मोबाइल रिपेयरिंग से लेकर 150 करोड़ के मालिक बनने वाले युवराज अमन सिंह की सफलता की कहानी | Yuvraj Aman Singh Success Story

Yuvraj Aman Singh Success

नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपके लिए लाये है Rocking Deals Founder Yuvraj Aman Singh Success Story जो कि एक ऐसे व्यक्ति की सच्ची कहानी है जिन्होंने ये बात साबित की है कि किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने का एक ही मंत्र है कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए दृढ निश्चय से लगातार परिश्रम करो और आगे बढ़ते जाओ | ये कहानी आज के समय के उस सफल व्यक्ति की कहानी है जिसने मोबाइल रिपेयरिंग के काम से शुरुआत की कई परेशानियों का सामना करते हुए  150 करोड़ रुपये की टर्नओवर वाली कंपनी खड़ी करने का सफ़र तय किया है और आज के समाज के लिए सफलता की एक मिसाल पेश की है |

Contents

Rocking Deals Founder Yuvraj Aman Singh Success Story In Hindi

चलिए जाने Rocking Deal Founder  युवराज अमन सिंह की सफलता की पूरी दास्तान

युवराज अमन सिंह के प्रारंभिक जीवन से जुड़ी दास्तान

युवराज अमन सिंह ने दिल्ली के रहने वाले है और अमेरिका के मिड्डलसेस यूनिवर्सिटी से अपनी बिज़नेस इनफार्मेशन सिस्टम्स और मैनेजमेंट की शिक्षा पूर्ण की | इसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी तथा साले के साथ इंग्लैंड की कई बड़ी कंपनी में नौकरी की | फिर वर्ष 2003 में उन्होंने अपनी नौकरी छोड़कर भारत लौटने का निश्चय किया | यहाँ लौटकर उन्होंने टाटा टेलीसर्विसेस की फ्रैंचाइज़ी ली और टाटा स्काई डिजिटल केबल का काम शुरू किया लेकिन मुनाफा अधिक ना होने के कारण इस कार्य को बंद कर दिया |

युवराज अमन सिंह के द्वारा मोबाइल रिपेयरिंग का कार्य शुरू करने से जुड़ी दास्तान

युवराज अमन सिंह ने वर्ष 2005 में अपने टाटा टेलीकम्यूनिकेशन के पुराने साथी जिसकी सोनी-एरिकसन में कुछ जान पहचान थी की सहायता से साउथ दिल्ली में सोनी एरिक्सन कंपनी के एक शोरूम के बाहर एक छोटा सा टेबल कुर्सी का स्टॉल लगाकर सैकेंड हैंड और ख़राब मोबाइल फोन रिपेयरिंग का कार्य शुरू किया और थोड़े दिनों में ही उनकी मेहनत रंग लाने लगी और उनका ये काम खूब अच्छी तरह से चल निकला |

युवराज अमन सिंह के द्वारा Rocking Deal की शुरुआत करने से जुड़ी दास्तान

युवराज अमन सिंह ने थोड़े समय बाद ही Apple, SAMSUNG, Sony , Nokiya , HTC जीओमी और ब्लैकबेरी जैसी बड़ी कंपनियों के वापस आये मोबाइल फ़ोन, नए अनबॉक्सड फ़ोन  और सेकेंडहैंड फ़ोन को खरीदकर उन्हें रिपेयर करके अपने ग्राहकों को 40% कम के मूल्य पर बेचना शुरू कर दिया जिसके कारण उन्हें  बहुत ज्यादा मुनाफा होने लगा | कुछ ही समय बाद उन्होंने दक्षिण दिल्ली में एक ऑफिस बनाया और अपनी कंपनी Rocking Deal की शुरुआत भी की जिसके अंतर्गत सभी मोबाइल Rocking Deal से प्रमाणित होकर  3 महीने से लेकर 1 साल की वारंटी के साथ ऑनलाइन बेचने शुरू किये गये | इसमें उनकी कंपनी ने लगभग एक वर्ष के अंदर 50 हजार मोबाइल फोन रिपेयर करके बेचे और बहुत बड़ा मुनाफा कमाया |

Rocking Deals Founder Yuvraj Aman Singh Image Source 

युवराज अमन सिंह के द्वारा Rocking Deal की शुरुआत से लेकर अभी तक के सफ़र की दास्तान

फिर आया वर्ष 2008 जब उनकी कंपनी और सैमसंग के बीच एक डील हुई जिसके अंतर्गत उनकी कंपनी ने सैमसंग मोबाइल कंपनी से पुराने फ़ोन खरीद कर रिपेयर करके फ्लिप्कार्ट के माध्यम से बेचे जिसमे उनकी कम्पनी को 20 करोड़ रुपये का जबरदस्त मुनाफा हुआ |

आज उनकी मोबाइल के अलावा अन्य एक्सेसरीज जैसे कि टैबलेट, पावर बैंक और मोबाइल के अन्य एक्सेसरीज भी रिपेयर करके बेचने लगी है | उनकी एक कंपनी नॉएडा में भी है जो कि इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को रेपियर करके विदेशो में एक्सपोर्ट करती है। इसके अलावा देश में कंपनी विस्तार हेतु उन्होंने दिल्ली, बेंगलुरु में भी अपनी कम्पनी की फैक्ट्री शुरू की है |

यहीं नही उन्होंने अपनी कंपनी की नीव रखी जहाँ रॉकिंग डील ने अपने सुधारे हुए फ़ोन के लिए अमेरिकन कंपनी “फ्यूचर डायल” और “टेरससिफोर” के साथ मिलकर डाटा की सफाई और प्रमाणीकरण के लिए काम किया |

आज उनकी कंपनी देश की सबसे बड़ी अनबॉक्सड और Refurbished मोबाइल बेचने वाली कंपनी बन चुकी है जो कि कई बड़े ब्रांडेड कंपनी के मोबाइल फ़ोन को रिपेयर और प्रमाणित करके 3 माह  से लेकर 1 साल की वारंटी के साथ Shopclues, Amazon, Ebey, Snapdeal, Quikr, Junglee और Zopper जैसी ऑनलाइन कंपनी के माध्यम और ऑफलाइन मोड में दिल्ली में स्थित अपने 16 आउटलेट्स के जरिये 40 फीसदी  से कम दामो पर बेचते है |

आज उनकी ये कंपनी पूरी 150 करोड़ के टर्नओवर की बन चुकी है | ये सबकुछ मुमकिन हुआ है युवराज अमन सिंह की दूरगामी सोच, कुछ करने का जुनून और लक्ष्य हासिल करने के जोश के कारण ही |

हमे आशा है कि आपको हमारी ये Rocking Deal Founder Yuvraj Aman Singh Real Life Inspirational Success Story जरुर अच्छी लगेगी |

यह भी अवश्य पढ़े ;

15 रुपये मज़दूरी से 1,600 करोड़ रुपये का सफर

पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी

पहले भीख मांगता था आज है करोड़पति

फुटपाथ पर पकौड़े बेचने से लेकर करोड़पति ज्वैलर बनने की कहानी

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “Rocking Deals Founder Yuvraj Aman Singh Success Story In Hindi ” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *