मेक माई ट्रिप सक्सेस स्टोरी | Make My Trip CEO Deep Kalra Success Story

Make My Trip Success Story

Make My Trip CEO Deep Kalra Real Life Inspirational Success Story : नमस्कार मित्रो आज के अपने इस अंक में हम आपको विस्तारपूर्वक Make My Trip Success Story बताने वाले हैं जिसके CEO Deep Kalra हैं . इस पोस्ट में हम जानेंगे दीप कालरा की Real Life Inspirational Success Story

Contents

Make My Trip CEO Deep Kalra Success Story

दीप कालरा, जिन्होंने अपनी वेबसाइट “मेक माई ट्रिप” के माध्यम से लोगों को तकनीक से जोड़कर उनको किसी भी प्रकार की यात्रा के लिए हवाई, सड़क, रेल टिकट या बाहर दूसरे शहर में होटल बुकिंग के लिए ऑनलाइन की सुविधा मुहैया कराई. आज अधिकतम व्यक्ति घर से बैठकर ही इन्टरनेट के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग करके अपना समय बचत करने लगे हैं। चलिए जाने थोड़ा विस्तार से Make My Trip CEO Deep Kalra Success Story के बारे में …

Make My Trip CEO Deep Kalra के प्रारंभिक जीवन की कहानी

Make My Trip CEO Deep Kalra ने अपनी प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद वर्ष 1987 में अपनी स्नातक की शिक्षा दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से पूर्ण की और फिर बिजनेस मैनेजमेंट की शिक्षा IIM अहमदाबाद से पूर्ण की |

Make My Trip CEO Deep Kalra के करियर की कहानी

Make My Trip CEO Deep Kalra ने अपनी शिक्षा पूर्ण करने के बाद बैंकिंग सेक्टर मे अपना करियर बनाने के विचार से पहली जॉब ABN Amro Bank में की और वर्ष 1995 में 3 वर्षों तक वहाँ अपनी सेवाएँ देने के बाद इस्तीफ़ा दे दिया । इसके बाद नौकरी से कुछ अपना अलग करने के लिए इन्टरनेट से जानकारी प्राप्त करने लग गये |

इसी बीच उनके पास कई दूसरी बैंकों से अच्छे पैकेज वाली नौकरी के लिए ऑफर आ रहे थे लेकिन उनकी योजना ऑनलाइन के माध्यम से कुछ ऐसा करने की थी जिससे आम लोगो को कुछ सहायता मिल सके और कुछ सीखने के लिए उन्होंने एक ऐसे क्षेत्र का चुनाव किया जहां उन्हे बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

उन्होंने फिर से अपनी नौकरी अमेरिकन कंपनी “एएमएफ बोलिंग” में शुरू की और उसे भारत लाने का काम अपने हाथ में लिया।अब सबसे बड़ी समस्या भारत मे कंपनी के लिए निवेश इकठ्ठा करना था क्योंकि भारत मे उन्हे कंपनी मे निवेश करने के लिए निवेशक बहुत ही मुश्किल हालतों से मिल रहे थे | आख़िरकार उन्होंने काफी संघर्ष और चुनौतियों के बाद इस कंपनी से भी 4 वर्षो बाद इस्तीफ़ा दे दिया क्योंकि उनका लक्ष्य भी इस कंपनी के तरह अपना खुद का कुछ बिज़नेस प्लैटफ़ार्म खड़ा करने का था |

इसके बाद उन्होंने वर्ष 1999 में GE Capital में अपनी नौकरी की शुरुआत की जिसमे अधिकांश कार्य ऑनलाइन होता था। ये वो समय था जब भारत जैसे देश में इन्टरनेट अपने पैर जमा रहा था | इस कंपनी के साथ कार्य करते करते उन्हें इंटरनेट की शक्ति का भी अंदाजा होने लगा और वो समझ गये कि देश में आने वाला भविष्य पूरी तरह इंटरनेट पर आधारित होगा और फिर उन्होंने इंटरनेट के माध्यम से अपना कुछ बड़ा बिजनेस करने के बारे में विचार बनाकर इस नौकरी से भी इस्तीफ़ा दे दिया |

Make My Trip CEO Deep Kalra के द्वारा MakemyTrip.com के शुरू करने की कहानी

Make My Trip CEO Deep Kalra ने GE Capital से इस्तीफ़ा देने के बाद अपना खुद का कुछ बिज़नेस शुरू करने के लिए भारतीय पर्यटन उद्योग का अध्ययन किया और पाया कि भारतीय लोगों को ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा ना होने कारण टिकट काउंटरों में घंटों लाइन लगाकर बुकिंग कराने इंतजार करना पड़ता था जिसमे उनका बहुत समय व्यर्थ जाता था ।

उन्होने लोगों की इस समस्या को देखते हुए ऑनलाइन टिकट बुक करने के लिए वर्ष 2000 में MakemyTrip.com नामक एक वेबसाइट की शुरुआत की और अपने खुद के एक ऑनलाइन बिज़नेस की भी शुरुआत की | MakemyTrip.com के जरिये Deep Kalra ने लोगो की यात्रा से जुड़ी अन्य समस्याएँ जैसे एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करने के लिए ट्रेन, फ्लाइट, कार की ऑनलाइन टिकट की सुविधा, ऑनलाइन होटल बुकिंग की सुविधा और हॉली-डे पैकेज बुकिंग करने की सुविधा भी मुहैया कराई |

Make My Trip CEO Deep Kalra का MakemyTrip.com शुरू करने से लेकर अब तक का सफर

Make My Trip CEO Deep Kalra की रात-दिन की मेहनत के कारण ही बहुत कम समय में MakemyTrip ट्रेवल कंपनी ने भारत के 47 बड़े शहरों में अपने 51 रिटेल स्टोर खोल दिए जहाँ से लोग अपने घर बैठे ही ऑनलाइन के जरिये अपनी प्लानिंग के मुताबिक टिकट बुक करवा सकते हैं।

आज के समय में कंपनी का अपना एक एप्लीकेशन भी है जो आप अपने फ़ोन में डाउनलोड करके उपयोग कर सकते है | शुरआत में कंपनी को टर्नओवर कुछ ज्यादा नही था पर वर्ष 2016-2017 में कंपनी का टर्नओवर बढ़कर लगभग 62 बिलियन डॉलर तक जा पहुंचा और आज ये कंपनी भारत में हज़ारो लोगो को रोजगार दे रही है |

यह भी अवश्य पढ़े ;

ओयो रूम फाउंडर रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी

Micromax Co-Founder Rahul Sharma Success Story In Hindi

Zomato Founder and सीईओ दीपिंदर गोयल सफलता की कहानी

जाने CEO FusionCharts Pallav Nadhani Real Life Inspirational Story के बारे में

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “मेक माई ट्रिप सक्सेस स्टोरी | Make My Trip CEO Deep Kalra Success Story” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *