मुलेठी के जबरदस्त औषधीय गुण Mulethi Health Benefits In Hindi

Mulethi Health Benefits

लिकोरिस (Licorice) जिसे मुलेठी के नाम से जाना जाता है स्वास्थ्य के लिए इसके जबरदस्त फायदे देखने को मिलते हैं।  तो क्या आप जानते है मुलेठी और इससे सम्बन्धित औषधीय गुणों के बारे में यदि नहीं तो इस लेख में Mulethi Health Benefits In Hindi को जानेंगे …

Contents

Mulethi Health Benefits In Hindi

नमस्कार मित्रो आज के इस अंक में हम आपके लिए लाये है मुलेठी और इससे सम्बन्धित औषधीय गुणों के बारे में पूरी जानकारी : Mulethi Health Benefits In Hindi .. 

ये तो आप सभी जानते होंगे कि मुलेठी एक झाड़ीनुमा पौधा होता जिसका प्रयोग मुख्यता गले की खराश को ख़त्म करने और आयुर्वेदिक दवाओ को बनाने में भी बहुत किया जाता है पर आपको शायद ये ना पता हो कि इसके और भी कई औषधीय गुण होते है तो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है | चलिए हम आपको इसके औषधीय गुणों से सम्बन्धित सभी जानकारी देते है थोड़ा विस्तारपूर्वक :-

मुलेठी के औषधीय गुण शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए …

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि मुलेठी के औषधीय गुण शरीर की  रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में बहुत कारगर होते है | मुलेठी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व लिम्फोसाइटों और मैक्रोफेज जैसे रसायनों के उत्पादन में सहायता करती है जो शरीर की रोग प्रतिराधक क्षमता में सुधार लाते हैं। 

मुलेठी के औषधीय गुण गठिया रोग में उपचार के लिए …

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि मुलेठी के औषधीय गुण गठिया रोग के उपचार में लिए बहुत कारगर होते है | मुलेठी की चाय के कुछ कप हर दिन सेवन करने से गठिया रोग के दर्द और सूजन में बहुत आराम मिलता है |

मुलेठी के औषधीय गुण पाचन सम्बन्धित रोग में उपचार के लिए …

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि मुलेठी के औषधीय गुण पाचन सम्बन्धित रोग में उपचार के लिए बहुत कारगर होते है | मुलेठी की जड़ कब्ज, अम्लता, सीने में जलन, पेट के अल्सर, पेट के अस्तर की सूजन आदि समस्याओ में बहुत राहत देती है | इसमें मौजूद जीवाणुरोधी गुण पेट में सूजन को कम करने और पेट की अंदरूनी परत को संक्रमण से बचाने में बहुत  सहायक होते है |

मुलेठी के औषधीय गुण श्वसन तंत्र के संक्रमण की रोकथाम  के लिए …

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि मुलेठी के औषधीय गुण श्वसन तंत्र के संक्रमण की रोकथाम में बहुत कारगर होते है |इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व ब्रोन्कियल नलियों की सूजन को कम करते है और वायुमार्ग को शांत करने में सहायक होते है |यहीं नही इसमें मौजूद रोगाणुरोधी, जीवाणुरोधी और एंटीवाइरल तत्व सांस की बीमारियों और बलगम के कारण होने वाले रोगाणुओं से भी बचाते हैं।

मुलेठी के औषधीय गुण हिर्दय सम्बन्धित रोगों में उपचार के लिए …

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि मुलेठी के औषधीय गुण हिर्दय सम्बन्धित रोगों में उपचार के लिए बहुत कारगर होते है | हिर्दय सम्बन्धित रोगों से ग्रस्त रोगी को 3-5 ग्राम मुलेठी और कुटकी चूर्ण को मिलाकर  15-20 ग्राम मिश्री मिले हुए पानी के साथ नियमित सेवन करना चाहिये |

मुलेठी के औषधीय गुण शरीर में खून की कमी सम्बन्धित रोग में उपचार के लिए …

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि मुलेठी के औषधीय गुण शरीर में खून की कमी सम्बन्धित रोग में उपचार के लिए बहुत कारगर होते है | ऐसी बीमारियों से ग्रस्त रोगी को नियमित रूप से एक चम्मच मुलेठी चूर्ण या पाउडर को शहद के साथ मिलाकर खाना चाहिये जिससे एनीमिया में बहुत राहत मिलती है |

मुलेठी के औषधीय गुण मुंह के छालों सम्बन्धित रोग में उपचार के लिए …

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि मुलेठी के औषधीय गुण मुंह के छालों सम्बन्धित रोग में उपचार के लिए बहुत कारगर होते है | यदि कोई भी मुंह के छालों से ग्रस्त है तो  कुछ दिन तक नियमित रूप से मुलेठी के कुछ टुकड़े शहद में मिलाकर चूसें। 

मुलेठी के औषधीय गुण नाक सम्बन्धित रोगों में उपचार के लिए …

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि मुलेठी के औषधीय गुण नाक सम्बन्धित रोगों में उपचार के लिए बहुत कारगर होते है | यदि कोई भी नाक सम्बन्धित रोगों से ग्रस्त है तो कुछ दिन तक 3-3 ग्राम मुलेठी, 6 छोटी इलायची और 25 ग्राम मिश्री मिलाकर काढ़ा बनाएं और उसकी  1-2 बूँद नाक में डाल ले |

मुलेठी के अन्य लाभ :

  • कफ एवं खांसी में लाभकारी।
  • कब्ज़ और एसिडिटी में लाभकारी।
  • पेशाब में जलन में लाभकारी।
  • पाचन क्रिया को सुधारता है।
  • पुरुष कमज़ोरी में लाभकारी।
  • मांसपेशियों के दर्द में लाभकारी।
  • अनियमित मासिक धर्म में लाभकारी।

सीने में जलन होने पर लाभकारी

हम आशा करते है कि आपको हमारा मुलेठी और इससे सम्बन्धित औषधीय गुणों के बारे में लेख पसंद आयेगा |

यह भी पढ़ें :

गिलोय के चमत्कारी औषधीय गुण

अश्वगंधा के अलौकिक औषधीय गुण |

हल्दी और इसके चमत्कारी औषधीय गुण

अदरक के चमत्कारी स्वास्थ्य सम्बन्धी औषधीय गुण

Others Health Articles …

यह आर्टिकल  ‘मुलेठी के जबरदस्त औषधीय गुण Mulethi Health Benefits In Hindi’ आपको कैसा लगा अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *