Inc.5 Shoe Company Success Story .. अलमास नंदा और अमीन विरजी है जिन्होंने अपने दादा के Shoe Business को आगे बढ़ाते हुए बड़े टर्नओवर वाली Company को खड़ा कर दिया है |

Inc.5 Shoe Company

नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में आपको बताने जा रहे है Inc.5 Shoe Company Real Life Motivational Success Story जो कि 2 भाई-बहनों के एक सच्ची कहानी है जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से अपने दादा के Shoe Company को आगे बढ़ाते हुए आज करोड़ों का टर्नओवर वाली ICompany में बदल दिया है | चलिए जाने Inc.5 Shoe Company Success Story विस्तार से

Contents

Inc.5 Shoe Company के फाउंडर से जुड़ी कहानी

Inc.5 Shoe Company के फाउंडर का नाम अलमास नंदा और अमीन विरजी है जिन्होंने अपने दादा के Shoe Business को आगे बढ़ाते हुए आज अपनी खुद की एक बहुत बड़े टर्नओवर वाली Inc.5 Shoe Company को खड़ा कर दिया है |

Regal Shoes Company की शुरुआत से जुड़ी कहानी

Regal Shoes Company की शुरुआत अलमास नंदा और अमीन विरजी के दादाजी द्वारा वर्ष 1954 में किया गया था जब इस व्यापार में बेसिक और फॉर्मल शूज ही बनाए जाते थे क्योंकि उस समय फैशन का भी इतना ट्रेंड नहीं हुआ करता था।

Inc.5 Shoe Company के शुरुआत से जुड़ी कहानी

Inc.5 Shoe Company की शुरुआत अलमास नंदा ने अपने भाई के साथ मिलकर वर्ष 1998 में मुंबई के मशहूर शॉपिंग सेंटर हीरा पन्ना में एक छोटे से स्टोर से की थी | उन दोनों ने अपनी इस कंपनी की शुरुआत करने से पहले भविष्य में आने वाले समय के फैशनेबल फुटवियर से जुड़ी संभावनाएं तलाशी जिसमे उन्होंने फुटवियर के स्टाइलिश होने के साथ ही कंफर्टेबल होने के बारे में भी बहुत रिसर्च की और फिर अपनी कंपनी के जरिये महिलाओं के लिए तरह-तरह के स्टाइलिश फुटवियर को लांच किया।

Inc.5 Shoe Company के फाउंडर द्वारा व्यापारिक चुनौतियों का सामना से जुड़ी कहानी

Inc.5 Shoe Company के फाउंडर द्वारा शुरुआत में व्यापार में कई तरह की व्यापारिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा जिसमे प्रमुख था एक अच्छे, स्टाइलिश, कंफर्टेबल और ट्रेंडिंग फैशनेबल फुटवियर बनाने के लिए भारत जैसे देश में अच्छे मेटेरियल वाले कॉम्पोनेंट्स का मिलना जिसके लिए उन लोगो ने फुटवियर के तलवों, बकल्स और हील्स जैसे कॉम्पोनेंट्स को इटली से आयात करना शुरू किया | आज इनकी कंपनी चीन, ताइवान और वियतनाम से अपना अधिकतर मटेरियल आयात करती है ।

Inc.5 Shoe Company के द्वारा शुरुआत से लेकर अबतक तय किये गये सफ़र से जुड़ी कहानी

Inc.5 Shoe Company को वर्ष 1998 में शुरू करने के बाद इसके फाउंडर ने वर्ष 2001 में अपने दादा की Regal Shoes Company का इसमें विलय करके इसको Inc.5 Shoes Private Limited में तब्दील कर दिया | आज के समय में इनकी कंपनी का टर्नओवर अरबो रुपये का है और कंपनी ने कोलकाता, दिल्ली, बैंग्लूरू, अहमदाबाद, हैदराबाद, कानपुर, लखनऊ, और पुणे के साथ-साथ टियर I और टियर II शहर में अपनी एक मजबूत पकड़ बनाते हुए 54 एक्सक्लूसिव स्टोर और 300 सेल्स काउंटर भी शुरू कर दिए है।

कंपनी के शूज श्रीलंका में भी निर्यात होते है | इसके साथ ही कंपनी की ऑनलाइन ब्रांडिंग के लिए इनके फुटवियर कलेक्शन देश की सभी प्रसिद्ध ऑनलाइन वेबसाइट जैसे कि Myntra, Jabong, Flipkart और Amazon आदि पर भी लिस्टेड है जहाँ से भी लगभग 5 फीसदी ग्राहक इनके फुटवियर कलेक्शन की Online Shopping करना पसंद करते है | कंपनी फाउंडर का आने वाले कुछ वर्षो में लक्ष्य भारत में फुटवियर के अलावा हैंडबैग लांच करना, एक्सक्लूसिव स्टोर और बिक्री केंद्र को दुगुना करना और श्रीलंका में होने वाली बिक्री प्रतिशत को भी बढ़ाने की है |

यह भी अवश्य पढ़े ;

मोबाइल रिपेयरिंग से लेकर 150 करोड़ के मालिक बनने वाले युवराज अमन सिंह की सफलता की कहानी

PortraitFlip Success Story | तीन दोस्तों के जीरो से हीरो बनने की कहानी

Balaji Wafers Founder चंदूभाई वीरानी की सफलता की कहानी

बायजू रविन्द्रन 37000 करोड़ रुपये का सफर

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “ Inc.5 Shoe Company Success Story” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *