स्वतंत्रता दिवस 2020 पर आत्मनिर्भर भारत | Atmanirbhar Bharat On Independence Day

Atmanirbhar Bharat Independence Da

नमस्कार मित्रो जैसा कि हम सभी देशवासी जानते है कि इस आने वाली 15 अगस्त 2020 (15 August 2020) को हम सब भारतीय देश का 74 वा स्वतंत्रता दिवस (74 Independence Day) मनायेंगे और इस बार के स्वतंत्रता दिवस का थीम है ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Atmanirbhar Bharat On Independence Day) 

Contents

स्वतंत्रता दिवस 2020 पर आत्मनिर्भर भारत
Atmanirbhar Bharat On Independence Day

मित्रों, इस वर्ष हम सभी आज़ादी के 74वें साल में कदम रख रहे हैं। हर भारतवासी इस दिन को बड़े जोश के साथ मनाता है पर कोरोना महामारी के पारिस्थितिक थोड़ी अलग है पर ख़ुशी की बात यह है की कोरोनावायरस के प्रकोप के बीच केंद्र सरकार ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता समारोह 2020 आयोजित करने की अनुमति दी है और इस बार “आत्मानिर्भर भारत” पर जोर दिया जायेगा। मंत्रालय द्वारा यह सूचित किया गया है की यह उपयुक्त होगा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सोशल मीडिया पर विभिन्न गतिविधियों / संदेशों के माध्यम से ‘आत्मानिभर भारत’ का विषय उपयुक्त रूप से प्रचार और प्रचार किया जाए। यह स्पष्ट है कि इस बार स्वतंत्रता दिवस 2020 आत्मनिर्भर भारत “Atmanirbhar Bharat On Independence Day” की थीम पर मनाया जायेगा। जिससे आने वाले समय में राष्ट्र एक विश्व शक्ति के रूप में उभरेगा। तो आइये इस पोस्ट में जानते हैं कि किस तरह से इस वर्ष का स्वतंत्रता दिवस आत्मनिर्भर भारत के रूप में मनाया जाएगा। 

जाने 74 वे स्वतंत्रता दिवस (74 Independence Day) का महत्त्व

आज हम अपने इस आर्टिकल के माध्यम से बताएँगे कि ये स्वतंत्रता दिवस हम सब भारतीयों के लिए कितना महत्व रखता है क्योंकि भारत को अंग्रेजो गुलामी से आजाद कराने के लिए पूरे 200 वर्ष लगे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू ,चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह जैसे कितने ही अनगिनत आज़ादी के दीवानों ने भारत माँ की इस स्वतंत्रता को प्राप्त करने के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दे दी. उन महान देशभक्तों ने हमें अंग्रेजों की गुलामी से मुक्त कराने के लिए अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया.

15 अगस्त का ये दिन उन सभी महान लोगो की कुर्बानी को याद कर उनको नमन करने का दिन होता है. ये वो दिन है जो हम सभी भारतीय को इस देश की मिट्टी में पैदा होने पर गर्व का एहसास कराता है और साथ ही ये भी सिखाता है कि हम सब देशवासियों को भारत की आज़ादी के लिए कुर्बान होने से कभी भी पीछे नही हटना चाहिये जैसे कि हमारा हर एक फौजी किसी दूर बॉर्डर पर खड़ा होकर रात- दिन इस देश को दुश्मनों से बचाने के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी के लिए तैयार रहता है. ये वो दिन है जो सभी धर्मो के लोगो को एक सूत्र में बांधता है कि सभी देशवासी सबसे पहले भारतीय है और आपस में भाई –भाई है.

जाने 15 अगस्त 2020 (15 August 2020) को कैसे मनाएंगे

जैसा कि हम सभी जानते है कि 15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय अवकाश होता है और सभी सरकारी और गैर सरकारी संस्थाये बंद रहती है | भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले से देश का तिरंगा फेहराते हुए देश को संबोधित करते है | तिरंगा फेहराने के बाद राष्ट्र गान होता है |

विभिन्न स्कूल के विद्याथियो, विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों द्वारा झाँकियाँ और भारतीय भारतीय सशस्त्र बल, अर्धसैनिक बलो द्वारा परेड निकाली जाती है पर इस बार कोरोना काल के चलते स्वततंत्रता दिवस बेहद अलग तरीके से मनाया जाएगा जिसमे कोरोना से बचने के लिए लाल किले पर 15 अगस्त 2020 (15 August 2020) को 74 वे स्वतंत्रता दिवस (74 Independence Day) में शिरकत करने वाले सभी लोगो का मास्क पहना अनिवार्य होगा और उनके मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप भी होना चाहिये |कोरोना काल के चलते ज्यादा भीड़ लाल किले पर एकत्रित नही हो पायेंगी | सभी लोगो के बीच में सोशल डिस्टेंस का ख़ास ध्यान रखा जा रहा है और सभी जगह हैंड सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की जा रही है |

जाने 15 अगस्त की ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Aatmanirbhar Bharat) थीम के बारे में

जैसा कि हम सभी जानते है कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले से देश का तिरंगा फेहराएंगे पर इस बार कोरोना काल को देखते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ (Atmanirbhar Bharat On Independence Day) का लक्ष्य रखा है जिसे हमे भी अपनी पूरी जिम्मेदारी पूरा करना है तो आये हम सब इस 74 वे स्वतंत्रता दिवस (74 Independence Day) पर शपथ लेते है कि अपने देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिर्फ अपने देश में बनी वस्तुओ का इस्तेमाल करेंगे और विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे |इसी के साथ आप सभी को इस 74 वे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई !

!! जय हिन्द,जय भारतीय !!

 

यह भी पढ़ें –

स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कोट्स

भारतीय सेना की शान में कहे गये अनमोल विचार

स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों द्वारा दिए नारे

“स्वतंत्रता दिवस पर सेनानियों द्वारा दिए नारे Slogans of Freedom Fighters शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *