दोस्ती पर बेहतरीन कोट्स / थॉट्स हिंदी में ! Friendship Quotes In Hindi

Friendship Quotes Hindi

Friendship Quotes In Hindi – आइये जानते हैं दोस्ती पर बेहतरीन कोट्स / थॉट्स हिंदी में – Best Friendship Thoughts – Heart Touching Friendship Messages In Hindi – Emotional Friendship Quotes In Hindi

दोस्ती एक ऐसा अहसास है, जो संसार के हर रिश्ते से अलग है। दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो हम खुद चुनते हैं। आपका सच्चा मित्र हर विपत्ति में आपके साथ खड़ा  होता है। सच्चा दोस्त वही होता हैं। जो तब हमारा साथ देता हैं जब सब साथ छोड़ देते हैं। एक दोस्त हमारे अन्दर एक दुनिया है, एक ऐसी दुनिया जो शायद उसके आने से पहले पैदा नहीं हुई थी, और सिर्फ इस दोस्ती के बाद ही इस नयी दुनिया का जन्म हुआ।

Friendship Quotes In Hindi Friendship Thoughts

आइये जानते हैं दोस्ती पर दोस्ती पर बेहतरीन कोट्स / थॉट्स हिंदी में –

1- सच्ची दोस्ती कभी व्यर्थ नहीं जाती, यदि उसे प्रतिदान नहीं मिलता तो वह लौट आती है और दिल को कोमल और पवित्र बनाती है। – वॉशिंगटन अर्विंग

2- सच्ची दोस्ती से ज्यादा बेशकीमती इस धरती पर कुछ भी नहीं है। – थॉमस एक्विनास

3- दोस्ती की व्याख्या करना दुनिया में सबसे मुश्किल काम है। यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे आप स्कूल में सीखते हैं। लेकिन अगर आपने मित्रता का अर्थ नहीं सीखा है, तो आपने वास्तव में कुछ भी नहीं सीखा है। – मुहम्मद अली

4- ज़िन्दगी थोड़ी वो है जैसा हम इसे बनाते हैं, और थोड़ी वो हैं जो हमारे चुने हुए दोस्तों द्वारा बनायीं जाती है। – टेनेसी विलियम्स

5- मेरे पीछे मत चलो; मैं नेतृत्व नहीं कर सकता। मेरे आगे मत चलना; मैं अनुसरण नहीं कर सकता। बस मेरे बगल में चलो और मेरे दोस्त बनो। -एलबर्ट केमस

6- अपने अंत समय में, हम अपने दुश्मनों के शब्दों को नहीं, बल्कि अपने दोस्तों की चुप्पी को याद रखेंगे। – मार्टिन लूथर किंग जूनियर।

7- क्या मैं अपने शत्रुओं को ख़त्म नहीं करता जब मैं उन्हें अपना मित्र बना लेता हूँ ? – अब्राहम लिंकन

8- एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है और एक अकेला दोस्त, मेरी दुनिया। -लियो बुस्काग्लिया

9- अच्छे दोस्त मिलना मुश्किल है, छोड़ना मुश्किल है और भूलना मुश्किल है। – जी. रैंडोल्फ

10- अपनी बात शेयर करने के लिए किसी का होना इंसान की मूलभूत आवश्यकताओं में से एक है। – माइल्स फ्रैंकलिन

Best Friendship Quotes In Hindi

11- अनुभव कहता है कि एक वफादार दोस्त हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है।

12- एक अच्छा दोस्त अगर 100 बार रूठे तो उसे 100 बार मनाओ। क्योंकि कीमती मोतीयों की माला जीतनी बार भी टूटे उसे पिरोना ही पड़ता हैं।

13- भगवान् जिन्हें खून के रिश्तों में बांधना भूल जाता हैं। उन्हें सच्चे दोस्त बनाकर अपनी गलती सुधारता हैं।

14- ज्यादा कुछ नहीं बस एक ऐसा दोस्त हो जो,जेब का वजन देख कर ना बदले !

15- दोस्ती की गहराई इसमें नहीं है कि दोस्त आपस में कितनी बातों पर चर्चा कर सकते हैं, बल्कि इसमें है कि कितनी चीजें हैं जिनका उन्हें जिक्र करने की ज़रुरत नहीं पड़ती।

16- कामयाबी बड़ी नहीं पाने वाला बड़ा होता हैं, जख्म बड़े नहीं भरनेवाले बड़े होते हैं। इतिहास के हर पन्ने पे लिखा हैं, दोस्ती बड़ी नहीं निभाने वाले बड़े होते हैं।

17- उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपके लिए अपना वक्त देते हैं, क्योंकि अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी पर बात दोस्ती निभाने की थी।

18- एक दोस्त कोई ऐसा होता है जो आपके बीते हुए कल को समझता है, आपके आने वाले कल में यकीन रखता है और आपको उसी तरह अपनाता है जैसे आप हैं।

19- एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते के बीच में नही आता, बल्कि वह तो आगे बढ़ने के लिये आपको प्रेरित करता है।

20- एक दोस्त जो आपके आंसुओं को समझता है वो उन ढेर सारे मित्रों से कहीं ज्यादा कीमती है जो सिर्फ आपकी मुस्कान को जानते हैं।

Heart Touching Friendship Messages In Hindi

21- आइना और परछाई के जैसे मित्र रखो क्योंकि आइना कभी झूठ नहीं बोलता और परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती !

22- एक सच्चा दोस्त आपके द्वारा किया हुआ जोक बुरा होने पर भी हस सकता है और जब आपकी समस्याये ज्यादा बुरी न हो तब आपका समर्थन भी करता है।

23- एक दोस्त के साथ अंधेरे में चलना, अकेले रोशनी में चलने से कहीं बेहतर है !

24- कुछ लोग पुजारियों के पास जाते हैं। बाकी कुछ कविताओं के। मैं अपने दोस्तों के पास जाता हूँ !

25- अच्छी किताबें और सच्चे दोस्त ! तुरंत समझ में नहीं आते !

26- अगर दोस्त सही रास्ता ना दिखाए तो दोस्ती दुश्मनी से खतरनाक होती हैं।

27- एक प्यारी दोस्ती आत्मा को तरोताज़ा कर देती है।

28- यदि आप एक दोस्त को ढुंढने जाओगे तो पाओगे की वे बहोत कम है। लेकिन यदि आप किसी का दोस्त बनने जाओगे तो पाओगे के वे तो हर जगह पर है।

29- एक साल में 50 मित्र बनाना आम बात है, 50 साल तक एक ही मित्र से मित्रता निभाना खास बात है।

30- दोस्त बनने की इच्छा रखना जल्दी का काम है, लेकिन दोस्ती धीमे-धीमे पकने वाला फल है।

Emotional Friendship Quotes In Hindi

31- दिन आते हैं, दिन जाते हैं, कुछ लम्हे आपके बिन गुजर नहीं पाते हैं। इन्ही लम्हों को समेट कर देखू तो आप जैसे दोस्त बहुत काम याद आते हैं।

32- मित्र सिर्फ साथी ही नहीं सारथी भी होना चाहिए।

33- प्रेमी और दोस्त में क्या फर्क है?

34- प्रेमी कहता है, ” तुम्हें कुछ हुआ तो मैं जिंदा नहीं रहूॅंगा !

35- और दोस्त कहता है, “जब तक मैं जिंदा हॅू, तुम्हें कुछ नही होने दूंगा !

36- पुराने दोस्त होने का एक फायदा ये है कि आप उनके साथ मूर्खतापूर्ण होना वहन कर सकते हैं।

37- इस दुनिया के लिये आप केवल एक इंसान हो लेकिन आपके दोस्त के लिये आप ही उसकी पूरी दुनिया हो।

38- संयम-हमारे चरित्र की कीमत बढ़ता है। मित्र और परिवार हमारे जीवन की कीमत बढ़ाते है !

39- दोस्त वह इंसान होता है जिसके साथ मैं ईमानदारी से रह सकता हूँ और भरोसा कर सकता हूँ।

40- अपने दोस्त के लिए जान दे देना इतना मुश्किल नहीं है, जितना मुश्किल ऐसे दोस्त को ढूँढ़ना जिस पर जान दी जा सके।

41- दोस्ती में आपका रवैया काफी मायने रखता है, क्योकि आपका रवैया ही आपमें और आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है।

42- जिंदगी हमे कई बेहतरीन दोस्त दे सकती है लेकिन सच्चे दोस्त हमे बेहतरीन जिंदगी दे सकते है।

43- अच्छे दोस्त, अच्छी किताबें और एक गहरी अंतरात्मा: यह आदर्श जीवन है।

44- सच्चे दोस्त हीरे की तरह होते हैं – उज्ज्वल, सुंदर, मूल्यवान और हमेशा शैली में।

45- कुछ लोग कहते है दोस्ती बराबर वालो से करनी चाहिये, लेकिन हम कहते है दोस्ती में कोई बराबरी नही करनी चाहिये।

यह भी पढ़ें –

जिंदगी का सही अर्थ समझाने वाले 101अनमोल विचार हिंदी में

हिंदी मोटिवेशनल कोट्स / प्रेरक अनमोल विचार

‘’दोस्ती पर बेहतरीन कोट्स / थॉट्स हिंदी में ! Friendship Quotes In Hindi” आपको कैसे लगे। ‘Friendship Quotes ने आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

2 Replies to “दोस्ती पर बेहतरीन कोट्स / थॉट्स हिंदी में ! Friendship Quotes In Hindi

  1. Thank you a bunch for sharing this with all of us you actually recognise what you are talking approximately!
    Bookmarked. Please also seek advice from my web site =).
    We may have a link alternate arrangement between us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *