तरह की मुश्किलों का सामना कर सकती है | चलिए जाने Sulajja Firodia Motwani Success Story विस्तार से

Contents

Sulajja Firodia Motwani Success Story In Hindi

जाने सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी के जन्म, परिवार और प्रारंभिक जीवन की कहानी

सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी का जन्म 26 अगस्त 1970 को भारत के पुणे शहर में हुआ था। उनके पिताजी का नाम ‘अरुण फिरोदिया’ था। उन्होंने अपनी शुरुआत की शिक्षा पुणे में ही पूरी की और स्नातक वर्ष 1990 में पुणे विश्वविद्यालय से वाणिज्य विषय में पूर्ण की | इसके बाद उन्होंने अपनी मास्टर्स की डिग्री कारनेगी मेलॉन विश्वविद्यालय, पिट्सबर्ग,अमेरिका से पूर्ण की |

जाने सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी के कैरियर की कहानी

सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद कैलिफोर्निया की एक कंपनी में काम का अनुभव प्राप्त किया और वर्ष 1996 में भारत वापस लौटीं | इसके बाद उन्होंने काइनेटिक ग्रुप की कार्य संस्कृति और मानव संसाधनो को समझने के लिए काइनेटिक ग्रुप की एक वेल्डिंग मशीन निर्माता कंपनी जयहिंद इंडस्ट्रीज से अपने कैरियर की शुरुआत की। ये वो वक़्त था जब बाजार में मोटरसाइकिलों की तेजी से बढ़ती मांगो के कारण होंडा मोटर कंपनी काइनेटिक के साथ अपनी भागेदारी समाप्त करना चाह रहा था | ऐसे में सुलज्जा के सामने कंपनी की मार्केटिंग एवं बिक्री को बढ़ाने की एक बड़ी चुनौती थी । इस स्थिति में उन्होंने डीलर्स के माध्यम से बाजार का मूड जाना और इस नतीजे पर पहुंची कि उनकी कंपनी काइनेटिक को भी अन्य मोपेड व स्कूटर निर्माता कंपनियों की तरह बाइक मार्केट में एंट्री लेनी पड़ेगी।

अब उन्होंने सबसे पहले कंपनी के मार्केटिंग नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में कार्य करते हुए करीब 200 नए विक्रेताओं (डीलर) से संपर्क बनाया | आख़िरकार दोपहिया बाजार में लगातार बढ़ती स्पर्धा के कारण काइनेटिक और होंडा जापान की आपसे सांझेदारी हमेशा के लिए समाप्त हो गयी । इसके पश्चात काइनेटिक ने दोपहिया वाहनों के हर सेग्मेंट जैसे कि मोपेड,स्कूटर और बाइक आदि में हर क्षमता, डिज़ाइन और मूल्य के वाहन बाज़ार में पेश किये पर बढ़ती स्पर्धा के कारण काइनेटिक ग्रुप कुछ ख़ास नहीं कर पाया और अंत में  उन्हें अपना दोपहिया वाहन व्यवसाय, प्लांट, ब्रांड, मार्केटिंग नेटवर्क सबकुछ महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को 182 करोड़ रुपए में बेचना पड़ा।

ये फैसला सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी के अनुसार उनके दादाजी व पिताजी द्वारा स्थापित इस कंपनी के लिए यह निर्णय लेना बहुत मुश्किल था पर कर्ज के लगातार बढ़ते बोझ और घाटे में कंपनी की नेटवर्थ बर्बाद हो रही थी इसलिए ये मुश्किल भरा फैसला लेना पड़ा |

अपने उस फैसले के बाद सुलज्जा ने काइनेटिक को पूरी तरह ऑटोमोटिव कम्पोनेंट्स कंपनी बनाने पर जोर दिया और उन्होंने अपने फैसले, क्षमता और हुनर की बदौलत इस कंपनी को नये आयाम दिए | आज काइनेटिक द्वारा बनाये गए इंजन को नीदरलैंड की टोमोज, इटली की अगस्ता के अलावा भारत में फोर्ड, टाटा मोटर्स, करारो, विस्टोन जैसी कंपनियां खरीद रही हैं। आज के समय काइनेटिक गियर बॉक्स, वेरिएटर, ड्राइव, फोर्क, एक्सेल, शॉक स्टिएरिंग आर्म्स, क्रेक शाफ्ट्स, सिलेंडर हेड्स व आईसी इंजन आदि बनाने में भी दक्षता हासिल कर ली है। इनके अलावा काइनेटिक अब कई कंपनियों के लिए संपूर्ण वाहन भी असेम्बल करती है । ये सब मुमकिन हुआ सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी की प्रतिभा और जुनून के कारण ही |

जाने सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बाते

  • सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी का विवाह मनीष मोटवानी से हुआ है और उन दोनों के एक बेटा भी है |
  • सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी ने अपनी कंपनी के कारोबार को और आगे बढ़ाने के लिए बेल्जियम के इकारोस सोलर ग्रुप के साथ मिलकर इकारोस काइनेटिक सोलर नामक कंपनी की स्थापना की है जो जरुरत-अनुसार लो-कैपेसिटी एनर्जी सॉल्यूशंस उपलब्ध करवाती है |
  • सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी को उनकी व्यायसायिक गतिविधियों और उद्योग जगत में उनके द्वारा दिए गये योगदान के लिए अब तक कई पुरस्कार और सम्मानों से नवाजा गया है |
  • सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी को खेलो में बहुत लगाव है | उन्होने राष्ट्रीय स्तर पर बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और स्कीइंग और स्कूबा डाइविंग जैसे खेलों में बहुत शौक रखती हैं।
  • सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी अपनी सेहत को लेकर हमेशा से ही बहुत सावधान रहती हैं |

यह भी अवश्य पढ़े ;

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “प्रसिद्ध उद्यमी सुलज्जा फिरोदिया मोटवानी की सफलता दास्तान | Sulajja Firodia Motwani Success Story In Hindi” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *