फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग की सक्सेस स्टोरी | Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story

Mark Zuckerberg Success Story

Facebook Founder Mark Zuckerberg Real Life Motivational Success Story – नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपसे बात करने जा रहे है Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story  की जो कि एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही अपनी दूरगामी सोच से Facebook जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट का निर्माण करके पूरी दुनिया को एक साथ जोड़ा और जीवन में उन ऊंचाइयों को छुआ जहां पहुंचना एक सामान्य व्यक्ति के लिए एक सपने जैसी बात होती है | 

Contents

Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story

चलिए थोड़ा विस्तारपूर्वक जाने Facebook Founder Mark Zuckerberg Real Life Motivational Success Story  से सम्बन्धित कहानी

Facebook Founder Mark Zuckerberg की बचपन और प्रारंभिक जीवन से जुड़ी कहानी 

Mark Zuckerberg का जन्म USA में 14 मई 1984 को Newyork  स्थित Dobbs Ferry  में हुआ था | उनके परिवार में माता-पिता और 3 बहने है | उनके पिताजी Edward Zuckerberg एक दन्त चिकित्सक और माँ Karen Kempner एक मनोचिकित्सक थे | Mark Zuckerberg बचपन से ही बहुत तेज और होनहार रहे थे | वो छोटी सी उम्र से ही Computer Programming अपने पिताजी सीखने लगे थे | अपने बेटे की इस काबिलियत  को और निखारने के लिए उनके पिताजी ने घर में ही एक प्रोग्रामिंग सिखाने वाले टीचर को बुला लिया था |

Facebook Founder Mark Zuckerberg द्वारा बचपन में किये गये आविष्कारो से जुड़ी कहानी 

12 वर्ष की आयु में एक सॉफ्टवेयर बनाया जिसका नाम उन्होंने “ZuckNet” रखा था जिसकी सहायता से सभी कंप्यूटर को एक साथ जोड़ कर घर के सभी लोग  मेसेजिस को घर के अन्दर और पिता के क्लीनिक में भेजकर कर बातें करते थे | यहीं नही उनके पिताजी  ने इस सॉफ्टवेयर को अपने क्लिनिक के कंप्यूटर में इंस्टाल कर दिया था जिससे वो घर से ही अपनी क्लिनिक स्टाफ से क्लिनिक आने-जाने वालो की सूचना लिया करते थे | इसके बाद अपने हाई स्कूल के समय पर उन्होंने Synapse Media Player नामक  MP3 प्लेयर बनाया जो वही प्लेलिस्ट खुद ही तैयार करता था जो उसका इस्तेमाल करने वाला सुनना चाहता था | उनके इस प्लेयर को खरीदने के लिए IT giant software, Microsoft AOL जैसी कंपनियों ने उन्हें बहुत लालच दिया पर उन्होंने इसे बेचने से मना कर दिया | यहीं नही इतनी सी उम्र में ही उन्होंने कई विडियो गेम्स भी बनाये थे |

Facebook Founder Mark Zuckerberg द्वारा Facemash को शुरू करने से जुड़ी कहानी 

Mark Zuckerberg  ने स्कूल शिक्षा पूर्ण करने के बाद Harvard University में आगे की शिक्षा के लिए दाखिला लिया जहाँ वो अपने शानदार इंटेलिजेंस के कारण सभी सहपाठियों में मशहूर और प्रसिद्ध हो चुके थे | वर्ष 2003 में उन्होंने अपने कुछ साथियो के साथ मिलकर FaceMash नामक वेबसाइट का निर्माण किया जिसके लिए उन्होंने  Harvard University की वेबसाइट को हैक करके उसमे मौजूद सभी विद्यार्थियों की तस्वीरे अपनी वेबसाइट पर डाल दी और उनकी वेबसाइट पर कोई भी 2 लड़की या 2 लड़को का फोटो चुनकर “Hot or Not” vote देकर अपना मतदान करते थे | 

Facemash कॉलेज के विद्यार्थियों में बहुत जल्दी ही मशहूर हो गई लेकिन कॉलेज की कुछ लड़कियों ने इस वेबसाइट को आपत्तिजनक बताकर इसका विरोध भी शुरू कर दिया था और एक दिन अचानक इस वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आने के कारण Harvard University  का सर्वर ही बंद हो गया जिसके बाद उन्हें वहां के पूरे स्टाफ से बहुत डाट खानी पड़ी और इस वेबसाइट को भी बंद करना पड़ा |

Facebook Founder Mark Zuckerberg द्वारा Facebook शुरू करने से लेकर अब तक सफ़र से जुड़ी कहानी 

Facemash की incidents से कुछ समय पहले Harvard University के एक विद्यार्थी Divya Narendra Mark एक सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के निर्माण की तरकीब लेकर Mark Zuckerberg के पास आये थे | ये वेबसाइट Harvard University के विद्यार्थियों के लिए होती और उसका नाम “Harvard Connection” होता | Divya Narendra Mark के मुताबिक इस वेबसाइट  से जुड़े सभी विद्यार्थी  इन्टरनेट के माध्यम से अपनी Photos, Personal Information और दूसरे लिंक एक-दूसरे के साथ शेयर कर सकते थे | उन्हें उस विद्यार्थी की तरकीब पसंद आई और उन्होंने तुरंत ही इस प्रोजेक्ट पर साथ में कार्य करना शुरू कर दिया |

बस यही से उनके दिमाग में भी एक ऐसी  सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के निर्माण करने की सोच दिमाग में बस गई थी जिसे उन्होंने बाद में Facemash को मिली प्रसिद्धि के बाद अपने साथियो से शेयर किया | उसके बाद वर्ष 2004 में Thefacebook.com नामक डोमेन ख़रीदा जिसे उन्होंने छात्रावास के कमरे से चलाना शुरू किया और उसे अपने स्कूल के छात्रों के लिए कुछ इस तरीके से बनाया गया था जिससे की छात्र अपने कक्षा ,अपने मित्रों तथा टेलीफोन नंबर के बारे में एक-दूसरे को सूचित कर सकते थे | 

वर्ष 2005 तक उन्होंने इसको देश के अन्य यूनिवर्सिटी के छात्रों तक पहुँचाने की सोची और अब इससे USA के सभी यूनिवर्सिटीज  के विद्यार्थी  जुड़ने लगे | अब इसकी बढ़ती लोकप्रियता के कारण उन्होंने इसे पूरे विश्व में पहुँचाने की ठानी और graduation की पढाई आधे में ही छोड़कर अपनी टीम के साथ अपना पूरा ध्यान इस ओर ही केन्द्रित कर दिया था | सबसे पहले जो उन्होंने किया वो था Thefacebook.com का नाम बदलकर Facebook.com करना | वर्ष 2006 तक Facebook.Com पर 50 करोड़ ट्रैफिक पूरा होने पर Yahoo ने इसे 1 अरब डॉलर में खरीदने का प्रस्ताव Mark Zuckerberg को दिया जिसे उन्होंने नकार दिया | 

उसी वर्ष वो कैलिफ़ोर्निया आये और अपनी टीम के साथ एक छोटा सा घर लीज पर अपना एक ऑफिस भी खोला |आख़िरकार 24 मई, 2007 में लाखों Business Page और Profiles के साथ Facebook.com को पूरी दुनिया में आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया | उसके बाद मई 2008 में उन्होंने Facebook Connect की घोषणा की जिससे Facebook पर लोगो को एक दूसरे से और दूसरी वेबसाइट के लिए उनके Facebook पहचान, मित्रों और गोपनीयता को साँझा करने में आसानी हो।

आख़िरकार उनकी रात-दिन की मेहनत और लगन से वर्ष 2011 तक यह वेबसाइट दुनिया की सबसे बड़ी वेबसाइट बन चुकी थी और वर्ष 2015 में Facebook.Com के आधिकारिक तौर पर 2 बिलियन से अधिक Monthly Active Users हो चुके थे | हालांकि समय-समय पर Facebook.Com पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगते रहे है फिर भी Mark Zuckerberg ने अपनी समझ और दूरदर्शिता के बल पर हर मुसीबत का सामना किया और आज Facebook.Com विश्व  के लगभग हर देश, शहर, गाँव, गली में हर व्यक्ति द्वारा उपयोग किया जा रहा है |

Facebook Founder Mark Zuckerberg से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण बाते

  • Mark Zuckerberg का विवाह 9 मई 2012 को कैलिफ़ोर्निया की Priscilla Chan से हुई और उनकी 2 बेटी है |
  • Mark Zuckerberg की हमारे माननीय प्रधानमन्त्री मोदीजी से सितम्बर 27, 2015 को हो चुकी है जिसमे उन दोनों के बीच भारत में सोशल मीडिया और इंटरनेट को बढ़ावा देने के बारे में कई अहम बाते हुई थी और मोदीजी ने भी उनकी जमकर तारीफ की थी ।
  • Mark Zuckerberg दुनिया के सबसे बड़े Youngest Billionaires में से एक हैं और वर्ष 2015 की  Forbes Magazine के हिसाब से वो दुनिया के सबसे अमीर लोगों की संख्या में 7वे पायदान पर थे |
  • Mark Zuckerberg को वर्ष 2010 में “Time Person of the Year” का award भी मिला था |

हमे आशा है कि आपको हमारी ये Facebook Founder Mark Zuckerberg Real Life Motivational Success Story अवश्य पसंद आयेंगी |

यह भी अवश्य पढ़े ;

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “ Facebook Founder Mark Zuckerberg Success Story” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *