मोटिवेशनल व्हाट्सप्प स्टेटस कोट्स और इमेज… Motivational Whatsapp Status Quotes and Images

Motivational Whatsapp Status Quotes and Images

Best Motivational Status Quotes and Images – Whatsapp Status, Motivational Quotes with Images – Inspirational Whatsapp Status In Hindi मोटिवेशनल व्हाट्सप्प स्टेटस कोट्स और इमेज

मोटिवेशन (प्रेरणा) एक ऐसी चीज है जो हमे मजबूत और आत्मविश्वास देती है। जब हम किसी बुरी परिस्थिति में होते हैं तब ये मोटिवेशन हमारे लिए एक टॉनिक का काम करती है और उस परिस्थिति से उबरने में हमारी मदद करती है। मोटिवेशन की जरुरत हमे ज़िन्दगी के हर मोड़ पर होती है जैसे कि बुरे हालातों में या फिर सफलता के प्रयास में या फिर अपने आत्मविश्वास को बढ़ाने में। और ये मोटिवेशन हमारे इर्द गिर्द ही होती हैं, हमे सिर्फ उन्हें पहचानना है। जैसे कि अगर हम एग्जाम में फ़ैल हो जाते हैं तो उस वक़्त हम मोटिवेशन उन लोगों से ले सकते हैं जो एक बार एग्जाम में फ़ैल होकर अगले साल टॉप करते हैं। ये तो एक उदहारण था, ऐसे ही हम खुद को मोटिवेटेड करने के लिए और सफल लोगों के जीवनी या और भी बातों का सहारा ले सकते हैं।

Contents

कैसे मोटिवेशनल व्हाट्सप्प स्टेटस आपके कॉन्फिडेंस में सहायक है?

आज के समय में हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्ट फोन है और हर स्मार्ट फोन में व्हाट्सप्प है। इसलिए खुद को या फिर औरों को मोटिवेट करने का व्हाट्सप्प एक बहुत अच्छा जरिया है। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ मोटिवेशनल व्हाट्सप्प स्टेटस से रूबरू कराएंगे। आप हमारे मोटिवेशनल व्हाट्सप्प स्टेटस की सहायता से खुद को या फिर अपने प्रियजनों को मोटीवेट कर सकते हैं। जब भी आप खुद में कॉन्फिडेंस की कमी महसूस करें, आप हमारे व्हाट्सप्प स्टेटस का सहारा ले सकते हैं और यकीन मानिये ये मोटिवेशनल स्टेटस आपको एक नयी ऊर्जा और आत्मविश्वास दे सकते हैं।

मोटिवेशनल व्हाट्सप्प स्टेटस कोट्स

  • चुपचाप रहना सही नहीं है हर बार कभी कभी कहना भी अच्छा है !
    मगर बात जब रिश्तों पर आ जाये तो कहने से ज्यादा सहना अच्छा है !!
  • किसी के साथ रहते हुए भी अकेलापन महसूस हो रहा हो, तो फिर अकेले रहना ही ठीक है !
    क्योंकि जबरदस्ती की नज़दीकियों से सुकून की दूरी अच्छी होती है !!
  • जेब में जब लाखों हों तो लाखों देने वाले लाखों मिलते हैं, ऐसी मिसाल यहाँ हज़ार खड़ी होती है !
    पर जेब में कुछ भी ना हो ना, तो सौ रूपये मिलना भी बात बहुत बड़ी होती है !!
  • जो इंसान पानी से नहाता है वो लिबास बदलता है !
    और जो पसीने से नहाता है तो तारीखें बदलता है !!
  • तेरे अंदर भी समुन्दर सी मौज है !
    यकीन कर तू अकेला ही एक फ़ौज है !!
  • जो दिल कहता है वो करता जा, दिमाग की तू सुनता क्यों है !
    दिल से लिए फैसले गलत हो सकते हैं लेकिन बुरे नहीं !!
  • लोगों का तो काम है हसना, उन्हें तू हसने दे !
    जब तू कामयाब होगा तो यही हसीं तालियों में बदल जाएगी !!
  • इस दुनिया में कोई किसी का हमदर्द नहीं होता !
    खुद के ज़ख्मों पर मरहम खुद ही लगानी पड़ती है !!
  • मेरी मंज़िल तो मौत ही थी !
    बस यहाँ तक आने में सारी ज़िन्दगी गुज़र गयी !!
  • बढ़ता जा अपने पथ पर, ना सोच मंज़िल कितनी दूर है !
    हट जायेंगे हर कांटे राहों से, अगर तेरा विश्वास मजबूत है !!
  • जो मिला है उसी में खुश रहना सीखो !
    क्योंकि ख्वाहिश ऐसा कुआ है जो कभी भरता नहीं है !!

मोटिवेशनल व्हाट्सप्प स्टेटस इमेज

जो अपने कदमों की काबिलियत पर विश्वास रखते हैं, वो ही अक्सर मंज़िल पर पहुंचते है !
विश्वास वह शक्ति है जिससे उजड़ी हुई दुनिया में प्रकाश लाया जा सकता है !
अभी काँच हूँ इसलिए चुभ रहा हूँ, जिस दिन आईना बनूँगा दुनिया देखेगी।!पृथ्वी पर ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं है जिसको समस्या न हों और कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिसका कोई समाधान न हो ! मंज़िल चाहें कितनी भी ऊँची क्यों न हो उसके रास्ते हमेशा पैरों के नीचे से ही जाते हैं !भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है जो रास्ता आसान लगता है, पर इसका मतलब यह नहीं की भीड़ हमेशा सही रास्ते पर चलती है!
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि आपको आपसे बेहतर कोई नहीं जानता !

यह भी पढ़ें –

जीवन के सकारात्मक कोट्स

साहस के प्रति जागरूक करते अनमोल विचार

महापुरुषों के प्रेरणादायक अनमोल विचार

लक्ष्य के प्रति उत्साहित करते अनमोल विचार

जीवन में शक्ति देते प्रेरणादायक विचार

‘मोटिवेशनल व्हाट्सप्प स्टेटस कोट्स और इमेज… Motivational Whatsapp Status Quotes and Images” आपको कैसे लगे। आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *