जल संरक्षण हेतु पानी बचाओ पर अनमोल विचार और नारे ! Slogans On Save Water In Hindi

Slogans On Save Water

दोस्तों, हम सभी यह तो जानते हैं कि जल ही जीवन है जो की प्रकृति का एक अनमोल वरदान है पर जब इसके संरक्षण की बात आती है तो इस और लोग ध्यान ही नहीं देते। पृथ्वी की सतह पर पानी का 2/3 भाग है लेकिन पीने योग्य केवल 0.002% है इसलिए  जल बचाओ। लोग पानी को मुफ्त मानकर इसका दुरूपयोग करने लगते हैं। पानी की फ़िज़ूल खर्ची आने वाले समय में एक भयंकर संकट के रूप में सामने आएगी। जल संरक्षण हेतु हम सभी को जागरूक होने की जरूरत हैं नहीं तो बहुत देर हो जाएगी। इसी जागरूकता को फैलाने के उद्देश्य से हम यहाँ पानी बचाओ पर अनमोल विचार और नारे (Slogans On Save Water In Hindi) दे रहें हैं आप पढ़ें और इसको दूसरों को भी शेयर जरूर करें।

जल बचाओ जीवन बचाओ ‘जल संरक्षण हेतु पानी बचाओ पर अनमोल विचार और नारे ‘  Slogans On Save Water and its Importance

  • “प्रकृति का अनमोल वरदान है पानी, याद रखो यह बात !
    मत करो इसे बर्वाद, आने वाली पीढ़ी तुम्हें वरना कभी नहीं करेगी माफ़ !!”
  • बिन जल नहीं है जीवन, इस बात का ज्ञान रखो !
    कैसे जिएगी आने वाली पीढ़ी, इस बात का ध्यान रखो !!
  • “यदि नहीं होगा जल तो सूख जायेंगे खेत,
    धरती हो जाएगी बंज़र, रह जाएगी रेत !”
  • “तुम बचाओ पानी, तभी ये तुम्हें बचाएगा !”
  • “जल बचाओ ! दुनिया बचाओ ! यह तुम्हारे हाथों में है।”
  • “आने वाली पीढ़ी को आप जो सबसे अच्छा उपहार दे सकते हैं वह है पानी।”
  • “पानी का उपयोग करने और पानी बर्बाद करने के बीच एक पतली रेखा है।”
  • “जल संरक्षण हमारी जिम्मेदारी ही नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है,
    आओ सब मिलकर कसम खाएं, बूँद बूँद पानी बचाएं।”
  • “यदि आप पानी का संरक्षण करते हैं, तो इसका मतलब है कि आप जीवन का संरक्षण करते हैं।”
  • “दुरूपयोग से, कम होता जा रहा है नीर,
    सावधान हो जाओ, समस्या है गंभीर।”
  • “पानी की एक बूँद को तरस जाओगे, यदि इस तरह पानी बहाओगे !”
  • “जब पानी तुम बचाओगे, तभी समझदार कहलाओगे !”
  • “पानी का तभी करें प्रयोग जब हो इसकी जरूरत !”
  • “पानी है तो जीवन में रवानी है, वरना खत्म तेरी मेरी कहानी है।”
  • “यदि पानी की एक बूँद की कीमत जाननी है तो प्यासे व्यक्ति से पूछो।”
  • “दूषित नहीं करना है जल वरना, बर्बाद हो जायेगा आने वाला कल।”
  • “हम प्यार के बिना रह सकते हैं, हम पैसे के बिना रह सकते हैं। पर हम पानी के बिना नहीं रह सकते।”
  • “जल है तो कल है, जल के बिना जीना मुश्किल है।”
  • “पानी है अनमोल, तुम इसकी कीमत जानो !
    बिन पानी कुछ भी नहीं, बात हमारी मानो !!”
  • “जल से होता है, सृष्टि का उद्धार,
    जल पीकर जीते हैं सब प्राणी,
    जल ही है जीने का आधार!”
  • “पानी से ही है हरियाली,
    बिन पानी जीवन बदहाली !”
  • “इस धरा पर जल है एक अनमोल रतन,
    सब मिल कर इसे बचाने का करो जतन।”

यह भी पढ़ें –

पर्यावरण पर हिंदी कोट्स एंड स्लोगन

पॉलीथिन के दुष्परिणाम एवं पॉलीथिन रोकने के उपाय

महान विचार-101 अनमोल वचन हिंदी में

लाइफ को आसान बनाते बेस्ट कोट्स

स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर अनमोल विचार 

वर्ल्ड नो टोबैको डे

‘जल संरक्षण हेतु पानी बचाओ पर अनमोल विचार और नारे ! Slogans On Save Water In Hindi’ ने आपको कितना इंस्पायर्ड किया , मोटिवेट किया कृपया कमेंट कर अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। शेयर करें, जुड़े रहने की लिए Subscribe करें . धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है तो कृपया अपनी एक फोटो के साथ E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपके नाम और आपकी फोटो के साथ प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *