PortraitFlip Success Story | तीन दोस्तों के जीरो से हीरो बनने की कहानी

PortraitFlip Success Story

हैलो दोस्तों, इंस्पिरेशनल स्टार्टअप रियल सक्सेस स्टोरी की इस श्रंखला में हम आपको बताने जा रहे है PortraitFlip की Journey की बारे में जिन्होंने जीरो से हीरो का सफर तय किया।  Portrait Flip Startup Real Life Inspirational Success Story जो कि एक ऐसे Startup की कहानी है जिसकी शुरुआत 3 दोस्तों द्वारा बगैर किसी भारी निवेश के की गई थी और ये स्टार्टअप लाखों की कमाई कर रही है | चलिए जाने PortraitFlip Success Story

Contents

PortraitFlip Startup Real Life Inspirational Success Story In Hindi

जाने PortraitFlip के फाउंडर के बारे में

PortraitFlip के फाउंडर्स के नाम सुभांशु माहेश्वरी निवासी मुंबई, लवदीप चहल  निवासी मध्य प्रदेश और सनी चौधरी निवासी मुज़फ्फरनगर है | 3 दोस्तो ने वीआईटी विश्वविद्यालय (VIT University) से अपनी शिक्षा पूर्ण की है जिसमे सुभांशु माहेश्वरी इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिग्रीधारी और लवदीप चहल और सनी चौधरी मैकेनिकल इंजीनियरिंग डिग्रीधारक है | आज PortraitFlip के CEO सुभांशु माहेश्वरी, CTO लवदीप चहल और COO Sसनी चौधरी है |

जाने लवदीप चहल द्वारा PortraitFlip Startup से सम्बन्धित आईडिया सोचने की कहानी

PortraitFlip Startup से सम्बन्धित आईडिया लवदीप चहल द्वारा अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान मिला जब एक बार उनके एक मित्र ने उनसे हैंडमेड पोर्ट्रेट की मांग की जिसके लिए उन्होंने कई बड़े-बड़े मॉल और मार्किट में सर्च किया लेकिन उन्हें  हैंडमेड पोर्ट्रेट से जुड़ी कोई भी चीज़ नही मिली जिसके बाद उन्होंने इससे सम्बन्धित सभी जानकारी शुरू की और उन्हें उस वक्त इस बात की जानकारी भी मिली कि हैंडमेड पोर्ट्रेट बनाने वाले कई बड़े-बड़े आर्टिस्ट अपनी पेंटिंग्स को लाखो-करोड़ों रूपये में बेच देते है | बस इसी के बाद उन्हें PortraitFlip Startup से सम्बन्धित आईडिया सोचने को मिला |

जाने 3 दोस्तों द्वारा PortraitFlip शुरू करने की कहानी

लवदीप चहल ने अपने आईडिया को सनी चौधरी के साथ शेयर किया जो कि उनका बहुत अच्छा मित्र और  रूममेट  भी था और साथ ही वो दोनों ही एक-दूसरे के साथ सभी तरह के बिज़नेस आइडिया मिलकर शेयर करते थे | इसके बाद अपने आईडिया को बिज़नेस में बदलने के लिए उन दोनों ने सुभांशु माहेश्वरी की सहायता ली जो कि खुद पहले ही अपनी पढाई के दौरान 4 छोटे बड़े स्टार्टअप कर चुका था | इसके बाद तीनो ने मिलकर 1 अगस्त से PortraitFlip की शुरुआत एक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से की |

जाने 3 दोस्तों द्वारा PortraitFlip के शुरुआत से लेकर अभी तक के सफर की कहानी

3 दोस्तों ने PortraitFlip Startup को एक ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से शुरू करने के बाद मात्र 1 वर्ष के अंदर ही लगभग 200 से अधिक हेंडमेड पेंसिल पोर्ट्रेट, चारकोल पोर्ट्रेट, आयल पेंटिंग, वाटर पेंटिंग आदि कई प्रकार के पेंटिंग्स/पोर्ट्रेट आर्डर ग्राहकों को भेजे जिसमे से उनके सबसे ज्यादा आर्डर अमेरिका के रहे |

इसके अलावा उन लोगो को अभी तक ऑस्ट्रेलिया, कनाड़ा और ब्रिटेन जैसे देशो से भी आर्डर मिल चुके है हालांकि अभी भारत में उनके ग्राहकों की संख्या बहुत कम है | अभी उनकी टीम में  2-3 लोग ग्राफ़िक डिज़ाइनर, कंटेंट राइटर जैसे पदों पर इंटर्न के तौर पर काम कर रहे हैं | अभी भारत में उनके इस स्टार्टअप से 50-60 आर्टिस्ट और विदेशों से कुछ कुछ स्टूडियो जुड़कर काम कर रहे है |

उनका अभी तक का कुल रेवेन्यू लगभग 10 लाख रूपये का है और अब उनका आईडिया अपने इस स्टार्टअप को और आगे नई ऊँचाइयों पर ले जाने का है | हालांकि इन लोगो को अपने इस स्टार्टअप को यहाँ तक पहुंचाने के लिए बहुत परेशानियों का भी सामना करना पड़ा है जैसे कि शुरू में इसमें निवेश करने के लिए इन लोगो ने रूपये की व्यवस्था अपने साथ हॉस्टल में रहने वाले दोस्तों से चंदे के तौर की और एक बार तो अपने दोस्तों से ब्याज पर भी रूपये लिए और समय पर वापिस भी दे दिए । इन सब बातो के बावजूद आज इनके ये स्टार्टअप लागातार आगे की ओर बढ़ता जा रहा है |

यह भी अवश्य पढ़े ;

अहा टैक्सी : एक आईडिया ने बदल दी ज़िन्दगी

मोबाइल रिपेयरिंग से लेकर 150 करोड़ के मालिक बनने वाले युवराज अमन सिंह की सफलता की कहानी

डोसा प्लाजा के संस्थापक प्रेम गणपति की सफलता की कहानी

Balaji Wafers Founder चंदूभाई वीरानी की सफलता की कहानी

Others Success Stories…

मित्रों ! हमे आशा है कि आपको हमारा ये PortraitFlip Startup Success Story की जानकारी से जुड़ा आर्टिकल अवश्य ही पसंद आयेंगा | कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *