सुनील भारती मित्तल की सफलता की कहानी | Sunil Bharti Mittal Success Story In Hindi

Bharti Mittal Success Story In Hindi

Sunil Bharti Mittal Real Life Inspirational Success Story : नमस्कार मित्रो आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है सुनील भारती मित्तल की सफलता की कहानी Sunil Bharti Mittal Success Story.  सुनील भारती मित्तल जिन्होंने अपनी मेहनत, सच्ची लगन और दूरदृष्टि की बदौलत उद्योग जगत में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों से अंकित कर लिया। 

Contents

सुनील भारती मित्तल की सफलता की कहानी | Sunil Bharti Mittal Success Story In Hindi 

सुनील मित्तल भारत के मशहूर उद्योगपति, समाजसेवी और देश की नामी-गिरामी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल के  चेयरमैन भी है | चलिए पूरी विस्तार से जाने Sunil Bharti Mittal Real Life Inspirational Success Story की दास्तान को 

जाने Sunil Bharti Mittal के प्रारंभिक और निजी जीवन की कहानी

सुनील भारती मित्तल का जन्म वर्ष 1957 में पंजाब राज्य के लुधियाना जिले के पंजाबी अग्रवाल परिवार में हुआ था |उनके माताजी और पिताजी का नाम ललिता और सतपाल मित्तल और था | उनके पिताजी एक प्रसिद्ध राजनेता थे जो 2 बार लोक सभा से और 1 बार राज्य सभा से सांसद रह चुके थे। उनके 2 सगे भाई और है राकेश मित्तल और राजन मित्तल हैं | उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मसूरी के विनबर्ग एलन स्कूल और बाद में ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से पूर्ण की | उसके बाद वर्ष 1976 में उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से अपनी स्नातक की डिग्री प्राप्त की। वर्ष 1992 में हृदय रोग के कारण 1992 में उनके पिताजी का देहांत हो गया था | 

जाने Sunil Bharti Mittal के करियर के शुरुआत की कहानी  

Sunil Bharti Mittal ने महज 18 वर्ष की आयु में अपने एक मित्र के साथ साइकिल का छोटा सा कारोबार शुरू कर दिया था जिसके लिए उन्होंने अपने पिताजी से 20000 हज़ार रुपये कर्ज लिए थे | इसके बाद कुछ और बड़ा करने के मकसद से वर्ष 1980 में वो मुंबई चले गये |

जाने Sunil Bharti Mittal द्वारा Bharti Overbridge Trading Company के शुरुआत की कहानी 

Sunil Bharti Mittal ने मुंबई जाकर अपने भाईयों के साथ मिलकर Bharti Overbridge Trading Company की शुरुआत की और उसी कंपनी की बदौलत पंजाब के में निर्यात कंपनियों से इम्पोर्ट लाइसेंस हासिल करके जापान की सुजुकी मोटर्स से पोर्टेबल जेनरेटरों को आयातित करके उसकी बिक्री का कार्य करने लगे। उनका ये व्यापार चल निकला किन्तु कुछ समय बाद ही भारतीय सरकार द्वारा जेनरेटर के आयात पर अचानक प्रतिबंध लगा दिया गया जिससे उनका ये व्यापार रातो-रात बंद हो गया परन्तु वो इतना सबकुछ हो ज़ाने के बाद भी कहाँ रुकने वाले थे |

जाने Sunil Bharti Mittal द्वारा Bharti Telecom Ltd के शुरुआत की कहानी

Sunil Bharti Mittal ने वर्ष 1986 में Bharti Telecom Ltd की शुरुआत की जिसने जर्मनी की AG सीमेंस कंपनी के साथ पुश बटन फ़ोन के निर्माण के लिए करार जो कि उस समय देश में उपयोग किए जाने वाले पुराने दौर के भारी घुमाने वाले फोनों की जगह लिए जा रहे थे | वर्ष 1990 तक के उनकी ये कंपनी फैक्स मशीन, कॉर्डलेस फोन और अन्य टेलीकॉम उपकरण भी बना रही थी ।

जाने Sunil Bharti Mittal द्वारा Bharti Celluler Ltd के शुरुआत की कहानी

सुनील भारती मित्तल का भाग्यशाली अवसर आया वर्ष 1992 में जब भारत सरकार ने देश में पहली बार मोबाइल फोन सेवाओं के लिए लाइसेंस देना शुरू किया| उसी समय उन्होंने भी फ्रेंच दूरसंचार समूह विवेंडी के सहयोग से दिल्ली क्षेत्र के साथ-साथ कुछ अन्य क्षेत्रों का भी सेलुलर लाइसेंस प्राप्त किया। उसके बाद वर्ष 1995 में उन्होंने अपनी सेल्युलर सेवाओं को पूरे देश में पहुंचाने के लिए Bharti Celluler Ltd की स्थापना की और Airtel ब्रांड का शुभारंभ किया | 

इसके बाद Bharti Celluler Ltd ने India One के नाम से भारत की पहली प्राइवेट निजी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय लंबी दूरी की  टेलीफोन सेवा प्रारम्भ की। आज वक़्त के साथ धीरे-धीरे Sunil Bharti Mittal की रात-दिन की मेहनत और लगन के कारण ही आज Airtel ब्रांड की संख्या करोड़ो में है और लगातार ही ये देश के टॉप दूरसंचार कंपनी में शुमार है |

Sunil Bharti Mittal के जीवन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बाते 

  • सुनील भारती मित्तल को उनके द्वारा किये गये कार्यो के लिए पद्म भूषण समेत अब तक कई सम्मान मिल चुके है |
  • सुनील भारती मित्तल ने भारती फाउंडेशन के माध्यम से देश में शिक्षा के क्षेत्र में कई सामाजिक कार्य किये है |
  • सुनील भारती मित्तल भारती एयरटेल, भारती एंटरप्राइजेज, भारती फाउंडेशन, एयरटेल इंडिया, एयरटेल डिजिटल टीवी संस्थापक भी हैं।
  • सुनील भारती मित्तल द्वारा स्थापित Bharti Airtel का व्यापार आज दुनिया के लगभग 19 देशों में फैला हुआ है।
  • सुनील भारती मित्तल की पत्नीं का नाम नयना है और उन दोनों के 3 बच्चे है जिसमे एक बेटी ईशा मित्तल और जुड़वां बेटे, कविन मित्तल और शरविन मित्तल हैं।

हमे आशा है कि आपको हमारा ये Sunil Bharti Mittal Success Story से सम्बन्धित लेख अवश्य पसंद आयेगा |

यह भी अवश्य पढ़े ;

धीरूभाई अंबानी कभी मेले में भजिया बेचते थे | Dhirubhai Ambani Success Story

मुहम्मद अली ; सफलता की कहानी | Muhammad Ali Success Story in Hindi

अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा की सफलता का रहस्य

Business Success Story ~ कर्नल सैंडर्स मोटिवेशनल स्टोरी | बिज़नेस सक्सेस स्टोरी

असंभव को संभव करने की कहानी | Nick Vujicic Story Hindi For Success

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “ सुनील भारती मित्तल की सफलता की कहानी | Sunil Bharti Mittal Success Story In Hindi ” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *