मैं खुशी कहाँ मिलती ! ख़ुशी पर कविता ~ Hindi Poem on Happiness | Hindi Kavita

Hindi Poem on Happiness

हम सभी चाहते हैं की हमारी लाइफ में खुशियां (Happiness) हो। क्योंकि खुशियों के बिना हमारी ज़िन्दगी एक मुरझाये हुए फूल की तरह है। दोस्तों, खुशियां उस बरसात की तरह है जो हमारी बंज़र पड़ी ज़मीन में फूल खिला सकती है। सभी खुश रहना चाहते हैं और इसके लिए प्रयास करते रहते हैं। ख़ुशी को ढूढ़ते रहते हैं पर खुशियां नहीं मिलती। खुशियों को खरीदा नहीं जा सकता क्योंकि इसके लिए कोई दुकान नहीं है। आप खुशियों का बहाना ढूढ़ सकते हैं लेकिन वास्तविक खुशी आपको कैसे मिलेगी वो आप इस हिंदी कविता Hindi Poem “मैं खुशी कहाँ मिलती !” में जान पाएंगे। इस सुन्दर कविता Hindi Poem on Happiness के माध्यम से आप जान पाएंगे की आखिर वास्तविक ख़ुशी कहाँ हैं। तो आइये जानते हैं –

मैं खुशी कहाँ मिलती !

ख़ुशी पर कविता ~ Hindi Poem on Happiness

 

मैं खुशी … कहाँ मिलती !

कोई कहीं ढूंढे मुझे, कोई कहीं
भागते मेरे पीछे सभी
ढूंढते मुझे पूरी धरती
जल्दी से हाथ मैं भी न आती
मैं खुशी

एक दिन स्वपन में आई खुशी
बोली मैं महलों में नहीं
मंदिर-मस्जिद में नहीं
गीता-कुरान में मैं नहीं
महंगे परिधान, मोटर-गाड़ी सब लगते मुझे सजावटी
मैं खुशी

हर दिल में मैं मिलती
बस मुझे चाहने के लिए बनों सरल व संतोषी
फिर देखो
मैं तो दिन-रात पास में ही रहती
मैं हूं थककर आते पति की चाय की चुस्की
मैं खुशी

बच्चों की मुस्कुराहट में मैं मिलती
अतिथियो के सत्कार से मैं मिलती
बड़ों का आदर,
छोटों को प्यार से मैं मिलती
पडोसियों के सुख-दुख में शामिल होने से मिलती
मैं खुशी

मीठे बोल से मैं चहकती
मैं सच्चे दोस्तों में महकती
स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण को मैं लुभाती
हरियाली देख नाचती बन मोरनी
जो अपने दायित्वों में दिखाते ईमानदारी
मैं रहती वहींं जो है मेहनती
मैं खुशी

यह भी पढ़ें –

माँ सबसे बड़ी अच्छाई ; माँ पर कविता

हिंदी कविता : सच्चा संतोष ही सच्चा सुख !

मजदूर दिवस पर कुछ कविताएँ

देश के प्रति भक्ति में सराबोर शायरी

प्रेरणादायक हिन्दी शायरी

‘मैं खुशी कहाँ मिलती ! ख़ुशी पर कविता ~ Hindi Poem on Happiness’ आपको कैसी लगीं अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल (Guest Post) या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *