रियल एस्टेट के बादशाह कहे जाने वाले कुशल पाल सिंह की सफल जिंदगी की कहानी | DLF Chairman – CEO Kushal Pal Singh Success Story In Hindi

Kushal Pal Singh

जाने DLF अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल पाल सिंह की सफल जिंदगी की कहानी ; नमस्कार मित्रो आज के इस लेख के जरिये हम आपको अपनी सक्सेस स्टोरी की श्रंखला में आपको बताएँगे पूरी कहानी DLF अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल पाल सिंह की सफल जिंदगी की (DLF Chairman – CEO Kushal Pal Singh Success Story). 

Contents

DLF Chairman – CEO Kushal Pal Singh Success Story 

ये कहानी उस व्यक्ति की सच्ची कहानी है जिसे आज लोग के.पी. सिंह के नाम से भारत के रियल एस्टेट के क्षेत्र में सबसे बड़े विकास पुरुष के रूप में पहचानते और उनकी इज्जत करते है | ये उन्ही की मेहनत, लगन और कुशलता का कमाल है कि आज DLF- Delhi Land & Finance का कारोबार देश के लगभग 20 राज्यों के 25 शहरों में  फैला हुआ है जिसमे विदेशो से भी कई बड़ी कंपनी समूह और लोगो ने भी निवेश कर रखा है और हजारो लोग इस रियल एस्टेट में उन्ही की बदौलत रोजगार करते है | चलिए जाने उनकी इस सफल जिंदगी की कहानी विस्तार से 

DLF अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल पाल सिंह की प्रारंभिक जीवन की कहानी (Early life story of DLF President and Chief Executive Officer Kushal Pal Singh)

DLF अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल पाल सिंह का जन्म 15 अगस्त 1931 को उत्तर प्रदेश राज्य के बुलंदशहर जिले में एक जाट जमींदार परिवार में हुआ था। उन्हीने अपनी स्नातक की डिग्री मेरठ कॉलेज (उत्तर प्रदेश) से विज्ञान से पूर्ण की और उसके बाद एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिए ब्रिटेन चले गए | वहां से डिग्री पूर्ण करने के बाद उनको ब्रिटिश अधिकारी सेवा चयन बोर्ड, यूके द्वारा भारतीय सेना में चयनित किया गया और वो देहरादून की भारतीय सैन्य अकादमी में शामिल हो गए और बाद में उन्होंने भारतीय सेना के ‘कैवलरी रेजिमेंट’ में कमीशन प्राप्त किया । कुशल पाल सिंह ने कुछ दिन बाद ही सेना की नौकरी से इस्तीफा दे दिया ।

DLF की स्थापना और कुशल पाल सिंह के इससे जुड़ने की कहानी 

DLF- Delhi Land & Finance की स्थापना वर्ष 1946 में चौधरी राघवेंद्र सिंह ने की थी जो कि कुशल पाल सिंह के ससुर भी है | ये कंपनी नई दिल्ली, भारत में आधारित है । कुशल पाल सिंह ने वर्ष 1960 में ‘अमेरिकन यूनिवर्सल इलेक्ट्रिक कंपनी’जो यूनिवर्सल इलेक्ट्रिक कंपनी, ओवोस्सो (मिशिगन) और सिंह परिवार के बीच एक संयुक्त व्यापार था, की जिम्मेदारी संभाली । उसके बाद उन्होंने भारत में औद्योगिक बैट्री के निर्माण के लिए फिलाडेल्फिया के ‘ESB Ink’ के  सहयोग से ‘विलार्ड इंडिया लिमिटेड’ नामक एक और कंपनी की स्थापना की और इसके प्रबंध निदेशक बन गये । इसके बाद वर्ष 1979 में अमेरिकन यूनिवर्सल इलेक्ट्रिक कंपनी का “DLF Universal Limited” में विलय हो गया और कुशल पाल सिंह DLF के प्रबंधक निदेशक बन गये ।

यह भी अवश्य पढ़े ; MDH Masala Founder धर्मपाल गुलाटी की सफलता की कहानी

DLF अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल पाल सिंह के अब तक के सफ़र की कहानी 

DLF अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल पाल सिंह ने कंपनी की जिम्मेदारी सँभालते ही अपनी योजनाओ के अनुसार गुडगांव (हरियाणा) के ग्रामीण क्षेत्रों की जमीन को विकसित करना शुरू किया | उनका हमेशा से ही सपना दिल्ली के आस-पास भारत के एक अग्रणी रियल स्टेट मार्केट तथा व्यवसायिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में एक छोटे से शहर को विकसित करने का था जिसके लिए उन्हें दिल्ली के पास गुडगांव (हरियाणा) भविष्य की योजनाओं के अनुसार सबसे उच्च और उत्तम स्थान दिखाई देने लगा और उन्होंने वहां जमीने खरीदनी शुरू भी कर दी |

उनकी ये दूरगामी सोच और योजना चल निकली और आज पूरे देश और दुनिया में गुडगांव (हरियाणा) को ‘मिलेनियम सिटी’ के नाम से जाना जाता है । आज गुडगांव (हरियाणा) को आधुनिक टाउनशिप को वर्तमान रूप में विकसित करने का श्रेय कुशल पाल सिंह को ही जाता है | यहीं नही उनकी भूमिका भारतीय रियल स्टेट के माध्यम से  भारतीय अर्थव्यवस्था के अविस्मरणीय विकास के लिए भी हमेशा सराहनीय रहेगी | उन्होंने विश्व-स्तरीय रियल स्टेट के मापदन्डों को अपनाकर प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश (FDI) को भारत में आने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ ही रियल स्टेट के क्षेत्र में आउटसोर्सिंग जैसे एक नए रास्ते का अनुसरण करके इस व्यापार में भारत का विश्व-स्तर पर नाम रोशन किया ।

यह भी अवश्य पढ़े ; फुटपाथ पर पकौड़े बेचने से लेकर करोड़पति ज्वैलर बनने की कहानी

DLF- Delhi Land & Finance की अभीतक की सफलता की कहानी 

DLF- Delhi Land & Finance ने सबसे पहले दिल्ली में शिवाजी पार्क , राजौरी गार्डन, कृष्णा नगर, साउथ एक्सटेंशन, ग्रेटर कैलाश, कैलाश कॉलोनी और हौज खास जैसे आवासीय कॉलोनियों को विकसित करना शुरू किया |

वर्ष 1970 में इस कंपनी ने कंपनी ने गुड़गांव में अपने DLF सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत होटल, बुनियादी ढांचा और विशेष आर्थिक क्षेत्र से संबंधित विकास परियोजनाओ को विकसित करना शुरू किया | आज ‘DLF साइबर सिटी’ भारत का सबसे बड़ा विकसित टेक्नोलॉजी पार्क है, जो लगभग 125 एकड़ में फैला हुआ है | यहाँ तक कि भारत का एकमात्र “Night Glow Golf” और एशिया का सर्वश्रेष्ठ ‘गोल्फ क्लब’ DLF की ही उपलब्धि है। यहीं नही नई दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित “DLF Emporio Mall” भारत का सबसे बड़ा लक्ज़री मॉल है । DLF ने करीब 3000 एकड़ जमीन खरीदकर उसको भवन निर्मण हेतु विकसित किया और भारत में ‘जीई’ एवं ‘नेस्ले’ जैसी बड़ी कम्पनियों को आगे बढ़ाया | वर्तमान में DLF के पास करीब 10,000 एकड़ का ‘लैंड बैंक’ है और कंपनी का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 1,25,000 करोड़ रुपए  के  आसपास का है | आज भी देश के कई शहरों में कंपनी के कई आने वाले प्रोजेक्ट्स सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे है  |

यह भी अवश्य पढ़े ; सुनील भारती मित्तल की सफलता की कहानी

DLF अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल पाल सिंह से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बाते

  • DLF अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल पाल सिंह को राष्ट्रीय तथा अंतराष्ट्रीय-स्तर पर उनके द्वारा किये गये कार्यो के लिए बहुत से अवार्डो से नवाजा गया है |
  • DLF अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल पाल सिंह बहुत सी सरकारी और गैर-सरकारी समितियों और बोर्डों के परामर्शदाता भी रहे हैं । 
  • कुशल पाल सिंह विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत लगभग 31 व्यवसायिक कम्पनियों के निदेशक भी हैं। 
  •  कुशल पाल सिंह राष्ट्रीय रियल एस्टेट डेवलपमेंट काउंसिल (NAREDCO) के संस्थापक सदस्य हैं, जो भारतीय आवास और रियल एस्टेट उद्योग में स्व-विनियमन और नैतिकता के लिए एक राष्ट्रीय आंदोलन है ।
  • कुशल पाल सिंह की निजी संपत्ति का अनुमान फोर्ब्स 2017 में एशिया के 50 सबसे अमीर लोगों के अनुसार $ 6.1 बिलियन का है। 
  • हमे आशा है कि आपको हमारा ये DLF अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुशल पाल सिंह की सफल जिंदगी की कहानी (DLF Chairman – CEO Kushal Pal Singh Success Story In Hindi  ) से सम्बन्धित लेख जरुर पसंद आया होगा। 

यह भी अवश्य पढ़े ; धीरूभाई अंबानी कभी मेले में भजिया बेचते थे | Dhirubhai Ambani Success Story

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “ रियल एस्टेट के बादशाह कहे जाने वाले कुशल पाल सिंह की सफल जिंदगी की कहानी | DLF Chairman – CEO Kushal Pal Singh Success Story In Hindi ” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *