सफलता पर जोरदार शायरी – सफलता की शायरी Success Shayari In Hindi

Success Shayari

सफलता पर शायरी उन लोगों को समर्पित है जो अपने लक्ष्य को पाना चाहते हैं, अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं। दोस्तों यह Success Shayari आपको आपकी जीत के लिए प्रेरित करेंगी। यह सफलता की शायरी आपमें जोश भर देंगी। तो आइये शुरू करते हैं सक्सेस शायरी इन हिंदी – आपको आपके लक्ष्य के लिए प्रेरित करने और आपमें जोश और उत्साह भरने के लिए कामयाबी / सफलता पर जोरदार शायरी 

Contents

कामयाबी / सफलता की शायरी
Success Shayari In Hindi

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।

असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।

जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।

कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

– सोहनलाल द्विवेदी जी

Best Success Shayari

 

न भीड़ पसंद हो जिनको वो अक्सर तन्हा चलते हैं
रौशन करने को किस्मत अपनी सूरज की तरह वो जलते हैं
कितनी भी कठिन हो राह मगर न कभी वो पीछे मुड़ते हैं
पा लेते हैं कामयाबी को जो वक़्त मुताबिक ढलते हैं।

 

कौन कहता है कि बुने हुए ख्वाब सच्चे नहीं होते,
मंजिलें उन्हीं को नहीं मिलती जिनके इरादे अच्छे नहीं होते,
रूखी-सूखी रोटी और धक्के तो बहुत खाए हैं जिंदगी में
लेकिन आज देख रहा हूँ कि सफलता के फल कभी कच्चे नहीं होते

 

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो…

 

खुदी को कर बुलंद इतना
के हर तकदीर से पहले
खुदा बन्दे से खुद पूछे
के बता तेरी रज़ा क्या है !
– मुहम्मद इकबाल

 

ज़िंदगी कि असली उड़ान बाकी है
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है
अभी तो नापी है मुट्ठी भर ज़मीन हमने
अभी तो सारा आसमान बाकी है…

 

अगर टूटने लगे हौसला तो याद रखना,
बिना मेहनत किये तख्तो-ताज नहीं मिलते,
अंधेरों में भी अपनी मंज़िल ढूंढ लेते हैं,
क्योंकि जुगनू कभी रौशनी के मोहताज़ नहीं होते।

 

ना पूछो कि मेरी मंजिल कहाँ है …अभी तो सफर का इरादा किया है
ना हारूंगा हौंसला उम्र भर
ये मैंने किसी से नहीं खुद से वादा किया है

 

जिंदगी में कुछ पाना हो तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और क़दमों में रफ़्तार रखना
कामयाबी मिल जाएगी एक दिन निश्चित ही तुम्हें
बस खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार रखना।

Success Hindi Shayari 

 

जिन्दगी की राहों में अंधेरा बहुत है,
ये कभी मत कहना।
राहों को रौशन करना है अगर,
तो दिल में सदा उम्मीद की लौ जलाये रखना।

 

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते
हासिल उन्हे होती है सफलता….
जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते !

 

इंसान ने वक्त से पूछा…..
मैं हार क्यूं जाता हूँ ?
वक्त ने कहा…
धूप हो या छाव हो,
काली रात हो या बरसात हो,
मैं हर वक्त चलता रहता हूँ,
इसलिए मैं जीत जाता हूँ,
तू भी मेरे साथ चल,
कभी नहीं हारेगा……
ऊँचे ख्वाबों के लिए

 

दिल की गहराई से काम करना पड़ता है,
यूँ ही नहीं मिलती कामयाबी किसी को
मेहनत की आग में दिन रात जलना पड़ता है।

 

वो जो शोर मचाते हैं भीड़ में
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं,
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।

 

मंजिल पे जिन्हें जाना है,
तूफानों से डरा नहीं करते।
तूफानों से जो डरे,
मंजिल कभी पाया नहीं करते।

 

तू रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
थक हार के ना रुकना ऐ मंजिल के मुसाफिर
मंज़िल भी मिलेगी मिलने का मज़ा भी आएगा।

 

कर्म करो तो फल मिलता है,
आज नहीं तो कल मिलता है।
जितना गहरा अधिक हो कुआँ,
उतना मीठा जल मिलता है।
जीवन के हर कठिन प्रश्न का,
जीवन से ही हल मिलता है।

 

मंज़िलें नहीं रास्ते बदलते है
जगा लो जज्बा जीतने का
किस्मत कि लकीरें चाहे बदले न बदले
वक़्त जरूर बदलता है

Read More ….

प्रेरणादायक हिन्दी शायरी !! Motivational Shayari | Inspirational Shayari

देश के प्रति भक्ति में सराबोर शायरी

“सफलता पर जोरदार शायरी – सफलता की शायरी Success Shayari In Hindi″ आपको कैसे लगे कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

2 Replies to “सफलता पर जोरदार शायरी – सफलता की शायरी Success Shayari In Hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *