मेक इन इंडिया योजना से होने वाले फायदे ! Make In India Yojana Benefits Hindi

Make In India Yojana

मेक इन इंडिया योजना (Make In India Yojana) भारत सरकार द्वारा 25 सितंबर 2014 को भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रारम्भ की जिसका उद्देश्य  भारत में उद्यमशीलता को बढ़ावा देना, भारतीय अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाना, रोजगार सृजन और कौशल वृद्धि करना था। 

मेक इन इंडिया योजना क्यों बनाई गई ? 
Make In India Yojana

भारत सरकार ने वस्तुओं और सेवाओं को देश में ही बनाने की मुहीम को शुरू करने के लिए Make in India यानी “भारत में बनाओ” नीति को शुरू किया। इस प्रोजेक्ट का निर्माण मिस्टर वीदेन कैनेडी (Wieden Kennedy) ने किया था l इस योजना के अंतर्गत निवेश के लिए अनुकूल माहौल बनाना, आधुनिक और कुशल बुनियादी संरचना, विदेशी निवेश के लिए नये क्षेत्रों को खोलना और सरकार एवं उद्योग के बीच एक साझेदारी का निर्माण करना है।

अगर सरल शब्दों में कहा जाये तो मेक इन इंडिया अभियान या मिशन भारत में नई टेक्नालॉजी के विकास और भारत में ही बनाए जाने वाले उत्पादों को बढ़ावा देना है। मेक इन इंडिया योजना के अंतर्गत  विदेशी कंपनियों द्वारा भारत में ही वस्तुओं के निर्माण पर जोर दिया जाता है. अतः इस योजना से देश में रोजगारों का सृजन होगा साथ ही देश को नयी तकनीकी के बारे में भी पता चलेगा। 

मेक इन इंडिया योजना से होने वाले फायदे !
Benefits from Make In India Yojana

भारत में नई टेक्नोलॉजी का विकास होगा। 

भारत में नए नए उद्योग लगाए जायेंगे जिससे रोजगार सृजन होंगे। 

भारतीय अर्थव्यवस्था मज़बूत बनेगी जिससे देश का विकास होगा। 

देश का पैसा देश में ही रहेगा। 

देश में विश्व स्तरीय विनिर्माण बुनियादी ढांचे का निर्माण होगा। 

समावेशी विकास के लिए ग्रामीण प्रवासियों और शहरी गरीबों के बीच उचित कौशल का निर्माण होगा। 

विदेशी कंपनियां भारत में निवेश करेंगी, जिससे रोजगार के अवसर होंगे  साथ ही देश की अर्थव्यवस्था भी मज़बूत होगी। 

भारत को एक विनिर्माण हब के रूप में विकसित करना जिससे यहाँ के बने उत्पादों को विश्व के किसी भी कोने में बेचा जा सके l 

हमारा देश अन्य विकसित देशो की सूची में जल्द ही आ जायेगा। 

भारतवासियों को कम दाम में उत्पाद उपलब्ध हो सकेगा और साथ ही लोगों को रोजगार भी मिलेगा। 

इस प्रोजेक्ट में कुल 25 क्षेत्रों के विकास पर ध्यान दिया जायेगा जिससे लगभग दस मिलियन लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है l 

देश में कई निवेशकों ने विनिर्माण, वस्त्र, ऑटोमोबाइल, उत्पादन, खुदरा, रसायन, आईटी, बंदरगाह, फार्मास्यूटिकल्स, पर्यटन, कल्याण, रेलवे, के क्षेत्र में निवेश किया है जो कि भारत के लिए बहुत ही अच्छी बात है।

मेक इन इंडिया तहत बड़ी-बड़ी अंतरराष्ट्रीय तथा भारतीय कंपनियों को इस अभियान का साथ देने के लिए आमंत्रित किया गया है। 

भारत में रक्षा निवेश को बढ़ावा देना। 

आने वाले समय में भारत एक विनिर्माण क्षेत्र की नयी महाशक्ति बनकर उभरेगा। 

#MakeInIndiaYojana #मेकइनइंडियायोजना

यह भी पढ़ें :

जानिए क्यों हुआ था समुद्र मंथन – पौराणिक कथा

दुनिया की अजब गजब रोचक बातें

मजेदार एवं रोचक तथ्य | Amazing, Fun and Interesting Facts

अंधविश्वास और उसके पीछे की वास्तविकता

यह लेख “मेक इन इंडिया योजना से क्या फायदे होंगे ! Make In India Yojana In Hindi” आपको कैसा लगा. अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि इसके आलावा आप कोई और जानकारी देना चाहते हैं तो कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं जिससे हम सभी लाभ ले सकें।

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *