Billionaire Barber Ramesh Babu Success Story In Hindi

Barber Ramesh Babu Success Story

Barber Ramesh Babu Real Life Motivational Success Story : नमस्कार मित्रो हम आज के इस लेख के जरिये आपको  Barber Ramesh Babu Success Story बताने जा रहे है जो कि एक ऐसे व्यक्ति की सच्ची कहानी है जिन्होंने अपनी इमानदारी, कठोर परिश्रम, विनम्रता  और दूरदर्शिता के बल पर आज अरबो रुपये की संपति के मालिक बन गये है और लगातार आगे बढ़ रहे है | 

Contents

Barber Ramesh Babu Success Story

चलिए थोड़ा विस्तार से जाने Barber Ramesh Babu Real Life Motivational Success Story की अब तक की कहानी के बारे में …

Barber Ramesh Babu के प्रारंभिक जीवन की कहानी

Barber Ramesh Babu का जन्म कर्नाटक राज्य के मेंगलौर में एक बहुत ही गरीब परिवार में हुआ था | उनके पिताजी की एक छोटी सी बाल काटने की नाई की दुकान थी जो घर का खर्चा चलाने के लिए आय का एक मात्र जरिया था | मात्र 7 वर्ष की आयु में ही पिताजी का देहांत हो गया जिसके कारण परिवार की मुसीबत अचानक से बढ़ गई | उनकी माँ ने घर की गृहस्थी चलाने और बच्चो का पेट भरने के लिए दूसरे लोगों के घरों में बर्तन मांजने, साफ़-सफाई और खाना बनाने का कार्य शुरू कर दिया और अपने पति की बाल काटने की नाई की दुकान पति के भाई को हर रोज के 5 रुपये के किराये पर दे दी | 

इसके बाद भी उनके परिवार को मात्र 1 समय का ही खाना नसीब हो पा रहा था | थोड़ा बड़ा होने पर उन्होंने भी अपनी माँ की सहायता करने के लिए पढाई के साथ-साथ सुबह के समय घरो में दूध की सप्लाई, अखबार बाटने जैसे छोटे-छोटे कार्य शुरू कर दिए | इस तरह कार्य करते-करते उन्होंने अपनी 10वी की कक्षा उतीर्ण कर ली |

Barber Ramesh Babu को लोगो द्वारा Barber कहने की कहानी

Barber Ramesh Babu 10वी की कक्षा उतीर्ण कर 11वी कक्षा में पढ़ रहे थे कि उनके चाचा के मन में दुकान के प्रति लालच आ गया और उन्होंने उनकी माँ को दुकान चलाने के बदले रोज के 5 रुपये किराया देने की मना कर दी | इसके बाद उन्होंने माँ के लाख मना करने के बावजूद पढाई के साथ ही पिताजी की दुकान खुद सँभालने की ठानी |

फिर जैसे-तैसे वर्ष 1989 में अपनी 12वी की कक्षा उतीर्ण करने के बाद उन्होंने अपने पिताजी की नाई की दुकान का नाम बदलकर Inner Space कर दिया | उसमे परिवार की जमा पूँजी से कुछ पैसा लगाया और 2 लड़के भी अपने साथ काम करने के लिए रख लिए। खुद भी बाल काटने का कोर्स किया और स्वयं बाल काटने लगे | उनके द्वारा उस समय अलग-अलग तरह के डिजाईन के बाल काटने के कारण वो लोगो में Barber नाम से प्रसिद्ध हो गये थे | आख़िरकार उनकी रात-दिन की मेहनत से दुकान चलने लगी और परिवार के लिए बचत भी होने लगी |

Barber Ramesh Babu द्वारा Travel Company शुरू करने के कहानी

Barber Ramesh Babu ने अपनी बचत और बैंक लोन से वर्ष 1993 में एक Maruti Omni किराये पर ले ली लेकिन कार की 6800 रुपये की प्रतिमाह की क़िस्त उनके लिए जी का जंजाल बन गई फिर किसी की सलाह पर उन्होंने अपनी कार को किराये पर चलाने का निर्णय लिया और यही से उनकी Ramesh Tour & Travels कंपनी की शुरआत हुई | इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे अपना काम बढ़ाना शुरू किया और वर्ष 2004 तक 7 गाड़ियाँ अपनी कंपनी के लिए और खरीद ली लेकिन उनके सामने एक बहुत बड़ी समस्या थी कि इस बिज़नेस में अब प्रतिस्पर्धा बहुत हो चुकी थी जिसके कारण उनको मुनाफा ज्यादा नही हो पा रहा था |

Barber Ramesh Babu द्वारा अपने बिज़नेस में रिस्क लेने की कहानी

Barber Ramesh Babu ने अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए बैंक से 42 लाख रुपये का लोन लेकर एक Luxury Mercedes Benz Car Luxury Car Segment में उतरने के लिए खरीदी जो की बिज़नेस के लिहाज़ से बहुत रिस्क लेने वाली बात थी पर उनका ये दाव चल गया और बड़ी-बड़ी कंपनी और क्लाइंट्स उनसे ही कार किराये पर लेने लगे क्योंकि किसी दूसरी Travel Company के पास उस वक़्त ऐसी कार नही थी | 

इसके बाद धीरे-धीरे उनके पास Rolls Royce, Audi, BMW, Mercedes जैसी सैकड़ो लक्ज़री कार अपनी कंपनी के बेड़े में शामिल कर ली | धीरे-धीरे वो ऐसे ही सफलता की ऊँचाइयों पर बढ़ते गये और उनकी कंपनी का हेड ऑफिस मेंगलोर और चेन्नई और दिल्ली में भी इनकी ब्रांच खुल चुकी है | वो अब कंपनी के और शहरो में भी विस्तार की योजना बना रहे है |

  • Barber Ramesh Babu से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बाते
  • Barber Ramesh Babu की शादी हो चुकी है और उनके 3 बच्चे भी है |
  • Barber Ramesh Babu की नेट वर्थ पूरी 2 बिलियन डॉलर की है |
  • Barber Ramesh Babu ने वर्ष 2011 में अपने सपनों की कार Rolls Royce को ख़रीदा था |
  • Barber Ramesh Babu औरतो के बाल काटने का कोर्स सीखने के लिए सिंगापुर भी जा चुके हैं |
  • Barber Ramesh Babu आज भी अपने पिताजी के Inner Space की दुकान में सामान्य कीमत पर लोगों के बाल काटते हैं और अब लोग उनको Billionaire Barber कहते है |

यह भी अवश्य पढ़े ;

चंदूभाई वीरानी की सफलता की कहानी

5 रुपए की मजदूरी से $5 million टर्नओवर | Jyothi Reddy Success Story

ओयो रूम फाउंडर रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी

15 रुपये मज़दूरी से 1,600 करोड़ रुपये का सफर

Chotu Sharma : चपरासी से लेकर मालिक बनने की कहानी

पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी

पहले भीख मांगता था आज है करोड़पति

डोसा प्लाजा के संस्थापक प्रेम गणपति की सफलता की कहानी

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “Billionaire Barber Ramesh Babu Success Story In Hindi ” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *