जेसिका कॉक्स ; अपनी कमजोरी को ताकत बनाने वाली | Jessica Cox Motivational Story

Jessica Cox Motivational Story

नमस्कार मित्रो, आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है Jessica Cox Real Life Motivational Story जो सच्ची दास्तान है एक ऐसी महिला की जिन्होंने अपनी कमजोरी को ही अपने जीने की ताकत बना लिया और ये साबित किया कि इंसान कमजोर नही होता कमजोर होता है उसका विश्वास और अगर इंसान अपने उस विश्वास को पक्का कर लेते तो अपने जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकता है | तो चलिए जाने उनके जीवन की पूरी प्रेरणादायक कहानी (Jessica Cox Motivational Story) को विस्तार से :-

Contents

Jessica Cox Motivational Story 

जाने Jessica Cox के बचपन से जुड़ी कुछ बाते 

जेसिका कॉक्स का जन्म 2 फरवरी 1983 में अमरीका के एरिजोना में हुआ था । उनके जन्म लेते ही उनके माता-पिता को झटका लगा क्योंकि उनके बच्ची के दोनों हाथ नही थे इसलिए माता-पिता ने सभी परेशानियों को देखते हुए उनको कृत्रिम अंग लगवा दिए लेकिन 14 वर्ष की आयु में जब वो कक्षा 8 में आई तो अपने आत्मविश्वास को मजबूत करके वो अपने सारे काम पैरो से करने लगी और कृत्रिम अंगो का सहारा लेना छोड़ दिया | 

इसके बाद वो जब बगैर कृत्रिम अंगो के स्कूल जाती थी तो वहां हाथ ना होने के कारण मैदान में बच्चों के साथ खेलने नही दिया जाता था। पर उन्होंने कभी भी दूसरो को बातो पर ध्यान ना देकर डांस सीखना शुरु कर दिया और स्कूल में एक शो में अपने पहले परफॉर्मेंस से ही सबका मन जीत लिया | 

जाने Jessica Cox के तायक्वोंडो कला सीखने से जुड़ी कुछ बाते

जेसिका कॉक्स 10 वर्ष की आयु में ही अपने माता-पिता की इच्छानुसार अपने ताइक्वांडो टीचर जिम कन्निंघम से ताइक्वांडो की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी | इसके बाद उन्होंने 14 वर्ष की आयु में अपनी पहली डिग्री ब्लैक बेल्ट इंटरनेशनल टायक्वोंडो फेडरेशन में अर्जित की। इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ एरिजोना में साइकोलॉजी विषय में ग्रेजुऐशन के लिए प्रवेश लिया और कोरियाई मार्शल आर्ट में अपना प्रशिक्षण शुरू करके अमेरिकन ताइक्वांडो एसोसिएशन (ATA) क्लब में अपनी दूसरी और तीसरी डिग्री ब्लैक बेल्ट भी जीती और वर्ष 2014 में एरिज़ोना स्टेट चैंपियन का खिताब भी हासिल किया |

जाने Jessica Cox के पायलट बनने से जुड़ी कुछ बाते 

जेसिका कॉक्स का सपना था पायलट बनने का जो कि इतना उनके लिए आसान नही था | जहाँ एक आम इंसान को पायलट बनने का लाइसेंस 6 माह में मिल जाता है वहीँ जेसिका कॉक्स को इस लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए पूरे 3 वर्ष लग गये जिसके लिए उन्होंने रात-दिन मेहनत की और तीन अलग-अलग हिस्सों में 80 घंटे का पायलट बनने का कोर्स पूरा करके वर्ष 2008 में लाइसेंस प्राप्त कर लिया । 

यहीं नही वर्ष 2011 में उन्होंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में “फर्स्ट आर्मलेस पायलट इन द वर्ल्ड टू द पाइलट लाइसेंस” प्राप्त किया । आज जेसिका कॉक्स ERCO 415-C Ercoupe उड़ाती है जो एक हल्का खेल विमान है जिसमें पतवार पैडल नहीं होते हैं और आज वो पैरो के माध्यम से इस प्लेन को आसानी उड़ा लेती है |

जाने Jessica Cox की निजी जीवन से जुड़ी कुछ बाते 

अपने पारिवारिक जीवन में जेसिका कॉक्स ने वर्ष 2012 में अपने एक साथी Pettrick से प्रेम-विवाह किया जो कि खुद एक तायक्वोंडो के खिलाडी है | जेसिका कॉक्स आज अपने पति के साथ आज पूरे विश्व में घूमकर एक सफल मोटिवेशनल स्पीकर की तरह लोगो को चुनौतियों से लड़ने की प्रेरणा देती है | आज वह जिमनास्टिक, नृत्य,कार ड्राइविंग और स्विमिंग भी कर लेती हैं। यहीं नही वो आज एक मार्शल आर्ट क्लब  के जरिये बच्चो को मार्शल आर्ट की शिक्षा भी देती है | उन्होंने वर्ष 2015 में डिसर्म योर लिमिट्स नामक एक ऑटोबायोग्राफिकल सेल्फ-हेल्प बुक भी प्रकाशित की |

तो देखा आपने आज Jessica Cox ने अपने जीवन की कमजोरी को ही अपनी ताकत बनाकर खुद के लिए ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनने का महान काम किया और हम सबको ये भी सिखाया की दुनिया में कमजोर कोई नही होता | कुछ कमजोर है तो आपका आत्मविश्वास | उसको पक्का कीजिये फिर देखिये आपके जीवन में सब कुछ प्राप्त करना मुमकिन है |

यह भी अवश्य पढ़े ;

असंभव को संभव करने की कहानी | Nick Vujicic Story Hindi For Success

कर्नल सैंडर्स मोटिवेशनल स्टोरी

पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी

पहले भीख मांगता था आज है करोड़पति

5 रुपए की मजदूरी से $5 million टर्नओवर | Jyothi Reddy Success Story

जाने CEO FusionCharts Pallav Nadhani Real Life Inspirational Story के बारे में

डोसा प्लाजा के संस्थापक प्रेम गणपति की सफलता की कहानी

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “Jessica Cox Motivational Story ” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *