मीडिया डॉट नेट की सफलता की कहानी | Media Dot Net Success Story In Hindi

Media Dot Net

नमस्कार मित्रो Success Stories की इस श्रंखला में आज हम आपको Media Dot Net Startup Real Life Inspirational Success Story बताने जा रहे है जिसकी नीव 2 सगे भाइयो ने बहुत ही कम उम्र में रखी थी और 2 दशक में पूरी मेहनत और लगन से अपनी इस Startup को नये मुकाम तक पहुंचा दिया | चलिए थोड़ा विस्तारपूर्वक जाने Media Dot Net Success Story के बारे में 

Contents

Media Dot Net Success Story In Hindi

Media Dot Net Startup के फाउंडर्स का नाम Div Turakhiya और  Bhavin Turakhiya है जों कि आपस में सगे भाई है और मुंबई के जुहू और अंधेरी इलाके में पले-बढ़े हुए है | दोनों भाइयो ने मात्र 7 या 8 वर्ष की आयु से ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सीखनी शुरू कर दी थी और वर्ष 1995 में भारत में इंटरनेट के आ जाने पर मात्र 13 वर्ष की आयु में ही उन दोनों को Computer का अच्छा खासा अनुभव हो गया था जिसकी बदौलत ही वो लोग अपने आसपास की कुछ स्थानीय कंपनियों को सर्विस देने लगे थे | 14 से 16 वर्ष की आयु में वो लोग अपनी काबिलियत के दम पर कई कंपनीयों को वेबसाइट बनाने और उसकी सिक्योरिटी से जुड़ी सेवाएँ देनी शुरू कर दी थी |

जाने Media Dot Net Startup के फाउंडर्स द्वारा Directi Group शुरू करने से सम्बन्धित जानकारी 

Media Dot Net Startup के फाउंडर्स Div Turakhiya और Bhavin Turakhiya भारत में इंटरनेट के आ जाने के बाद आने वाले भविष्य में वेब होस्टिंग बिजनेस में बेहतर और अच्छी खासी संभावनाएं को देखते हुए Website Hosting में अपना हाथ बढ़ाया जिसके लिए उनके पिताजी ने उन्हें 35000 रुपये का कर्ज लिया और मात्र 16 और 18 वर्ष की आयु में वर्ष 1998 में अपने पिताजी के घर से ही Website Hosting के तौर पर Directi Group Startup की शुरुआत की | उस वक़्त उन दोनों को पिताजी ने पैसे देते हुए एक सीख भी दी थी कि “जो काम या बिजनेस तुम करने जा रहे, हो सकता है कि तुम उसमें सफल हो या असफल, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि असफल होते हुए भी तुम्हें उस काम से बहुत कुछ सीखने का अनुभव मिलेगा “| बस पिताजी द्वारा दी गई इस सीख ने Div Turakhiya पर बहुत गहरा प्रभाव डाला था और उनका मनोबल और मजबूत हो गया था |

जाने दोनों भाइयो की Directi Group Startup से Media Dot Net Startup तक के सफ़र से जुड़ी जानकारी 

दोनों भाइयो ने Website Hosting के तौर पर Directi Group Startup शुरू करने के बाद मात्र 4 वर्ष में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से कंपनी को सलाना 10 लाख रुपये के टर्नओवर तक पहुंचा दिया | इन्टरनेट में लगातार बढ़ती सम्भावनाओं को देखते हुए जल्दी ही वो लोग डोमेन नेम बेचने के बिजनेस में भी उतर गये और कंपनी का टर्नओवर सालाना लगभग 1 करोड़ डॉलर तक पहुंच गया | अब उन्होंने अपने व्यापार को और बढ़ाने के लिए वर्ष 2005 में Skenzo नामक एक और कंपनी का Startup किया जो अनयूज्ड डोमेन खरीदकर उन्हें अधिक कीमत पर बेच देती थी |

इसके साथ ही कुछ वर्षो बाद उन लोगो ने अपनी इस कंपनी के जरिये कई ऑनलाइन प्रोजेक्टों में हाथ आजमाये जो काफी सफल रहे। अब तो उनकी कंपनी ऑनलाइन एडवर्टाइजिंग मार्केट में भी अच्छी पकड़ बन चुकी थी | इसके बाद वर्ष 2010 में उन लोगो ने  Skenzo को Media Dot Net मंं तब्दील कर दिया जिसका सलाना टर्नओवर वर्ष 2015 तक 23.2 करोड़ डॉलर से भी अधिक का हो चुका था |

जाने चीन की कंपनी द्वारा Media Dot Net को खरीदने से जुड़ी जानकारी

आखिकार वर्ष 2016 में जब Media Dot Net का वार्षिक टर्नओवर 25 करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका था तब इसे चीन की Miteno Communication Technology ने पूरे 90 करोड़ डॉलर (लगभग 6 हजार करोड़ रूपए) में खरीद लिया जिसके कारण वो दोनों भाई वर्ष 2016 में भारत के सबसे युवा अरबपति बन गए। वो लोग आज भी Media Dot Net को चीनी कंपनी के सहायक के तौर पर चला रहे हैं और कई बड़ी कंपनी में अपना इन्वेस्टमेन्ट करके बतौर शेयर पार्टनर के रूप में काम कर रहे है |

हमे आशा है कि आपको हमारी ये Media Dot Net Startup Real Life Inspirational Success Story से जुड़ी कहानी अवश्य ही पसंद आयेंगी |

यह भी अवश्य पढ़े ;

मेक माई ट्रिप सक्सेस स्टोरी

Book My Show Founder आशीष हेमराजानी की सफलता की कहानी

फ्लिप्कार्ट की सफलता की कहानी

बायजू रविंद्रन 37000 करोड़ रुपये का सफर

Swiggy की सफलता की कहानी

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “Media Dot Net Success Story In Hindi ” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *