जीवन को प्रभावित करते प्रेरणादायक सत्य वचन ! Satya Vachan In Hindi | Anamol Vachan

Satya Vachan

बात बहुत छोटी है पर इसका अर्थ आपकी पूरी ज़िंदगी को प्रभावित करता है। जी हाँ ‘सत्य वचनSatya Vachan in Hindi, महापुरुषों, ज्ञानियों द्वारा दिए गए वचन अर्थात उनके द्वारा कही गयी बातें जो बिल्कुल सत्य हैं। इसलिए उनकी इन बातों को सत्य वचन कहते हैं जो उन्होंने हम सभी के जीवन को सरल और खुशहाल बनाने हेतु कहीं हैं। तो आइयें जानते हैं सच्ची और अच्छी बातों को –

Contents

प्रेरणादायक सत्य वचन Satya Vachan In Hindi

महापुरुषों, ज्ञानियों द्वारा कहे गए हमारे जीवन को  प्रभावित करते प्रेरणादायक सत्य वचन Prernadayak Satya Vachan In Hindi

Satya Vachan (सत्य वचन) about Relationships

“कभी भी किसी की कीमत कम मत समझो,
समंदर चाहें किसी को भी डुबोने की ताक़त रखता हो,
परन्तु तेल की एक बूंद को भी वो डुबो नहीं सकता”

Rishton Par satya vachan

“रिश्तों को बनाये रखने की सिर्फ एक ही शर्त है,
किसी की कमियां नहीं, अच्छाइयां देखें।”

“अच्छे व्यक्ति को समझने के लिए अच्छा हृदय चाहिये न कि अच्छा दिमाग,
क्योंकि दिमाग हमेशा तर्क करेगा और हृदय हमेशा प्रेम–भाव देखेगा !”

“रिश्ते कोयले की तरह होते हैं,
ये जब गर्म होते हैं तो छूने वाले का हाथ जला देते हैं,
और जब ठंडे होते हैं तो हाथों को काला कर देते हैं।”

“सम्बन्ध बहुत अनमोल चीज है, इसकी हर किसी से उम्मीद नहीं रखें।”

“मन की बात कह देने से, फैसले हो जाते हैं,
और मन में रख लेने से फासले हो जाते है !”

“लड़ाई-झगड़ा कर लेना पर बोलचाल बंद मत करना क्‍योंकि बोलचाल बंद होते ही सुलह के सारे रास्ते भी बंद हो जाते हैं !”

ज्ञान के बारे में सत्य वचन … Satya Vachan about Knowledge

कड़वे मगर प्रेरणादायक सत्य वचन – अटल सत्य वचन – अनमोल वचन – महापुरषों द्वारा दिए अनमोल वचन

“वास्तविक ज्ञान यह जानने में है की आप कुछ नहीं जानते।”

“जो व्यक्ति ज्यादा विद्वान होने का दिखावा करता है,
वास्तव में वह अज्ञानी होता है।”

एक मुर्ख व्यक्ति स्वम को खुश रखता है जबकि,
एक बुद्धिमान व्यक्ति उस मुर्ख व्यक्ति को।”

“ज्ञान से शब्द समझ में आते हैं , और अनुभव से अर्थ,
इंसान बहुत कमाल का है, पसन्द करे तो बुराई नही देखता,
नफरत करे तो अच्छाई नही देखता !”

“जिन्हें ज्ञान है उन्हें घमंड कैसा !
जिन्हें घमंड है उन्हें ज्ञान कैसा !”

विश्वास के बारे में सत्य वचन … Satya Vachan about Confidence

“केवल आत्मविश्वास होना चाहिए,
ज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती हैं !”

“सबसे श्रेष्ठ अनुवादक वह है जो किसी के मौन का अनुवाद कर सके !”

“हम सभी कामियाबी के शिखर पर पहुंचना चाहते हैं, पर शिखर पर चढ़ने से भयभीत होते हैं।”

“ऐसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास निश्चित ही जिंदगी में बड़ा परिवर्तन लाने में सक्षम होते है, प्रयास छोटा ही सही लगातार करना चाहिए।”

Hindi Satya Vachan

“शख्स बनकर नहीं बल्कि शख्सियत बनकर जियो क्योंकि शख्स तो एक दिन मर जाता है पर शख्सियत हमेशा जिंदा रहती है !”

“दुनिया में किसी पर भी हद से ज्यादा निर्भर न रहें क्योंकि जब आप किसी की छाया में होते हैं तो आपको अपनी परछाई नजर नहीं आती !”

“बारिश की बूंदें भले ही छोटी हों , लेकिन उनका लगातार बरसना बड़ी बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है।”

Satya Vachan Shayari

“जिंदगी तो संघर्ष का दूसरा नाम है।
वक़्त को मरहम बनाना सीख लो
हारना तो सब को है एक दिन मौत से
फ़िलहाल जिंदगी जीना सीख लो !”

सफलता पर प्रेरक 101 अनमोल वचन, विचार

मानवता के बारे में सत्य वचन … Satya Vachan about Humanity

“एक खूबसूरत दिल हजार खूबसूरत चेहरों से बेहतर है,
इसलिए चेहरे के बजाय खूबसूरत दिल वाले लोगों को चुनें!”

Satya Vachan Quotes

“एक बेहतरीन जिंदगी जीने के लिए यह स्‍वीकार करना भी जरूरी है कि सब कुछ सबको नहीं मिल सकता।”

“स्वयं का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमाण है, लेकिन औरों का दर्द महसूस करना इन्सान होने का प्रमाण है !”

Satya Vachan Status in Hindi

“कोई भी इंसान आपके पास तीन कारणों से आता है –
भाव से , आभाव से और प्रभाव से
यदि भाव से आया है तो उसे प्रेम दो !
आभाव से आया है तो उसकी सहायता करो ! और यदि
प्रभाव से आया है तो परमात्मा का शुक्रिया अदा करो की आपको इतनी क्षमता दी है !”

मित्रता के बारे में सत्य वचन … Satya Vachan about Friendship

Bitter but inspiring true words – Atal Satya Vachan – Anmol Vachan – Precious words given by great men – Satya Vachan

“दोस्त उसे कहते है ?
किसी ने बहुत ही सुन्दर जवाब दिया ;
जिसके पास तराज़ू ना हो !!”

“उसी तरह मित्र गरीब है या अमीर है यह महत्बपूर्ण नहीं ,
बल्कि वो आपके कठिन समय में आपका कितना साथ देता है ,
यह महत्बपूर्ण है !”

जीवन के बारे में सत्य वचन … Satya Vachan about Life

“छोटी सोच शंका को जन्म देती है और बड़ी सोच समाधान को।”

“बड़ों के द्वारा दिये गए उपदेश चौराहे की रेड लाइट की तरह है जो,
बुरा मानने के लिए नहीं, बल्कि एक्सीडेंट रोकने के लिए होते है !”

“किसी को गलत समझने से पहले एक बार उसके हालात समझने की कोशिश जरूर करना।”

“जो व्यक्ति बदले की भावना रखता है, दरअसल वो अपने ही घावों को हरा रखता है।”

“जीवन में यही देखना महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन हमसे आगे है या कौन पीछे! यह भी देखना चाहिए कि कौन हमारे साथ है और हम किसके साथ !”

“लोग पत्थर भी उसी पेड़ पर मारते है जो फलों से लदा होता है, कभी देखा है किसी को सूखे पेड़ पर पत्थर मारते हुए। यानि शख्सियत अच्छी होगी तभी तो दुश्मन बनेगे, वरना बुराई की तरफ देखता ही कौन है !”

“कभी भी लोगों की टीका टिप्पणी से घबराना नही चाहिए,
क्योंकि खेल में दर्शक ही शोर मचाते हैं खिलाडी नहीं !”

“अस्थायी भावनाओं पर कभी भी स्थायी निर्णय न लें।”
कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं..!”
स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है जब वो अपना सर झुकाता है।”

“आपको जितना मिला है संतुष्ट रहिये, जरा सोचिए !!
जितना आपको मिला है, उतना कितनों को मिला है। “

“नफरत का एक छोटा सा बीज पेड़ बन सकता है,
यदि उसे उसी समय नष्ट न कर दिया जाये।”

“किसी की बुराई तलाश करने वाले इंसान की मिसाल उस मक्‍खी की तरह है जो सारे खूबसूरत जिस्‍म को छोड़कर केवल जख्‍म पर ही बैठती है !”

“यह महत्बपूर्ण नहीं है कि दीपक मिट्टी का है यां सोने का,
वो अँधेरा होने पर प्रकाश कितना देता है , यह महत्बपूर्ण है !”

“प्रेम ने मृत्यु से कहा मुझे सब चाहते हैं
और तुझसे नफरत क्यों करते हैं ?
मृत्यु ने कहा तू एक छल है और मैं एक सत्य हूं,
और सत्य हमेशा कड़वा होता है !”

satya vachan status

“जिस धागे की गांठें खुल सकती हैं उस, धागे पर कैंची नहीं चलानी चाहिए।”

“बदला लेकर नहीं खुद को बदल कर देखिये !”

“उपलब्धि और आलोचना एक दूसरे के साथ साथ रहती है,
उपलब्धियां जैसे जैसे बढ़ती है बैसे बैसे आपकी आलोचना भी बढ़ती है !”

“जब मुसीबते आती हैं तो टूट मत जाना, क्योंकि
तब भगवान आपको तराश रहे होते हैं !”

“जिंदगी चाहे एक दिन की हो या चार दिन की उसे ऐसे जियो जैसे जिंदगी तुम्हें नहीं जिंदगी को तुम मिले हो !”

“झाड़ू जब तक एक सूत्र में बँधी होती है , तब तक वह कचरा साफ़ करती है, लेकिन वही झाड़ू जब बिखर जाती है तो खुद कचरा हो जाती है। इसलिए हमेशा सगंठन से बँधे रहे , बिखर कर कचरा न बने !”

“परिस्थितियां जब विपरीत होती है, तब व्यक्ति का ‘‘प्रभाव और पैसा’’ नहीं ‘‘स्वभाव और संबंध’’ काम आते हैं !”

“माचिस किसी दूसरी चीज को जलाने से पहले खुद को जलाती हैं,
उसी तरह गुस्सा भी एक माचिस की तरह है,
यह दुसरो को बरबाद करने से पहले खुद को बरबाद करता है। “

“फर्क होता है , खुदा और फ़क़ीर में
फर्क होता है , किस्मत और लकीर में
अगर कुछ चाहो और वो न मिले
तो समझ लेना की कुछ और अच्छा
लिखा है तक़दीर में !!”

“चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,
तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती !”

“यदि सुनना सीख लो तो सहना सीख जाओगे,
सहना सीख लो तो जीना सीख जाओगे।”

“जानने व समझने में बड़ा अंतर है !
आपको बहुत सारे लोग जानते हैं, परंतु
उनमें से कुछ ही लोग आपको समझते हैं। “

“आज़ाद रहिये विचारों से, लेकिन बंधें रहिये संस्कारों से !”

“अहम् की अकड़ ज्यादा चल नहीं सकती,
मौत की घड़ी कभी टल नहीं सकती।
लूटकर दौलत भले ही जमा कर लो,
पाप की कमाई कभी फल नहीं सकती।”

जीवन में शक्ति देते प्रेरणादायक विचार

खुशी के बारे में सत्य वचन … Satya Vachan about Happiness

“ख़ुशी एक ऐसा उपहार है जो बिना मोल के भी अमनोल है,
जो देता है उसका कुछ कम नहीं होता और पाने वाला निहाल हो जाता है !”

“वक्त उतना ही देना चाहिए किसी को जितनी जरूरत हो,
वरना ना आपकी कदर होती है, ना आपके वक्त की !”

“मुँह से निकले शब्दों में बहुत ताक़त होती है, क्योंकि एक छोटा सा “हाँ” और एक छोटा सा “ना” पूरी जिंदगी बदल देता है।”

“हर किसी को मंज़िल मिले यह तो मुकद्दर की बात है,
मगर इंसान कोशिश भी न करे यह तो गलत बात है !”

“प्रश्न ; सदा सुखी कौन है ?
उत्तर ; जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है और उनके न्याय पर विश्वास है,
उसको संसार की कोई भी स्थिति विचलित नही कर सकती !
ईश्वर तो मेरे बिना भी ईश्वर है, परन्तु मैं ईश्वर के बिना कुछ भी नहीं।”

नकारात्मकता से छुटकारा पाने के लिए 31 सकारात्मक थॉट्स

समय के बारे में सत्य वचन … Satya Vachan about Time

“लोग कहते हैं वक्त के साथ चलिए, लेकिन
मैं कहता हूँ सच के साथ चलिए, एक दिन
वक्त आपके साथ चलने लगेगा।”

“आपके पास अपने सपनों को हकीकत देने का समय केवल आज का ही हैं कल कौन जाने आपके पास समय हो न हो। “

“जब आप गुजरे समय पर अफ़सोस कर रहे होते हैं, उस वक्त भी समय गुजर रहा होता हैं।”

“समय की परीक्षा कठिन जरूर होती है,
लेकिन परिणाम आपके हाथों में होता है।”

“परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता हैं, जीवन का सबसे बड़ा गुरू वक्त होता हैं, क्योकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सिखा सकता हैं “

“अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है।”

“समय बीत जाने के बाद कदर की जाए तो,
वो कदर नहीं अफसोस कहलाता है।”

“जो समय के साथ नहीं चलता,
फिर उसके साथ कोई नहीं चलता।”

 क्रोध के बारे में सत्य वचन Satya Vachan about Anger

“जब क्रोध में हों तो दस बार सोचियें, और जब
ज्यादा क्रोध में हों तो हज़ार बार सोचिये।”

क्रोध का परिवार –
“क्रोध की एक लाडली बहन है ; “ज़िद”
क्रोध की पत्नी है ; “हिंसा”
क्रोध का बडा भाई है ; “अंहकार’
क्रोध का बाप जिससे वह डरता है ; “भय’
क्रोध की बेटिया हैं ; ॥ “निंदा और चुगली”
क्रोध का बेटा है ; “बैर’
इस खानदान की नकचडी बहू है ; “ईर्ष्या”
क्रोध की पोती है ; “घृणा’
क्रोध की मां है ; “उपेक्षा”
और क्रोध का दादा है ; “द्वेष”
तो इस खानदान से हमेशा दूर रहें और हमेशा खुश रहो।”

“क्रोध एक हवा है जो मन के दीपक को उड़ा ले जाता है !”

“जब तक आप क्रोध को नियंत्रण में नहीं रख सकते,
तब तक आप सफल नहीं हो सकते।”

दोस्तों इस पोस्ट को शेयर जरूर करें, माना कि आप किसी का भाग्य नहीं बदल सकते, लेकिन अच्छी प्रेरणा देकर किसी का मार्गदर्शन तो कर सकते हैं!

यह भी पढ़ें –

शुभ विचार Subh Vichar जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें | अनमोल वचन संग्रह

महान विचार-101 अनमोल वचन हिंदी में | Anmol Vachan in Hindi

सुप्रभात सुविचार ~ Good Morning Whatsapp Messages In Hindi Subh Vichar

‘जीवन को प्रभावित करते प्रेरणादायक सत्य वचन ! Satya Vachan In Hindi’ ने आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप ज़िन्दगी से जुड़ी किसी भी बात के बारे में, किसी भी प्रॉब्लम के बारे में कुछ जानना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करके बतायें मैं उस बारे में आर्टिकल जरूर लिखूंगा।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

2 Replies to “जीवन को प्रभावित करते प्रेरणादायक सत्य वचन ! Satya Vachan In Hindi | Anamol Vachan

  1. बहुत ही सुंदर विचार साझा करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *