पल्स कैंडी स्वाद ने बना दिया लोकप्रिय Pulse Candy Success Story

Pulse Candy Success Story

नमस्कार मित्रो आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये है Mango Flavour Pulse Candy Motivational Success Story जिसको आज के समय भारत में कच्चे आमो के स्वाद वाली कैंडी के रूप में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है | आज के समय में ये इतनी लोकप्रिय हो चुकी है कि जिसने भी इसके स्वाद को एक बार चखा वो फिर इसको खाने से अपने आपको दूर नहीं रख सकता है | चलिए पूरे विस्तार से जाने पल्स कैंडी की सफलता की कहानी Pulse Candy Success Story 

Contents

Mango Flavour Pulse Candy के भारत में शुरूआत की कहानी 

Pulse Candy की शुरुआत वर्ष 2015 में भारत में DS Group ने की थी जिसकी नींव वर्ष 1929 में रखी गई थी | इस कंपनी का करीब 80 से ज्यादा वर्षो से भारतीय बाज़ार पर कब्ज़ा है और ना जाने इनके बाज़ार में तम्बाकू, मसाले, माउथ फ्रेशनर, पास पास, चिंग्ल्स, रजनीगंधा और बाबा इलाइची जैसे कितने ही प्रोडक्ट अब तक आ चुके है |

हालांकि पिछले कुछ वर्षो में भारतीय बाज़ार में लगातार आते नये ब्रांड के कारण इनकी चुनौतियाँ बढ़ती गई ऐसे में कंपनी ने अपनी पहचान बनाए रखने के लिए कैंडी को एक नया प्रोडक्ट के तौर पर उतारने की सोची जिसके लिए एक मार्केट की रिसर्च शुरू की गई जिसमे ये पता चला कि भारतीय लोगों को अधिकतर आम और कच्चे आम से बनने वाली चीजों को खाना अधिक पसंद करते हैं और कैंडी का करीब 50 प्रतिशत मार्केट आम के प्रोडक्ट पर ही बेस्ड था | इसके बाद कंपनी ने कैंडी के शुरुआती भाग को आम के फ्लेवर के साथ उसके बीचों बीच एक नमकीन पाउडर डालकर एक नया स्वाद देने की कोशिश की |

Mango Flavour Pulse Candy Success Story In India  पल्स कैंडी के भारत में सफलता की कहानी 

DS Group द्वारा Mango Flavour Pulse Candy के कांसेप्ट का कार्य वर्ष 2013 में शुरू हुआ था और पूरे करीब दो वर्षो बाद वर्ष 2015 यह भारत के एक राज्य गुजरात से मार्केट में लांच किया गया जहाँ लोगों ने इसे इतना पसंद किया कि जल्द ही इसकी सप्लाई पुरे भारत में शुरू हो गई जिसके लिए कंपनी ने जल्द ही कई दूसरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट से भी समझौता किया ताकि देश में इसकी बढ़ती हुई डिमांड को पूरा किया जा सके | धीरे-धीरे इसका स्वाद लोगो के मुंह में ऐसा चढ़ा कि पल्स कैंडी मुठ्ठी और पूरे डिब्बे भर-भर कर खरीदना शुरू कर दिया |

Mango Flavour Pulse Candy के अनोखे प्रचार के तरीके की कहानी 

DS Group द्वारा Mango Flavour Pulse Candy के प्रचार के लिए कोई प्रमोशन ना करने का फैसला किया |उन्होंने बस ग्राहकों का ध्यान इसकी ओर खीचने के लिए इसकी पैकिंग पर विशेष ध्यान दिया और इस कैंडी को हरे-काले रंग के रैपर में सभी बड़े शहरों और गाँव में लांच किया |

लांच के साथ ही इसके स्वाद के कारण लोग खुद बा खुद एक दूसरे को चाहे वह मित्र हो या रिश्तेदार कैंडी के बारे मे बताकर इसका प्रचार करने लगे जो कि किसी भी कंपनी के लिए कोई भी नया प्रोडक्ट लांच करने के लिए प्रचार का बहुत ही अनूठा तरीका होंगा जिसमे आम ग्राहक ही एक-दूसरे से मिलकर किसी भी नये प्रोडक्ट का प्रचार करते मिलेंगे | साथ ही लोगों ने पल्स के लिए वीडियो, एडवर्टीजमेंट, कॉमेडी वीडियो और शोर्ट फिल्म तक बनाना शुरू कर दिया था |

Mango Flavour Pulse Candy Success Story  कच्चे आमो के स्वाद वाली पल्स कैंडी के शुरुआत से लेकर अब तक के सफ़र की कहानी

DS Group द्वारा Mango Flavour Pulse Candy के शुरुआत के बाद से ही उनका ये प्रोडक्ट सफलता की नई ऊँचाइयों को छूने लगा था | आप इसकी सफलता का अंदाजा इस बात से ही लगा सकते है कि इसकी बढ़ती डिमांड के कारण कई दुकानदार पल्स कैंडी के पूरे डिब्बे को कीमत से ज्यादा मे बेचने लगे थे। 

इसकी बढ़ती हुई डिमांड के कारण अलग-अलग नामों से कई नकली कैंडी पल्स का मार्केट ख़त्म करने आ गई थी पर इसके स्वाद के कारण ये ही ग्राहकों की हमेशा पसंद बनी रही जिसके बाद कंपनी को रातो-रात दूसरी कंपनियों के प्रोडक्शन यूनिट को अपने साथ मिलाकर डिमांड पूरी करनी पड़ी | आंकड़ों की माने तो वर्ष 2016 में ही इसका प्रोडक्शन 1200 से 1300 टन प्रति माह हो चुका था |

कंपनी अबतक इसके कई फ्लेवर लांच कर चुकी है |आज1 रुपये में बिकने वाली कैंडी का टर्नओवर 300 करोड़ तक पहुँच चुका है और इसका सबसे पुराना सिंगल टैग लाइन “प्राण जाए पर पल्स न जाए” आज भी लोगो में इसकी पहचान बनाया हुआ है |

हमे आशा है कि आपको हमारी ये Mango Flavour Pulse Candy Motivational Success Story से सम्बन्धित कहानी अवश्य पसंद आयेंगी |

यह भी अवश्य पढ़े ;

बायजू रविंद्रन 37000 करोड़ रुपये का सफर

Swiggy की सफलता की कहानी

मेक माई ट्रिप सक्सेस स्टोरी

Zomato Founder and सीईओ दीपिंदर गोयल सफलता की कहानी

फ्लिप्कार्ट की सफलता की कहानी

नारायण मूर्ति की सफलता की कहानी

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “पल्स कैंडी की सफलता की कहानी (Pulse Candy Success Story)” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *