पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी Real Life Success Story IAS Officer Varun Baranwal

IAS Officer Varun Baranwal

नमस्कार मित्रो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे है Real Life Success Story IAS Officer Varun Baranwal की जिन्होंने IAS Officer बनने के लिए जीवन में न जाने कितनी कठनाईयो और मुश्किलों का सामना किया | उन्होंने जीवन में इस सफलता को प्राप्त करने के लिए हर बाधाओं का डटकर मुकाबला किया और अपने लक्ष्य ‘IAS का एग्जाम’ मे सफलता हासिल की…

Contents

जाने Real Life Success Story IAS Officer Varun Baranwal की – 

तो चलिए जाने पूरी Real Life Success Story IAS Officer Varun Baranwal की:-

कुछ बाते IAS ऑफिसर वरुण बरनवाल के निजी जीवन की –

वरुण बरनवाल महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर बोइसार के निवासी है और एक बहुत ही निर्धन परिवार से तालुख रखते है। उनके पिता की एक साइकिल रिपेयरिंग की दुकान थी जिससे पूरे घर का खर्चा चलता था | घर में पांच भाई-बहन थे और वरुण सबसे बड़े थे | माता-पिता ने जैसे-तैसे सभी भाई-बहनों की शिक्षा जारी रखी | सबकुछ सही था कि अचानक उनके पिता की मृत्यु हो गई | उस ही वक्त Varun Baranwal ने अपनी 10 वी क्लास की परीक्षा दी थी | अब घर के सबसे बड़े सदस्य होने के कारण घर की सारी जिम्मेदारी उनके कंधो पर आ गई और उन्होंने अपने पिताजी की साइकिल की दुकान पर पंचर लगाना शुरू कर दिया | फिर जब 10 वी क्लास की परीक्षा का रिजल्ट आया तो उन्होंने पूरे शहर मे दूसरा स्थान हासिल किया ।

IAS ऑफिसर वरुण बरनवाल के जीवन में वो महत्वपूर्ण मोड़ –

10 वी क्लास की परीक्षा का रिजल्ट Varun Baranwal के जीवन में एक बहुत ही महत्वपूर्ण मोड़ था जहाँ मां और परिवार के बाकी सदस्यों ने वरुण को उनकी पढाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया और माँ ने खुद दुकान की बागडौर संभाली | 11वी में एडमिशन के लिए पिताजी के एक जानकार ने उन्हें पैसे दिए और बाकी की फीस भी | बस यहीं से उनके सपनो को उड़ान मिली और वो पूरे आत्मविश्वास से रात-दिन पढ़ाई करने में जुट गए और अपनी दुकान पर काम भी करने लगे | उन्होंने इंटर की परीक्षा में भी साइंस में बहुत ही अच्छे नंबर प्राप्त किये |

इंजीनियर डिग्री धारक है IAS Officer वरुण बरनवाल –

इंटर साइंस से पास करने के बाद वरुण बरनवाल ने कई लोगो की मदद से MIT कॉलेज, पुणे मे Electronics and Telecommunications ब्रांच मे इंजीनियरिंग मे एडमिशन लिया | इसके बाद पहले टर्म की परीक्षा में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त करके छात्रवृति हासिल कर ली पर छात्रवृति को पूर्ण रूप से लेने में बहुत बाधाएँ और कठिनाई थी जिसके कारण उसे पूर्ण रूप से प्राप्त करने में उनका पूरा दूसरा साल लग गया | ऐसे में उनके कॉलेज के कई दोस्तों और प्रोफेसरों ने उनकी दूसरे वर्ष की फीस के इन्तेजाम में बहुत सहायता की जिससे वो दूसरे वर्ष की परीक्षा दे पाये | फिर अपनी उसी छात्रवृति और दूसरे लोगो की मदद से उन्होंने अपनी बची हुई इंजीनियरिंग पूरी की और डिग्री हासिल की |

IAS Officer Varun Baranwal का प्राइवेट जॉब ना करके यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय

Varun Baranwal को कॉलेज से ही MNC कंपनी Deloitte से अच्छे पैकेज पर जॉब का ऑफर मिला पर उनका प्राइवेट जॉब नही करने का निर्णय लिया क्योंकि उनका मन इस सामाजिक सेवा और उनसे जुड़ी समस्याओं को हल करने का था | तब उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने का निर्णय लिया और वर्ष 2013 की यूपीएससी परीक्षा में पूरे देश में 32वी रैंक हासिल की |सामजिक कार्यकर्ता के रूप में उन्होंने वर्ष 2011 में अन्ना जी के आन्दोलन में भी हिस्सा लिया था |

आज IAS Officer Varun Baranwal के मुताबिक उनकी इस कामयाबी के पीछे उनकी माँ, परिवार के सभी सदस्य और बाकी कई लोगो का साथ है जिससे उनको इस मुकाम पर पहुँचने का हौसला और हिम्मत सब कुछ मिला |

Real Life Success Story IAS Officer Varun Baranwal की कहानी हमे ये भी सिखाती है कि अगर आपने कुछ करने की सोच रखी है तो बड़ी से बड़ी बाधा भी आपको अपने मकसद को हासिल करने और मंजिल तक पहुँचने से नही रोक सकती है |

यह भी अवश्य पढ़े ;

कभी मेले में भजिया बेचते थे Dhirubhai Ambani

अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर जैक मा की सफलता का रहस्य

मुहम्मद अली ; सफलता की कहानी

कर्नल सैंडर्स मोटिवेशनल स्टोरी

5 रुपए की मजदूरी से $5 million टर्नओवर | Jyothi Reddy Success Story

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको IAS Officer Varun Baranwal की Success Story” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *