Nirma Founder करसनभाई पटेल की सफलता की कहानी | Karsanbhai Patel Success Story

Karsanbhai Patel Success Story

Nirma Founder Karsanbhai Patel Success Story ; नमस्कार मित्रो, आपने Nirma Washing Powder का नाम तो जरूर सुना होगा। निरमा की सफलता की पीछे जिस व्यक्ति का हाँथ  है उनका नाम है ‘करसनभाई पटेल’ जो एक भारतीय उद्योगपति और निरमा समूह के संस्थापक हैं। आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है  Karsanbhai Patel Founder Of Nirma Success Story के बारे में जो कि एक ऐसे व्यक्ति की सच्ची कहानी है जिसने विपरीत परिस्थितियों से निकलकर अपनी सोच और जज्बे से अपने सपनों और अपनी मंजिल को हासिल करके आसमान की बुलंदियों को छुआ | 

Contents

Success Story Of  Karsanbhai Patel Founder & Owner of Nirma

करसनभाई पटेल जिन्होंने जीवन में अपनी बड़ी सोच, मेहनत और लगन से जमीन से उठकर आसमान तक का सफ़र तय किया और पूरी दुनिया में एक मिसाल कायम की | चलिए थोड़ा विस्तारपूर्वक जाने है  Nirma Founder Karsan Bhai Patel Success Story 

Nirma Washing Powder

Nirma Founder Karsanbhai Patel के जन्म और प्रारंभिक जीवन की कहानी

करसनभाई पटेल का जन्म 13 अप्रैल 1944 को गुजरात स्थित मेहसाना में एक  किसान के परिवार में हुआ था | उनकी शुरुआत की शिक्षा मेहसाना के स्थानीय स्कूल में हुई और फिर 21 वर्ष की आयु में अपनी स्नातक बी.एस.सी केमेस्ट्री से पूर्ण की | अपनी स्नातक पूर्ण करने के बाद उन्होंने अहमदाबाद स्थित न्यू कॉटन मिल्स में लैब अस्सिस्टेंट के पद पर अपनी नौकरी करनी शुरू की और उसके कुछ समय बाद ये नौकरी छोड़कर गुजरात सरकार के खनन एवं भूविज्ञान विभाग में नौकरी करनी शुरू कर दी |

Nirma Founder Karsanbhai Patel के द्वारा Nirma की शुरआत करने की कहानी 

करसनभाई पटेल अपनी नौकरी से खुश नही थे और अपना कुछ व्यवसाय करना चाहते थे | इस बीच एक दिन उनके मन में एक ऐसा कपड़े धोने का डिटर्जेंट पाउडर बनाया जाये जो बाज़ार में उपलब्ध अन्य डिटर्जेंट पाउडर और साबुन से सस्ता और उच्च गुणवता का हो | इसके लिए उन्होंने अपनी लैब में प्रयोग शुरू किये और आख़िरकार उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने एक पीले रंग का ऐसा पाउडर तैयार कर लिया जो धुलाई में साबुन से कम नही था और जिसे कम दाम पर बेचा भी जा सकता था |

अब समस्या उसके उत्पादन और बेचने की थी क्योंकि उनके पास इतना पैसा नही था कि कोई फैक्ट्री लगा सके, मशीन खरीद सके या दूसरे लोगो को तनख्वाह पर रख सके | इसके लिए उन्होंने सबकुछ खुद ही करने का फैसला किया | इसके बाद उन्होंने रोज शाम के वक़्त अपनी नौकरी से लौटकर डिटर्जेंट पाउडर खुद ही अपने घर के पीछे बनाना शुरू किया और नौकरी करने के साथ ही रोज 10-15 पैकेट साइकिल पर घूम-घूमकर मात्र 3 रुपये की कीमत पर बेचना शुरू कर दिया | 

धीरे-धीरे उनकी मेहनत रंग लाने लगी और आख़िरकार वर्ष 1969 में मांग अधिक बढ़ने पर उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी और कुछ कर्मचारियों और मशीनों के साथ अहमदाबाद के पास एक छोटी फैक्ट्री शुरू कर दी | उन्होंने बाज़ार में  निरमा डिटर्जेंट पाउडर के नाम से अपना पाउडर बेचना शुरू किया |

Nirma Founder Karsanbhai Patel के द्वारा इसको ब्रांड बनाने और इसके विस्तार करने की कहानी 

Nirma Founder Karsan Bhai Patel ने देखा कि बाज़ार में उनके प्रोडक्ट का मुकाबला हिंदुस्तान लीवर जैसी बड़ी दिग्गज और नामी कंपनियों से था जिनका उस वक़्त इस क्षेत्र में दबदबा था | ऐसे हालात से निपटने के लिए उन्होंने रेडियो और टेलीविज़न पर विज्ञापन प्रचार का सहारा लिया जिसके कारण उनका पाउडर का नाम देश के घर-घर में हो गया और उनका ये प्रोडक्ट छोटी बड़ी सभी आय वाले लोगों की पसंद बन गया । 

आख़िरकार बड़े कम समय में निरमा ब्रांड गुजरात और महाराष्ट्र समेत पूरे देश में स्थापित हो गया। अब करसनभाई पटेल ने कंपनी के विस्तार करने के लिए  उच्च आयवर्ग को ध्यान में रखते हुए  कुछ महंगे उत्पादों को बाज़ार में उतारा जो कि इतने सफल नही रहे | इसके बाद कंपनी ने Nirma Bath, Nirma Beauty Saop, Nirma Shampoo, Nirma Too thpaste, Super Nirma Detergent, आदि भी बनाने शरू किये लेकिन कोई भी प्रोडक्ट बाज़ार में उम्मीद के अनुसार सफल नही हुआ |

इसके बाद कंपनी के द्वारा शुरू किया गया नामक “शुद्ध” बहुत सफल रहा | इसके बाद करसनभाई पटेल ने अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में अपनी  कंपनी की पहचान बनाने के लिए सबसे पहले बांग्लादेश में एक joint venture की स्थापना की | उसके बाद चीन, अफ्रीका तथा एशियाई देशों में भी अपने कंपनी का विस्तार किया । 

आज निरमा देश के उन कुछ चुनिन्दा ब्रांडों में से है जिन्हें एक पूर्ण भारतीय ब्रांड की तरह पहचाना जाता है। आज ये Nirma Group Of Companies बन चुका है जिसमे 8000 से ज्यादा कर्मचारी,400 से ज्यादा डिस्ट्रीब्यूटर और 2 लाख से ज्यादा डीलर्स जुड़े हुए है | आज इसकी साबुन बाजार में हिस्सेदारी करीब 20% और डिटर्जेंट पाउडर के क्षेत्र में 35% की है। ये सबकुछ मुमकिन हुआ करसनभाई पटेल की दूरदर्शिता, सोच, कड़ी मेहनत और लगन से |

Nirma Founder Karsanbhai Patel के जीवन से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बांते

  • करसन भाई ने अपने ब्रांड का नाम “निरमा (NIRMA ) अपनी बेटी निरुपमा के नाम पर रखा। 
  • करसनभाई पटेल ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना अहम योगदान देते हुए गुजरात में बहुत से कॉलेज का निर्माण करवाया है जो सभी निरमा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के अंतर्गत आते है |
  • करसनभाई पटेल देश की अर्थव्यवस्था और उद्योग में उनके योगदान के लिए विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। 
  • करसनभाई पटेल का नाम वर्ष 2016 में फोर्ब्स पत्रिका में भी आ चुका है जिसके अनुसार उनकी कुल संपत्ति 76 बिलियन डॉलर थी और वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों में 1121वें स्थान पर हैं तथा भारत के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट में 50वें स्थान पर थे |

दोस्तों, करसनभाई पटेल की सफलता ने यह साबित कर दिया की यदि एक लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत और पक्का इरादा लेकर चला जाये तो आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। 

हमे आशा है कि आपको हमारा Nirma Founder Karsanbhai Patel Success Story का ये अंक अवश्य ही पसंद आयेंगा |

यह भी अवश्य पढ़े ;

Zomato Founder and सीईओ दीपिंदर गोयल सफलता की कहानी

मेक माई ट्रिप सक्सेस स्टोरी

किराये की छोटी दुकान से लेकर 6500 करोड़ की कंपनी के मालिक बनने का सफर | Intex Founder Narendra Bansal Success Story

Micromax Co-Founder Rahul Sharma Success Story In Hindi

15 रुपये मज़दूरी से 1,600 करोड़ रुपये का सफर

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “ Nirma Founder करसनभाई पटेल की सफलता की कहानी | Nirma Founder Karsanbhai Patel Success Story” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *