ओयो रूम फाउंडर रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी | Oyo Rooms Founder Ritesh Agarwal Success Story In Hindi

Ritesh Agarwal Success Story

पढ़े और जाने Oyo Rooms Founder Ritesh Agarwal Motivatonal Success Story : नमस्कार मित्रो आज के इस लेख में हम आपके लिए लाये है Oyo Rooms Founder Ritesh Agarwal Success Story जिन्होंने हम सभी लोगो को ये साबित करके दिखाया है कि ज़िन्दगी में सफलता और लक्ष्य प्राप्त करने की कोई उम्र नही होती | बस अगर कुछ चाहिये तो दूरदर्शी सोच और और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सही मार्ग का पता |

Contents

रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी Ritesh Agarwal Success Story In Hindi

तो चलिए जाने Oyo Rooms Founder Ritesh Agarwal Motivatonal Success Story थोड़ी विस्तार से :-

जाने Ritesh Agarwal के प्रारंभिक जीवन के बारे में

Ritesh Agarwal का जन्म 16 November 1993 उड़ीसा के कटक जिले में एक मध्य-वर्गीय मारवाड़ी परिवार में हुआ था | उनके परिवार में माता – पिता और 3 भाई-बहन हैं | उनके पिताजी Infrastructure Corporation के साथ मिल कर काम करते थे और माँ एक गृहणी थी| उन्होंने कक्षा 12 तक की पढाई अपने जिले में स्थित Sacred Heart School से की | आगे घरवालो ने उन्हें इंजीनियरिंग की तैयारी करने के लिए राजस्थान के कोटा भेज दिया |

Ritesh Agarwal का सपना अपना खुद का कुछ बड़ा करने का था इसलिए वो हर शनिवार और रविवार को दिल्ली जाया करते थे और कई लोगो से मिलते थे | इस तरह उन्हें Travelling बहुत एक्सपीरियंस हो गया था | अपना कुछ करने के लिए उन्होंने पढाई छोड़ दी | उन्होंने कोटा में ही  एक किताब भी लिखी जिसका नाम था Indian Engineering Colleges: A complete Encyclopedia of Top 100 Engineering Collages जो दूसरे लोगो को बहुत पसंद भी आई और ये किताब flipkart पर भी बहुत बिकी |16 वर्ष की आयु में उनको Mumbai में Tata Institute of Fundamental Research (TIRF) में आयोजित Asian Science Camp में 240 बच्चों के बीच में से चुना गया |

जाने Ritesh Agarwal द्वारा बिज़नेस शुरू करने के आईडिया के बारे में

Ritesh Agarwal बचपन से ही स्टीव जॉब्स, बिल गेट्स और मार्क जकरबर्क को अपना आदर्श मानते थे और उनकी तरह ही जिंदगी में कुछ बड़ा और अलग सा कुछ करना चाहते थे | अब उनको Travelling बहुत एक्सपीरियंस तो था ही इसलिए उन्होंने बिज़नेस शुरू करने के लिए एक आईडिया सोचा कि क्यों ना Online Room Booking के लिए एक ऐसी कंपनी की शुरुवात की जाये जो आम लोगो को देश के किसी भी शहर में बहुत ही उचित दामो में होटल और रूम के किरायो की सही जानकारी पहुंचा सके |

जाने Ritesh Agarwal द्वारा Oravel Stays से की गई शुरुआत के बारे में

अपने आईडिया को पूरा करने के लिए Ritesh Agarwal ने वर्ष 2012 में अपने पहले स्टार्टअप Oravel Stays की शुरूआत की जिसका उद्देश्य किसी भी दूसरे शहर में यात्रा करने वाले लोगो को छोटी या मध्य अवधि के लिए कम दामों पर होटल और रूम उपलब्ध करवाना था। उनको इसमें किस्मत का भी साथ मिला और कुछ ही माह बाद उन्हें नए स्टार्टपस में निवेश करने वाली कंपनी Venture Nursery से 30 लाख का फंड भी मिल गया ।

इसके कुछ समय बाद उन्होंने अपने इस बिजनेस प्लान को Theil Fellowship, जो कि पेपल कंपनी के सह-संस्थापक – पीटर थेल के “थेल फाउनडेशन” द्वारा आयोजित एक वैश्विक प्रतियोगिता के समक्ष रखा जहाँ उन्हें पूरी प्रतियोगिता में 10 वा स्थान प्राप्त हुआ और फेलोशिप के रूप में लगभग 66 लाख की धनराशि प्राप्त भी प्राप्त हुई। बहुत ही कम समय में मिली इन सफलताओ से बहुत Ritesh Agarwal खुश तो बहुत थे लेकिन फिर भी Oraval Stays घाटे में चली गई और उनको अपनी इस कंपनी को अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा |

जाने Ritesh Agarwal द्वारा Oravel Stays से Oyo Room तक के किये गये सफ़र के बारे में

Ritesh Agarwal ने कंपनी बंद हो जाने के बाद भी हार नही मानी और उसके बंद हो जाने के कारणों को समझने का मन बनाया | उन्हें यह अनुभव हुआ कि भारत में किसी भी होटल में सस्ते में कमरे मिलना या न मिलना महत्वपूर्ण नही है | अगर कुछ है तो वो है किसी भी होटल कम पैसे में बेहतरीन मूलभूल सुविधाओं को प्रदान न कर पाना क्योंकि किसी भी व्यक्ति के लिए दिनभर यात्रा करने के बाद उसकी सुख सुविधाए ज्यादा महत्वपूर्ण होती है |

अब बस उन्होंने अपनी पुरानीं गलतियों से सीखकर वर्ष 2013 में Oravel Stays को नये रूप, मकसद और बदलाव के साथ Oyo Rooms के नाम से शुरू कर दिया जिसमे उन्होंने होटल के कमरों और उससे सम्बन्धित मूलभूत सुविधाओं की गुणवता के लिए कुछ मानक भी बनाये | अब यदि कोई भी Oyo Rooms के साथ जुड़ना चाहता है तो उसे कंपनी द्वारा बनाये उन मानको को पूरा करना पड़ता है अन्यथा वो होटल Oyo Rooms से जुडकर अपनी सेवा प्रदान नही कर सकता है |

जल्दी ही उनकी मेहनत रंग लाने लगी और वर्ष 2014 में Oyo Rooms को 2 बड़ी कंपनियों LSVP (light speed venture partners) और DSG consumer partners द्वारा 4 करोड़ का निवेश प्राप्त हुआ और फिर 2016 में जापान की कंपनी SOFT BANK ने भी Oyo Rooms में 7 अरब रुपये निवेश का भारी –भरकम निवेश किया | आज के समय में Ritesh Agarwal की Oyo Rooms भारत के शीर्ष स्टार्टअप कंपनियों में से एक बन चुकी हैं। आज Oyo Rooms का मोबाइल एप्लीकेशन भी है | यहीं नही आज Ritesh Agarwal का नाम देश के कई बड़े युवा उधमियो में गिना जाता है और उन्हें कई पुरस्कार भी प्राप्त हुए है |

तो देखा आपने Oyo Rooms Founder Ritesh Agarwal Motivatonal Success Story से हम सबको एक सीख तो जरुर मिलती है कि जीवन में कुछ बड़ा करने के लिए कोई उम्र नही होती | अगर कुछ बड़ा चाहिये तो बुलंद हौसले और हिम्मत | हमे आशा है की आपको हमारा ये लेख पसंद आयेगा |

यह भी अवश्य पढ़े ;

Zomato Founder and सीईओ दीपिंदर गोयल सफलता की कहानी

जाने CEO FusionCharts Pallav Nadhani Real Life Inspirational Story के बारे में

डोसा प्लाजा के संस्थापक प्रेम गणपति की सफलता की कहानी

15 रुपये मज़दूरी से 1,600 करोड़ रुपये का सफर

पंचर लगाने से लेकर IAS Officer बनने की कहानी

पहले भीख मांगता था आज है करोड़पति

Others Success Stories…

मित्रों ! उम्मीद करता हूँ आपको “ओयो रूम फाउंडर रितेश अग्रवाल की सफलता की कहानी | Ritesh Agarwal Success Story In Hindi” अवश्य पसंद आई होगी कृपया कमेंट के माध्यम से अवश्य बतायें, आपके किसी भी प्रश्न एवं सुझावों का स्वागत है। कृपया Share करें  और  जुड़े रहने की लिए Subscribe करें. धन्यवाद

यदि आप इस ब्लॉग पर हिंदी में अपना कोई आर्टिकल या जो भी जानकारी देना चाहते है (Guest Post) तो कृपया अपनी पोस्ट E-mail करें. Id है – ‘[email protected]’ पसंद आने पर आपकी पोस्ट ZindagiWow.Com प्रकाशित की जाएगी। धन्यवाद

Hello friends, I am Mukesh, the founder & author of ZindagiWow.Com to know more about me please visit About Me Page.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *