गिलोय के चमत्कारी औषधीय गुण | Miraculous Medicinal Properties of Giloy

Miraculous Medicinal Properties of Giloy

क्या आप जानते है गिलोय (Giloy) के इन चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) के बारे में : नमस्कार मित्रो आज के अपने इस अंक Health Related Articles में हम आपको जानकारी देने जा रहे है गिलोय (Giloy) और उससे जुड़े चमत्कारी औषधीय गुणों (Miraculous Medicinal Properties of Giloy) के बारे में |

Contents

Miraculous Medicinal Properties of Giloy

आपने गिलोय (Giloy) के बारे में सुना होगा  पर आपको इसके विषय में इतनी जानकारी नही होगी | चलिए हम आपको बताते है कि ये कभी न सूखने वाली एक बड़ी बेल है जो किसी भी खाली मैदान, सड़क के किनारे, जंगल, पार्क, बाग-बगीचों, पेड़ों-झाड़ियों और दीवारों पर उग जाती है जिस पर पीले व हरे रंग के फूलों के गुच्छे उग जाते हैं। इसके पत्ते कोमल और पान के आकार जैसे और फल मटर के दाने जैसे होते हैं। इसके औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में इसे अमृता कहा जाता है जिसे वो रसायन माना गया है जो स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। चलिए अब विस्तारपूर्वक बात करते है इसके चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) के बारे में :-

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) के बारे में

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुण (Medicinal Properties) शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बहुत लाभदायक होते है | इसके नित्य सेवन से शरीर के विषैले पदार्थ बाहर निकलते है जिससे शरीर का खून साफ़ होता है और कोशिकाये मजबूत होती है |

पीलिया रोग की रोकथाम के लिए गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) के बारे में

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुण (Medicinal Properties) पीलिया रोग की रोकथाम में बहुत लाभदायक होते है | यदि जो भी पीलिया से ग्रस्त है तो उन्हें गिलोय(Giloy) के 20-30 पत्ते पीसकर एक गिलास छाछ में मिलाकर और छानकर सुबह के समय पीना चाहिये | यहीं नही यदि कोई चाहे तो गिलोय (Giloy) के 20-30 मिली काढ़े में 2 चम्मच शहद मिलाकर पी सकता है जिससे पीलिया में बहुत फायदा मिलता है |

बुखार की रोकथाम के लिए गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) के बारे में

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुण (Medicinal Properties) डेंगी, मलेरिया आदि बुखार की रोकथाम में बहुत लाभदायक है | बुखार के समय रोगी को गिलोय के सत को थोड़ी मात्रा में शहद के साथ मिलाकर सेवन कराना चाहिये इससे बहुत फायदा मिलता है |

पाचन की समस्या की रोकथाम के लिए गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) के बारे में

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुण (Medicinal Properties) पाचन की समस्या की रोकथाम में बहुत लाभदायक होते है | पाचन समस्या से ग्रस्त मरीजो को रोजाना गिलोय,अतीश या अतिविषा और अदरक की जड़ का काढ़ा उबालकर पीना चाहिये |

बवासीर से सम्बन्धित रोगों की रोकथाम के लिए गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) के बारे में

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुण (Medicinal Properties) बवासीर से सम्बन्धित रोगों की रोकथाम में बहुत लाभदायक होते है | बवासीर से सम्बन्धित रोगों से ग्रस्त मरीज को रोजाना धनिया के पत्ते, गिलोय और हरड़ को एक साथ बराबर मात्रा में पीसकर उनके मिश्रण को आधा लीटर पानी में उबालना चाहिये और थोड़े से गुड़ के साथ दो बार सेवन करना चाहिये |

लीवर से सम्बन्धित रोगों की रोकथाम के लिए गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) के बारे में

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुण (Medicinal Properties) लीवर से सम्बन्धित रोगों की रोकथाम में बहुत लाभदायक होते है | लीवर सम्बन्धित रोगों से ग्रस्त मरीजो को लगभग 1 महीने तक 18 ग्राम ताजी गिलोय, 2 ग्राम अजमोद, 2 नग छोटी पीपल एवं 2 नग नीम को सेकना चाहिये और फिर उनके मिश्रण को 250 मिली जल के साथ मिट्टी के बरतन में रखकर रोज सुबह पीसकर और छानकर पीना चाहिये |

मधुमेह रोग की रोकथाम के लिए गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) के बारे में

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुण (Medicinal Properties) मधुमेह रोग की रोकथाम में बहुत लाभदायक होते है | गिलोय में काफी मात्रा में हाइपोग्लाईकैमिक एजेंट तत्व पाये जाते है जो ब्लड शुगर को बहुत नियमित रखता है | साथ ही गिलोय को खस, पठानी लोध्र, अंजन, लाल चन्दन, नागरमोथा, आवंला और हरड़ के साथ पीसकर और छानकर लेने से मधुमेह रोग में बहुत आराम मिलता है |

टीबी रोग की रोकथाम के लिए गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुणों(Medicinal Properties) के बारे में

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुण (Medicinal Properties) टीबी रोग की रोकथाम में बहुत लाभदायक होते है | टीबी रोग से ग्रस्त मरीजो को गिलोय के साथ अश्वगंधा, शतावर, दशमूल, बलामूल, अडूसा, पोहकरमूल तथा अतीस का काढ़ा बनाकर रोजाना 20-30 मिली की मात्रा में दिन में 2 बार सेवन करना चाहिये |

कान से सम्बन्धित रोगों की रोकथाम के लिए गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) के बारे में

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुण (Medicinal Properties) कान से सम्बन्धित रोगों की रोकथाम में बहुत लाभदायक होते है | कान से सम्बन्धित रोगों से ग्रस्त मरीजो को थोड़ी सी गिलोय लेकर पानी में पीसकर गुनगुना गर्म करना चाहिये और रोजाना दिन में 2 बार इसकी कुछ बूंदों को कान में डालना चाहिये |

आँखों से सम्बन्धित रोगों की रोकथाम के लिए गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) के बारे में

ऐसा कई शोधो से पता चलता है कि गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुण (Medicinal Properties) आँखों से सम्बन्धित रोगों की रोकथाम में बहुत लाभदायक होते है | आँखों से सम्बन्धित रोगों से ग्रस्त मरीजो को 11.5 ग्राम गिलोय का जूस लेकर उसमें 1 ग्राम शहद और 1 ग्राम सेंधा नमक मिलाकर और पीसकर उसका लें मिश्रण आंखों के ऊपर लगाना चाहिये |

हमे आशा है कि आपको हमारा गिलोय (Giloy) के चमत्कारी औषधीय गुणों (Medicinal Properties) से सम्बन्धित लेख पसंद आयेगा |

यह भी पढ़ें :

जाने ग्रीन टी के चमत्कारी गुण और पीने के फायदे

अखरोट खाने से क्या होता है : फायदे और नुकसान

हल्दी और इसके चमत्कारी औषधीय गुण

सेब खाने के अद्भुत स्वास्थ्य फायदे

नींबू के 15 चमत्कारी फायदे आपको हैरान कर देंगे

प्याज है खास ~ जानिए प्याज के गुण व फायदे

चौक जायेंगे लहसुन के इन चमत्कारी औषधीय गुणों को जानकर

फाइबर क्या है, फाइबर के फायदे और स्रोत

यह आर्टिकल  ‘गिलोय के चमत्कारी औषधीय गुण | Miraculous Medicinal Properties of Giloy’ आपको कैसा लगा अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *