प्राकृतिक प्रेम में बनीं एक सफल महिला उद्यमी Earthly Creations Owner Harpreet Ahluwalia Success Story

Harpreet Ahluwalia Success Story In Hindi

नमस्कार  मित्रो आज के इस अंक के माध्यम से हम आपको रूबरू कराने जा रहे है Earthly Creation की Owner हरप्रीत अहलूवालिया की Success Story से  जों कि एक ऐसी महिला की कहानी है जिन्होंने प्रकृति से अपने प्यार और पृथ्वी को स्वच्छ तथा सुंदर बनाए रखने की सोच के कारण आम लोगो को  Earthly Creations के माध्यम से प्रकृति से जोड़ने की कोशिश की और साथ ही 40 कुम्हारो की जिंदगी भी बदली | चलिए जाने Earthly Creations Owner Harpreet Ahluwalia Success Story थोड़ा विस्तार से 

Contents

Earthly Creations Owner Harpreet Ahluwalia Success Story In Hindi

हरप्रीत अहलूवालिया The Green Entrepreneur से जुड़ी ख़ास बात 

हरप्रीत अहलूवालिया ने मार्केटिंग और फाइनेंस से बिजनेस मैनेजमेंट में अपनी स्नातक पूर्ण की है साथ ही वो इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडलिस्ट और अपनी यूनिवर्सिटी में टॉपर रह चुकी है | यहीं नही वो बागवानी (गार्डनिंग) और एनवायरमेंटल स्पेस में स्पेशलिस्ट भी हैं।

 Earthly Creations से जुड़ी बाते

Earthly Creations एक ऑनलाइन वेबसाइट है जिसके जरिये हरप्रीत अहलूवालिया अपनी क्रिएटिव या कलात्मक व्यक्तित्व की सोच का पूरी दुनिया में प्रचार कर रही है। अपने बचपन से ही प्राक्रतिक प्रेम के कारण उन्हें मिट्टी के बर्तन बनाने का शौक था और अपनी इस Earthly Creations वेबसाइट के द्वारा उन्होंने अपने शौक और रूचि को जीवंत रूप प्रदान किया है |

आज उनकी इस वेबसाइट और अनोखी मुहिम के माध्यम से ही 40 कुम्हारों को रोजगार मिला हुआ है जिससे उनके परिवार की मूलभूत सुविधाये और बच्चों की पढ़ाई का आवश्यकता पूरी होती है | आज पूरी दुनिया भर से लोग Earthly Creations वेबसाइट पर मौजूद हर पीस के कलेक्शन की इंटीरियर और एक्सटीरियर डिज़ाइन को पसंद करते है | आज कुल मिलाकर Earthly Creations सिर्फ एक वेबसाईट ना रहकर हरप्रीत जी की प्रकृति को वापस नए रूप में सजाने की कला, 40 कारीगरों की मेहनत और आम लोगो के  पिछले कई वर्षो के विश्वास का प्रतीक बन चुका है।

Earthly Creations के उद्देश्य से जुड़ी बाते

आज Earthly Creations का मुख्य उद्देश्य कुम्हारो, मूर्तिकारो व लोगो की जरूरतों को ध्यान में रखना और पृथ्वी को सुंदर व प्राकृतिक तरीके से हरा-भरा रखना है जिसमे उन्हें अभी तक 1 लाख से ज्यादा लोगो का सपोर्ट भी मिला है | अभी हरप्रीत अहलूवालिया का लक्ष्य अपने इस Earthly Creations के माध्यम से दुनिया के हर कोने में अपने बनाये कॉन्सेप्ट को पहुंचाकर अधिक से अधिक लोगो को जोड़ने का है जो भविष्य में इनकी क्रिएटिव सोच को आगे बड़ा सके।

हरप्रीत अहलूवालिया के रचनात्मक व्यक्तित्व से जुड़ी बाते

हरप्रीत अहलूवालिया बचपन से ही रचनात्मक और कलात्मक रही हैं जिसके कारण शुरू से ही उनका स्वभाव कुछ क्रिएटिव और सभी से कुछ अलग करने का रहा है। मिट्टी और उसकी सोंधी-सोंधी खुशबू उनकी आत्मा में बसती है | उनका ये क्रिएटर का सफर पिछले 10 वर्षो से जारी है और अब तक अपने इसी गुण के कारण वो 800 से भी अधिक डिजाइन वाले गमले और विभिन्न तरीके के कई यूनिक और के अनोखे क्रिएशन बना चुकी हैं जिसमे जानवरों, पक्षियों और घोंसला आदि के शेप वाले क्रिएशन भी शामिल है | 

उन्होंने आम लोगो को अपने थीम पार्क में आने के लिए उत्साहित करने के लिए हरे भरे घास के मैदान में आकर्षक दिखने वाले गमले, डिज़ायनर फाउंटेन, झाड़ियों और पेड़ो पर लटकने वाले हैंगिंग्स पॉट्स, गोलाकार गमलो को चटकीले रंगो से तैयार करके सजाये है जिससे लोगो की बागवानी की सोच को बदला जा सके और वो सभी उन्हें संरक्षित करने के लिए जागरूक हो सके |

हमे आशा है कि आपको Earthly Creations Owner Harpreet Ahluwalia Success Story जरुर पसंद आयेंगी |

यह भी अवश्य पढ़े ;

PortraitFlip Success Story | तीन दोस्तों के जीरो से हीरो बनने की कहानी

22 वर्ष पुरानी नौकरी छोड़ शुरू किया खुद का बिजनेस आज हैं अरबपति | Cogoport फाउंडर पूर्णेन्दु शेखर की सफलता की कहानी

चपरासी से लेकर मालिक बनने की कहानी

पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “Earthly Creations Owner Harpreet Ahluwalia Success Story” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *